For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

खुद को खुश रखने के 10 आसान तरीके: International Day of Happiness

03:30 PM Mar 19, 2024 IST | Ankita A
खुद को खुश रखने के 10 आसान तरीके  international day of happiness
10 ways to keep yourself happy
Advertisement

International Day of Happiness: आज की तनाव भरी जिंदगी में खुशियाँ हमारे जीवन से दूर होती जा रही हैंI अधिकांश लोग तनाव के कारण कई तरह की मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जिसकी वजह से वे कम उम्र में ही कई गंभीर बीमारियों के भी शिकार हो रहे हैंI लेकिन अगर वे अपने जीवन में एक छोटा सा बदलाव लाएं और अपनी खुशियों की तरफ ध्यान देना शुरू कर दें, तो वे कई परेशानियों से बच सकते हैंI खुशियों के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ही हर साल 20 मार्च को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल डे ऑफ़ हैप्पीनेस के रूप में मनाया जाता हैI इस दिन का मकसद यही है कि लोग इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपने जीवन में खुशियों के नए अवसर को तलाशें और खुद को खुश रखने की कोशिश करेंI आइए जानते हैं खुद को खुश रखने के 10 आसान तरीके-

Also read: जब बच्चे के दोस्त घर आएं तो कभी ना करें ये 5 गलतियां: Child-Friendly Parenting

International Day of Happiness
Avoid comparing yourself to others

हर इंसान का जीवन अलग होता हैI सबकी क्षमताएं और हालात अलग-अलग होते हैंI इसलिए आप अपने जीवन को किसी और के जीवन से तुलना करने से बचेंI ऐसा करके आप बेवहज ही दुखी होते हैंI

Advertisement

hobby
give time to your hobby

हर इंसान को किसी ना किसी चीज का शौक जरूर होता है, जिसे करने से उसे खुशी मिलती हैI आप भी अपने बिजी लाइफ में से कुछ समय निकालें और अपनी पसंदीदा चीजें करेंI

नकारात्मक विचार ही व्यक्ति को दुखी करते हैंI आप खुद को हमेशा पॉजिटिव रखें और उन लोगों के साथ ही समय बिताएं जो खुश रहते हैंI

Advertisement

learn to exercise
learn to exercise

‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है’ ऐसे में आप खुद को खुश रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम जरूर करेंI इससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता हैI

अगर आप खुद को खुश रखना चाहते हैं तो अपनी छोटी-छोटी उपलब्धियों का  जश्न जरूर मनाएंI इससे आपको मोटिवेशन मिलता हैI

Advertisement

good sleep
have a good sleep

नींद की कमी के कारण भी मानसिक परेशानी, अवसाद व सुस्ती का एहसास होता है, इसलिए अच्छी नींद लेने की आदत डालेंI

अगर आपके जीवन में कुछ गलत हो रहा है तो निराश बिलकुल भी ना हों, बल्कि परिस्थितियों को स्वीकार करें और इसके बाहर निकलने का रास्ता ढूंढेंI

make friends
learn to make friends

दोस्तों के साथ से ख़ुशी मिलती है और ख़ुशी मिलने के कारण हमारा मूड भी अच्छा रहता है, इसलिए दोस्ती करना सीखें और ज्यादा समय दोस्तों के साथ बिताएंI

learn to forgive
learn to forgive

मन में गुस्से की भावना रख कर आप केवल खुद को ही दुखी करती हैंI ऐसा करने के बजाए आप अपने मन से इस भावना को निकालें और दूसरों को माफ़ करना सीखेंI

अक्सर लोग खुद से ज्यादा दूसरों की बातों पर यकीन करते हैं, इसी वजह से सबसे ज्यादा दुखी रहते हैंI आप खुद के ऊपर विश्वास करना सीखें, फिर देखिए आप कैसे जीवन में आगे बढ़ते हैं और खुद को खुश रखते हैंI

Advertisement
Tags :
Advertisement