For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पांच साल से कम उम्र के बच्चों को क्या खिलाएं और क्या न खिलाएं: 5 Year Baby Diet Chart

ज्यादातर देशों में बच्चों में मोटापा एक पब्लिक हेल्थ इश्यू बनता जा रहा है l नीचे कुछ ऐसे 5 फुट आइटम्स की बात करने जा रहे हैं जिन्हें हमें अपने 5 साल से छोटे बच्चों को देने से बचना चाहिए I
12:30 PM Sep 17, 2023 IST | Vandana Pandey
पांच साल से कम उम्र के बच्चों को क्या खिलाएं और क्या न खिलाएं  5 year baby diet chart
5 Year Baby Diet Chart
Advertisement

5 Year Baby Diet Chart: पांच साल से छोटे बच्चों के विकास और उनके स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त पोषण बेहद जरुरी है I यह जरूरी बात है कि इन बच्चों को सही खाना, और इनकी उम्र के अनुसार इसकी सही मात्रा मिलना बेहद जरूरी है l ज्यादातर देशों में बच्चों में मोटापा एक पब्लिक हेल्थ इश्यू बनता जा रहा है l
नीचे कुछ ऐसे 5 फुट आइटम्स की बात करने जा रहे हैं जिन्हें हमें अपने 5 साल से छोटे बच्चों को देने से बचना चाहिए I

साबुत मेवा रात भर भिगो कर व चटनी बनाकर दें

5 Year Baby Diet Chart
Avoid giving whole nuts to you child below 5 years

5 साल से छोटी उम्र के बच्चों को साबुत मेवा नहीं खिलानी चाहिए क्योंकि यह उनके गले में अटक सकती है l अब क्योंकि मेवा में जरूरी पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं इसलिए आप इन्हें हमेशा रात भर भिगा कर व चटनी बनाकर ही दें l

बच्चों की डाइट में चीनी की जगह नेचुरल शुगर युक्त फ्रेश फ्रूट शामिल करें

It is not good for their Health
5 Year Baby Diet Chart-Avoid giving Chocolates and Toffees

टॉफी,चॉकलेट,मिठाइयां आदि छोटे बच्चों को बहुत पसंद आती हैं और धीरे-धीरे उन्हें इसकी आदत पड़ जाती है l फिर वह इसे खाने की जिद करने लग पड़ते हैं पर क्या हम जानते हैं कि हमें अपने छोटे बच्चों को मीठा खिलाना भी चाहिए या नहीं?

Advertisement

ज्यादा मीठा खाना हमारे बच्चों की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है l इसके कई नुकसान हैं l बच्चों में कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है और मोटापा होने का खतरा रहता है l ज्यादा मीठा खाने से बच्चों के दांत भी ठीक से नहीं आ पाते हैं व दांत में कैविटीज और बैक्टीरिया के चांसेस भी बढ़ जाते हैं l बच्चों का इम्यून सिस्टम वीक हो जाता है l डायबिटीज और एनीमिया के चांसेस भी रहते हैं l बेहतर यही है कि आप अपने बच्चों में मिठाई की जगह फ्रेश फ्रूट्स खाने की आदत डलवाए l

बच्चों के लिए खाना बनाते समय देसी घी या कोल्ड प्रेस्ड ऑयल का इस्तेमाल करें

Avoid using Refined Oils
5 Year Baby Diet Chart-Give them Fresh Fruits

रिफाइंड आयल को रिफाइन करने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो बच्चे हो या बड़े सभी के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है Iखास तौर से क्योंकि छोटे बच्चों का अभी विकास हो रहा है इसलिए उन्हें रिफाइंड तेल में पका खाना खिलाने से जरूर बचे lइसके लिए आप कोल्ड प्रेस्ड आयल या देसी घी का चुनाव कर सकते हैं l

Advertisement

कैफ़ीन युक्त प्रोडक्ट का सेवन है बच्चों के लिए नुकसानदायक

पाँच साल से छोटे बच्चों के लिए कैफीन युक्त प्रोडक्ट्स का सेवन कई रूप से हानिकारक हो सकता है l एक और जहां कैफीन बच्चों के नर्वस सिस्टम पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है वहीं उनमे नींद ना आने की समस्या ( इनसोम्निया ), एकाग्रता में कमी, एडिक्शन आदि लक्षण दिखने में आते हैं l इनसोम्निया के कारण उनकी मेन्टल एबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ता है l

नारियल पानी, नींबू पानी आदि को बनायें उनकी डाइट का हिस्सा

Replace these Carbonated drinks with natural drinks
5 Year Baby Diet Chart-Fizzy Drinks are not good for the health of your kids

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

Advertisement

पांच साल से छोटे बच्चों के लिए सोडा, कोल्ड ड्रिंक, कार्बोनेटेड ड्रिंक आदि का इस्तेमाल ठीक नहीं हैI बाजार में मिलने वाले पैक्ड जूस और सॉफ्ट ड्रिंक्स में चीनी की मात्रा बहुत अधिक होती है और न्यूट्रिशन की मात्रा जीरो होती है l

यह छोटे बच्चों में दांतों की समस्या,हड्डियों की समस्या, एलर्जी,सर दर्द, मोटापा आदि का कारण बनते हैं l इन ड्रिंक्स को लेने से डिहाइड्रेशन भी होता है व कार्डियोवैस्कुलर रोगों का रिस्क भी बना रहता हैl अपने बच्चों के अंदर घर में बना हुआ छाछ, नींबू पानी या नारियल पानी का स्वाद विकसित करें l

Advertisement
Tags :
Advertisement