For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

हेयर ग्रोथ के लिए आंवला पाउडर और नारियल तेल के 5 मैजिकल फायदे: Magical Hair Oil

02:00 PM Apr 06, 2024 IST | Divya Agarwal
हेयर ग्रोथ के लिए आंवला पाउडर और नारियल तेल के 5 मैजिकल फायदे  magical hair oil
Magical Hair Oil
Advertisement

Magical Hair Oil: आंवला पाउडर और नारियल तेल हमारे बालों को नैचुरल तरीके से नरिश करता है I ड्राई हेयर, बालों का झड़ना, कमजोर होना, दो मुंहे बाल, डैंड्रफ, फ्रिजी हेयर आदि जैसी समस्याएं जो आजकल बहुत कॉमन हो गई हैं उसमें यह बहुत फायदेमंद है I न्यूट्रिएंट डैफिशिएंसी और पॉल्यूशन, लाइफस्टाइल हैबिट्स के कारण आज हर कोई इन प्रॉब्लम्स से जूझ रहा है I आंवला और नारियल तेल का कॉन्बिनेशन हमारे बालों में एक मैजिक की तरह काम करता है I जहां आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है वही नारियल तेल में हैल्दी फैट्स, एंटीफंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं I आज हम इसके कुछ फायदो के बारे में बात करेंगे I

Also read: ट्रेंड के हिसाब से चुनें हेयर स्टाइल, राशि खन्ना की तरह आप भी नजर आएंगी ब्यूटीफुल: Trendy Hair Style

हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करता है

Magical Hair Oil
Strengthen Hair Follicles

नारियल तेल जब आंवला पाउडर के कॉन्बिनेशन में इस्तेमाल किया जाता है तो यह हमारे सिर में ब्लड के फ्लो को इम्प्रूव करके हमारे बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है जिससे हमारे बाल कम गिरते हैं I

Advertisement

एंटी डैंड्रफ के रूप में काम करता है

Anti Dandruff
Works As An Anti Dandruff

नारियल तेल की एंटीफंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल प्रॉपर्टीज हमारे बालों में एंटी डैंड्रफ के रूप में काम करती हैं I यह आपके स्कैल्प को अधिक नेचुरल ऑयल प्रोड्यूस करने में भी मदद करता है I

हेयर ग्रोथ में मदद करता है

Helps In Removing Dead Cells And Replace it With New Ones
Promotes Hair Growth

आंवला विटामिन्स, मिनरल्स और कुछ स्पेशल प्लांट न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है जो आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में आपकी मदद करता है I यह आपके बालों से डैड सैल्स को रिमूव करके न्यू सेल्स से रिप्लेस करता है I

Advertisement

बालों को हाइड्रेटेड रखता है

Makes Your frizzy and dry hair Shiny
Hydrates Hair

आंवला एक नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है I यह आपके बालों को हाइड्रेटेड रखकर आपकी हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है I इससे आपके बाल चमकदार बनते हैं I जिन लोगों को ऑयली स्कैल्प की प्रॉब्लम होती है उनके लिए भी यह फायदेमंद है I

बालों को नरिश करता है

Deeply Nourish Scalp and Hair Roots
Nourishes Hair

आंवला पाउडर और नारियल तेल का कांबिनेशन आपके स्कैल्प और हेयर रूट्स को डीप्ली नरिश करता है I नारियल तेल की हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टीज से ड्राईनैस और फ्रिज़ी हेयर की प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने में मिलती है I

Advertisement

आंवला और नारियल तेल को बालों में कैसे करें इस्तेमाल

heat , Strain And Apply
Mix Amla and Coconut Oil

2 से 3 चम्मच आंवला पाउडर, या फिर फ्रेश आंवले को क्रश करके नारियल तेल के साथ गरम कर ले I थोड़ी देर बाद तेल को छान लें और गुनगुना होने पर रात को सोने से पहले अच्छी तरह से बालों में लगा ले I सुबह उठकर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो ले I अगर रात में पॉसिबल ना हो तो आप दिन में भी इसे नहाने से तीन-चार घंटे पहले लगा सकते हैं I

Advertisement
Tags :
Advertisement