For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

5 बातें जो आपको बना सकती हैं हैप्पी कपल: Tips for Happy Couple

03:30 PM Mar 15, 2024 IST | Ankita A
5 बातें जो आपको बना सकती हैं हैप्पी कपल  tips for happy couple
Tips For Happy Couple
Advertisement

Tips For Happy Couple: हर शादीशुदा कपल चाहता है कि उनका रिश्ता खुशहाल बना रहेI लोग उनके बीच की अंडरस्टैंडिंग देखकर तारीफ़ करते ना थकें, लेकिन कई बार वे जिंदगी की भागदौड़ में इतने ज्यादा उलझ कर रह जाते हैं कि अपने रिश्ते को ही टाइम देना भूल जाते हैंI ऐसे में जिम्मेदारियों और तनाव के बीच आपस के प्यार को जिंदा रखना उनके लिए काफी चुनौतीभरा काम हो जाता हैI वे पार्टनर की कई बातों को अनजाने में ही इग्नोर करने लगते हैं, जिसकी वजह से उनके बीच की दूरियां तो बढ़ती ही है और वे एकदूसरे के साथ खुश भी नहीं रहते हैंI इसलिए आज के समय में बहुत जरूरी है कि कपल आपस में एकदूसरे को खुश रखने की कोशिश करें और अपने रिश्ते को हैप्पी बनाएंI

Also read: बोरिंग पार्टनर से हैं परेशान, ऐसे लगाएं रोमांस का तड़का: Romance in Relationship

Tips For Happy Couple
surprise each other

सरप्राइज हर किसी को अच्छा लगता हैI सरप्राइज देकर हम सामने वाले को बताते हैं कि वह हमारे लिए खास है और हमें उसकी छोटी-छोटी पसंद के बारे में भी पता हैI इसलिए रिलेशनशिप को हैप्पी बनाने के लिए कपल्स को समय-समय पर एकदूसरे को सरप्राइज देते रहना चाहिए, इससे पार्टनर को अच्छा भी लगता है और आपके रिश्ते में भी प्यार बना रहता हैI

Advertisement

respect your partner
respect your partner

पत्नी जिस तरह से अपने पति का सम्मान करती है, उनकी छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रखती है, उसी तरह से पति की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी पत्नी का सम्मान करे, उनकी जरूरतों का ध्यान रखेI हर परिस्थिति में उसका साथ निभाए, उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेI

freedom and space
give freedom and space in relationships

पति-पत्नी के रिश्ते में सबसे जरूरी है कि वे एकदूसरे को आजादी दें और इतना विश्वास एकदूसरे पर बना कर रखें कि उनका पार्टनर उनके साथ कभी कुछ गलत नहीं करेगाI अगर इस रिश्ते में आप एकदूसरे को आजादी और स्पेस नहीं देंगे तो घुटन महसूस होगी और एकदूसरे का साथ अच्छा लगने के बजाए एकदूसरे से उबन होने लगेगीI इसलिए अगर आप हैप्पी कपल बनना चाहते हैं तो दोनों एकदूसरे को आजादी व स्पेस देना सीखेंI

Advertisement

ego in relationship
Do not give place to ego in relationship

शादीशुदा रिश्ते में ईगो के कारण दूरियां बढ़ने लगती हैं और कपल एकदूसरे के पास आने के बजाए दूर जाने लगते हैंI इसलिए हैप्पी कपल बनने के  लिए आप अपने रिश्ते में सबसे पहले इस ईगो को दूर करें और कोशिश करें कि आपके बीच कभी भी किसी भी कारण से कोई मनमुटाव क्यों ना हो जाए, लेकिन आप दोनों आपस में बातचीत करके उसे सुलझा लेंगेI कभी भी ईगो में आकर अपने पार्टनर से बात करना व साथ समय बिताना ना छोड़ेंI अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाएगाI

good qualities
Focus on the good qualities of your partner

हर इंसान में कमी होती है, कोई भी परफेक्ट नहीं होता हैI इसलिए आप पार्टनर की कमियों पर ध्यान देने के बजाए उनकी अच्छी बातों को याद रखें ताकि आपको उनके साथ अच्छा महसूस हो और आपका रिश्ता भी मजबूत बन सकेI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement