For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बेहतर पाचन के लिए खाना खाने के बाद ट्राई करें ये 3 योग

05:21 PM Nov 12, 2021 IST | Monika Agarwal
बेहतर पाचन के लिए खाना खाने के बाद ट्राई करें ये 3 योग
खाना खाने के बाद ट्राई करें यह 3 योग, मिलेगी बेहतर पाचन होने में मदद
Advertisement

रिसर्च में पाया गया है कि रात को खाना खाने के बाद योग करने से आपको अच्छी नींद आती है। यही नहीं, ये शोध बताते हैं कि न केवल आपके नींद की क्वालिटी अच्छी होती है बल्कि आपका तनाव, एंजायटी और डिप्रेशन भी कम होता है खासकर कि महिलाओं में।

आज के समय में योग का महत्त्व लगभग हर महिला जानती है। वैसे भी योग से मिलने वाले फायदे जगजाहिर हैं। योग में सांसो पर नियंत्रण कर, ध्यान लगाकर, स्ट्रेच और आसन द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है।

अगर हम रात को खाना खाने के बाद योगासन कर लेते हैं तो इससे हमारे खाने को अच्छी तरह पच पाने में काफी ज्यादा मदद मिलती है।

Advertisement

आज हम आपके लिए ऐसे तीन योगासन लाए हैं जिन्हें आप रात का खाना खाने के बाद जरूर ट्राई करें। फायदे आपको तुरंत देखने को मिलेंगे। करें यह 3 योग बेहतर पाचन के लिए ।

गो मुखासन करें रात को खाने के बाद

gomukhasana yoga
गो मुखासन

यह एक ऐसा आसन है जिसमें आपकी रीढ़ की हड्डी को खिंचाव मिल पाने में मदद मिलती है। यदि आप यह योग रात को खाना खाने के बाद करते हैं तो इससे आपको पाचन में मदद मिलेगी।

Advertisement

कैसे करें

  1. अगर आप इसे करना चाहती हैं तो अपनी बायीं टांग को मोड़ लें।
  2. अपने टखने को बाएं कूल्हे के पास रखें । 
  3. अब अपने दाएं पैर को अपने बाएं पैर को ऊपर कुछ इस तरह से रखें कि आपके दोनों घुटने एक दूसरे को छू सकें। 
  4. ऐसा होने के बाद दोनो हाथों को कुछ इस प्रकार पीछे करें कि ऐसा लगे आपके दाएं हाथ ने बाएं हाथ को पकड़ रखा हो। 
  5. अपनी रीढ़ की हड्डी को एकदम सीधी रखें और एक मिनट तक लंबी-लंबी और गहरी सांसे लें। 
  6. इस अवस्था को बदलने के बाद भी यही प्रक्रिया दोहराएं।

खाना खाने के बाद करें वज्रासन

vajrasana yoga benefits
वज्रासन खाना खाने के बाद

रात का खाना खाने के बाद सबसे बेस्ट योगासन वज्रासन होता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस आसन को करने से आपकी सारी ऊपरी बॉडी स्ट्रेच हो जाती है। खाना खाने के बाद हर वह एक्सरसाइज आपके शरीर के लिए बेहतरीन होती है जिसमें आपका शरीर खिंचाव महसूस करे, आप आसानी से सांस ले सकें और आपका शरीर रिलैक्स कर सके। यह आसन आपको इन सारे कामों में मदद करता है। वैसे तो योग खाली पेट करने की सलाह दी जाती है लेकिन यह एक ऐसा योगासन है जो खाना खाने के बाद आपको पाचन में अधिक लाभ प्रदान करता है।

कैसे करें

  1. इसे करने के लिए आपको दोनों टांगों को मोड़ कर बैठ जाना है। 
  2. अपनी टांगों को अपने हिप्स पर रखें। 
  3. अब अपनी हथेली को अपने घुटनों पर रखें। 
  4. अपनी रीढ़ को सीधी रखें और केवल अपनी सांसों पर ही ध्यान दें। 
  5. अब इसी अवस्था में आप को लगभग 10 मिनट तक रहना है।

अर्ध चंद्रासन कर सकती हैं खाने के बाद

ardha chandrasana yoga
अर्ध चंद्रासन कर सकती हैं

खाना खाने के बाद स्ट्रेचिंग के लिए सबसे बेस्ट आसनों में से है यह आसन। यह आप की पाचन में मदद करता है।

Advertisement

कैसे करें

  1. इसे करने के लिए आप को मैट पर सीधे खड़े हो जाना है।
  2. अपने बाएं हाथ को ऊपर की ओर उठाएं और बाएं ओर साइड में झुक जाएं।
  3. अब अपने बाएं हाथ से जमीन को छूने की कोशिश करें।
  4. ऐसा करने के बाद आप को पहले जैसी हालत में आ जाना है।
  5. दूसरी साइड से भी इसी प्रक्रिया को दोहराएं।
  6. दूसरी साइड भी 10 मिनट के लिए ऐसा जरूर करें।

यह तीन आसन आपको खाना खाने के बाद आधे घंटे तक तो जरूर करने चाहिए। ऐसा करने से आपको अपने शरीर में आराम महसूस होगा । पेट अधिक भरा भरा भी नहीं लगेगा। खुदको स्वस्थ और फिट रखने के लिए इन सभी योगासनों को एक बार ट्राई करके जरूर देखें।

Advertisement
Tags :
Advertisement