For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

Ubtan: इन 5 उबटन की मदद से घर बैठे पाएं चेहरे का निखार

चेहरे में चमक चाहती हैं, तो घर बैठे उबटन को तैयार कर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। ये 5 उबटन आप अपने किचन में रखी चीजों की मदद से तैयार कर सकती हैं।
12:05 AM May 07, 2022 IST | Monika Agarwal
ubtan  इन 5 उबटन की मदद से घर बैठे पाएं चेहरे का निखार
Advertisement

Ubtan: मौसम में बदलाव, धूप, धूल और प्रदूषण। ये सभी चीजें चेहरे की चमक और खूबसूरती को चुराने के लिए काफी हैं। अगर स्किन की देखभाल सही तरीके से ना की जाए तो समय से पहले ही स्किन बूढ़ी और भद्दी नजर आने लगती है। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। महंगी सी महंगी फेस क्रीम और तो और महंगे पार्लर में पैसे खर्च करने से पहरेज नहीं करते।  लेकिन कुछ समय के बाद स्किन का वही हाल बेहाल।

इसका परमानेंट छुटकारा आपको घर बैठे ही मिलने वाला है। आपको शायद ही हमारी बातों पर यकीन न हो, लेकिन ये सच है। आप आसान और अपनी रसोई में रखी चीजों की मदद से घर पर ही एक अच्छा सा ubtan तैयार कर सकती हैं और अपने चेहरे को हेल्दी, खूबसूरत और चमकदार बना सकती हैं। आपको बता दें उबटन से स्किन हाइड्रेट रहती है। ubtan डेड सेल्स को भी हटाने में मदद करता है।

असरदार है बादाम का उबटन

ubtan tips
Almond Body Scrub

बादाम के फायदों के बारे में कौन नहीं जानता। बालों से लेकर स्किन और आंखों के लिए बादाम काफी मददगार है।

Advertisement

कैसे करें तैयार

  • बादाम का उबटन बनाने के लिए एक चम्मच शहदमें दो चम्मच बादाम का पाउडर लें। 
  • उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। 
  • आपका उबटन तैयार है। 
  • इस उबटन को अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज  करें। कुछ समय बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। 
  • इससे चेहरे का रूखापन तो दूर होगा ही, साथ ही दाग धब्बे भी खत्म होते हैं।
  • चेहरे की रंगत भी गोरी होगी।

रंगत निखारे गुलाब का उबटन

Gulab
Toned roses

गुलाब स्किन के लिए वरदान से कम नहीं है। चेहरे की रंगत निखारने में यह बहुत उपयोगी है।

Advertisement

कैसे करें तैयार

  • इसका उबटन बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें। 
  • इसमें दूध मिलाकर इसका उबटन तैयार करें। 
  • आप इससे चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी अच्छे से मालिश करें। 
  • लगभग एक घंटे के बाद अच्छी तरह से नहा लें। 
  • आपकी स्किन भी गुलाब की तरह निखर जाएगी।

मसूर की दाल से बनाएं उबटन

pulses paste
Lentils for brightening skin

मसूर की दाल तो हर किसी के किचन में बड़े ही आराम से मिल जाएगी। गुणों और पोषक तत्वों से भरपूर मसूर की दाल का उबटन को तैयार करना काफी आसान है।

Advertisement

कैसे करें तैयार

  • इसे बनाने के लिए पहले दाल को घी में अच्छे से भून लें, और उसे दूध में भिगो दें। 
  • जब दाल अच्छे से फूल जाए तो उसे पीसकर उसका उबटन बना लें। 
  • फिर चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज करें। 
  • स्किन गोरी चिट्टी नजर आएगी।

ओट्स और दही का ख़ास उबटन

oats and curd paste
Body Scrub made of oats and dahi

हेल्थ के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है।

कैसे करें तैयार

  • चेहरे को घर बैठे दमकाने और चमकाने के लिए ओट्स और दही का उबटन काफी असरदार है। 
  • इसके उबटन को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर सुखा लें। 
  • फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे छुड़ा दें। इससे चेहरे निखर उठेगा।

मलाई और केसर का उबटन निखारे रंगत

cream and saffron ubtan
Cream and saffron brighten the complexion

दूध की मलाई स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है, और अगर उसमें गुलाब जल मिला लिया जाए तो सोने पर सुहागा होगा।

कैसे करें तैयार

  • इसके उबटन को अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे लगाकर छोड़ दें। 
  • कुछ समय के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 
  • अगर आपने इस उबटन को नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाएंगी, कुछ ही समय में आपको अपनी स्किन सॉफ्ट और नरम दिखने लगेगी।

गोरी रंगत और दमकता हुआ चेहरा आप घर बैठे हमारे बताए हुए इन उबटनों से पा सकती हैं। क्योंकि ये बनाने में भी आसान हैं और आपके घर में ये सारी चीजें आसानी से उपलब्ध भी होती हैं। तो फिर आपको इंतजार किस बात का है, अगर आपको भी चेहरा बेजान नजर आता है, तो आज ही हमारे बताए हुए उबटन को इस्तेमाल करें और अपना चेहरा दमकाएं।

Advertisement
Tags :
Advertisement