For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

5 बॉलीवुड की ताल से सुर मिलाती आवाज़े: Bollywood Female Singer

09:00 PM Apr 17, 2024 IST | Reena Yadav
5 बॉलीवुड की ताल से सुर मिलाती आवाज़े  bollywood female singer
Bollywood Female Singer
Advertisement

Bollywood Female Singer: मूड चाहे खुशी से झूमता हो या $गम से बोझिल, बॉलीवुड सॉन्ग्स हमारे आए दिन की जि़ंदगी में गूंजते ही रहते हैं। यहां हम जिन नई आवाज़ों के बारे में आपको बता रहे हैं, उन्होंने अपनी आवाज़-अंदाज़, स्टाइल और प्रेज़ेंटेशन से अपनी अलग ही छाप छोड़ी है।

Also read: अपनी आवाज़ से करती हैं लाखों दिलों पर राज, जानिए इन प्ले बैक सिंगर्स ने कैसे की शुरुआत: Bollywood Singers

जन्म- 2 जनवरी, 1990
हिट सॉन्ग्स- लत लग गई (रेस 2), बेबी को बेस पसंद है (सुल्तान)
खासियत - आज की यंग बॉलीवुड फीमेल प्लेबैक सिंगर्स में नंबर वन पर कायम शाल्मनी ने हिंदी के अलावा मराठी, तेलुगू, बंगाली सहित कई दूसरी भाषाओं में भी गाने गाए हैं।

Advertisement

जन्म- 30 मार्च, 1992
हिट सॉन्ग्स- मेरी आशि$की तुम हो (आशिकी 2), पंछी बोले (बाहुबली)
खासियत - छोटी सी उम्र की बड़ी शख़्सयत हैं पलक। अपनी सिंगिंग के ज़रिये ही ये लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहती हैं, जिसकी वजह से इनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, दोनों ही जगह शामिल है।

जन्म- 6 जून, 1988
हिट सॉन्ग्स- लंदन ठुमकदा (क्वीन), आओ राजा (गब्बर इज़ बैक)
खासियत - इंडियन आइडल, सीज़न 2 से साल 2006 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा के खाते में आज दर्जनों फिल्मी और $गैर फिल्मी गीत शामिल हैं। बॉलीवुड के अलावा नेहा ने कई हिट सीरियल्स के टाइटल ट्रैक्स भी गाए हैं।

Advertisement

जन्म- 3 नवंबर, 1985
हिट सॉन्ग्स- मोह मोह के धागे (दम लगा के हईशा), ज़रा ज़रा टच मी (रेस)
खासियत - अपने छोटे से फिल्मी स$फर में ही मोनाली अब तक नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड के अलावा कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। मोनाली की आवाज़ और सिंगिंग स्टाइल ने हर उम्र के लोगों पर अपनी छाप छोड़ी है।

जन्म- 2 जून, 1986
हिट सॉन्ग्स- हाई हील्स (का एंड की), वीरे (वीरे दी वेडिंग)
खासियत - अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी से अपने बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली अदिति की $खासियत है उनकी यूनीक सिंगिंग स्टाइल। रॉय, 2 स्टेट, बेवकूफियां, हॉलीडे जैसी कई फिल्मों में अदिति ने अपनी आवाज़ का जादू जगाया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement