For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मीठा पका तरबूज लेने के 5 आसान टिप्स

04:00 PM May 11, 2023 IST | Vandana Pandey
मीठा पका तरबूज लेने के 5 आसान टिप्स
Advertisement

गर्मियां आ चुकी हैं और सड़कों पर हर जगह पर तरबूज बिक रहा है l इस चिलचिलाते मौसम में बच्चे हो या बड़े हर घर में फ्रूट्स की लिस्ट की पहली चॉइस तरबूज है l इसमें पानी की मात्रा अधिक होने से यह आपको हाइड्रेटेड रखता है, साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है l मीठा और रसीला होने के साथ-साथ यह इन्फलामेशन को भी दूर करता है साथ ही पेट को ठंडा भी रखता है l कैसे पता करें कि जो तरबूज आप ले रहे हैं वह पूरी तरह पका हुआ,मीठा है या नहीं l इन पांच टिप्स को यूज़ करके आप भी एक अच्छा तरबूज चुन सकते हैं I

तरबूज के रंग से करें उसके पके होने की पहचान

water melon
Tips to pick a juicy and sweet Water melon

गहरे हरे रंग और हल्के हरे पैटर्न वाले तरबूज उसके पके हुए होने की पहचान है साथ ही तरबूज के किनारों को भी देखिए अगर स्पॉट बहुत पीला है तो इसका अर्थ है कि तरबूज पका हुआ है और यदि वह स्पॉट सफेद है तो तरबूज को पकने से पहले ही तोड़ लिया गया है l पूरा बॉटल ग्रीन या डाक ग्रीन कलर का तरबूज भी पूरी तरह पका हुआ होता है l

तरबूज के छिलके से करें उसकी पहचान

water melon
Tips to choose the right Watermelon

एक अधपके तरबूज का छिलका बहुत सख्त होता है लेकिन अगर तरबूज पक गया है तो इसका छिलका काफी आसानी से दबाव में आगे झुक जाता है l साथ ही यह भी देखें कि इसका आकार समान होना चाहिएl ऐसे तरबूज में पर्याप्त पानी ना होने और सूखे होने के चांसेस होते हैं l

Advertisement

तरबूज को सूंघ कर भी कर सकते हैं उसकी पहचान

water melon
Enjoying sunny day wile eating watermelon

तरबूज की मीठी सुगंध काफी महत्त्वपूर्ण होती है I अगर आप छिलके के माध्यम से कुछ सूंघ नहीं पा रहे हैं तो तरबूज कम पका हुआ है, दूसरी ओर यदि सुगंध बहुत तेज है तो यह का अधिक पका हुआ है l

तरबूज के वजन से भी कर सकते हैं उसकी पहचान

ripe water melon
Watermelon red and juicy

तरबूज के वजन से हम आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह पका हुआ है या अधपका है l सेम साइज के दो तरबूज को अगर हम अपने हाथ से तोलते हैं तो पाएंगे कि हल्के वाले की तुलना में भारी तरबूज के रसदार और पके हुए होने के ज्यादा चांसेस हैं I

Advertisement

तरबूज थपथपाते आवाज पहचाने

water melon
Watermelon keeps the body hydrated

यह भी पढ़ेंः घर पर इन मूर्तियों को रखने से जाग उठता है सौभाग्य, पैसों से भरी रहती है तिजोरी: Idol Vastu
टैप करते या थपथपाते वक्त उसकी आवाज सुने यदि यह भारी और गहरी है तो इसका अर्थ है कि तरबूज कच्चा है मगर अगर आवाज साफ और भरी हुई है तो इसका मतलब है यह पक चुका है l
अगर आप मार्केट से अधपका तरबूज ले आए हैं तो इसे रूम टेंपरेचर पर काउंटर पर ही कुछ दिन बिना काटे हुए स्टोर करें l पर यदि आप पका हुआ तरबूज लाए हैं जो खाने के लिए रेडी है तो आप इसे एक सप्ताह तक रेफ्रीजिरेटर में रख सकते हैं l

एक बार कट जाने के बाद तरबूज को फ्रिज में ढककर ही रखना चाहिए और तीन-चार दिनों के अंदर कंस्यूम कर लेना चाहिए l
अगर आप तरबूज को काट कर खाते खाते बोर हो गए हैं तो आप मिंट फ्लेवर के साथ इसके जूस और स्मूदीज भी बना सकते हैं l यह काफी ताज होता है l

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement