गर्मी की छुट्टियों में कैसे रखें बच्चों को व्यस्त: Activities for Summer Vacation
Activities for Summer Vacation: गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार बच्चों को बेसब्री से रहताI इन छुट्टियों की यादें बच्चों को हमेशा याद रहती हैंI बच्चों के लिए ये छुट्टियाँ जहाँ मौजमस्ती भरा समय होता है, वहीं ये मातापिता के लिए एक चुनौती भरा समय होता है कि वे किस तरह से बच्चों को छुट्टियों में व्यस्त रखें और उनके इस समय को कैसे मजेदार बनाएंI इसे लेकर तो कई माता-पिता टेंशन में भी रहते हैं कि बच्चे घर पर बोर होंगे और उन्हें परेशान करेंगेI
लेकिन अगर बच्चों की छुट्टियों की प्लानिंग सही से की जाए और अपने रुटीन में भी थोड़ा बदलाव लाया जाए तो उनकी छुट्टियों का सही इस्तेमाल कर उन्हें व्यस्त भी रखा जा सकता है और उनकी क्रिएटिविटी को भी निखारा जा सकता हैI आइये जानते हैं कैसे-
हॉबी एक्टिविटीज़ से करें मैनेज

हर बच्चे की कोई न कोई हॉबी जरूर होती है, जिसे बच्चे को फ्री टाइम में करना अच्छा लगता हैI इसलिए आप गर्मी की छुट्टियों का उपयोग अपने बच्चे की हॉबीज़ को निखारने के लिए करेंI आपके बच्चे को जो भी करना पसंद है, उसे खुद से सिखाएं, अगर आप खुद से नहीं सीखा पा रही हैं तो आप उसे किसी हॉबी क्लास में जरूर डालें जहाँ वे अच्छी तरह से अपनी हॉबीज़ को सीख सकेंI
घर के छोटे कामों में लें बच्चों की मदद

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को व्यस्त रखना बहुत जरूरी होता है, वरना वे पूरा समय बस टीवी और फोन में ही बिजी रहते हैंI फोन व टीवी से वे कुछ नया नहीं सीख पाते हैं और उनकी आँखें ख़राब होती हैं सो अलगI इसलिए जरूरी है कि बच्चों को इन चीजें से थोड़ा दूर रखा जाए और घर के छोटे छोटे कामों में उनकी मदद ली जाएI जैसे आप बच्चों को डस्टिंग का काम दे सकती हैं, घर को सजाने के लिए कह सकती हैंI चॉपिंग व कटिंग में बच्चों की मदद ले सकती हैंI इससे बच्चे घर के छोटे छोटे काम भी सीख जाते हैं और व्यस्त भी रहते हैंI
समर कैंप भेजें
बच्चों के लिए खूब सारी मस्ती और लर्निंग एक्टिविटी के लिए आप किसी समर कैंप में भी उन्हें डाल सकती हैंI ये समर कैंप 1 हफ्ते से लेकर 15 दिन की एक्टिविटी तक के होते हैं जहां आपके बच्चे बहुत कुछ नया सीखते हैं और खूब एंजॉय करते हैंI एक बार अपने बच्चे को समर कैंप में जरूर भेजें, आपके बच्चे के लिए यहाँ का अनुभव बहुत खास होगाI
कोई नई भाषा सिखाएं

आज हिंदी व इंग्लिश के अलावा एक अन्य भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी हैI आप गर्मी की छुट्टियों में बच्चे को कोई भाषा सीखा सकती हैंI इससे बच्चे को भविष्य में काफी मदद मिलेगी और छुट्टियों का उपयोग भी सही से होगाI
बच्चों को घुमाने जरूर ले जाएँ

ऐसा बिलकुल ना करें कि बच्चों को छुट्टियों में भी पढ़ाई करने के लिए प्रेशर डालते रहेंI गर्मी की छुट्टियाँ बच्चों के रिलैक्स के लिए होती हैं, इसलिए बच्चों को बाहर घुमाने जरूर लेकर जाएँ, इससे बच्चे खुश होंगे और उन्हें अच्छा भी लगेगाI अगर आप उन्हें हर समय घर के अन्दर ही रखेंगी तो उन्हें छुट्टियों में बोरियत ही महसूस होगी और फिर वे घर में बदमाशी ही करेंगेI इसलिए बच्चों को बाहर घूमाने जरूर ले जाएँI
छुट्टियों में बच्चों को दादी-नानी के घर ले जाएँ

बचपन में आप भी ये गाना जरूर गुनगुनाती होंगी “नानी घर जाएँगे रस मलाई खाएंगे मोटे होके आयेंगे” और नानी के घर जाने का इंतजार करती होंगीI तो फिर अपने बच्चे के साथ ऐसी नाइंसाफी क्यों? छुट्टियों में बच्चों को नानी-दादी के घर जरूर लेकर जाएं, बच्चे वहां थोड़ी मस्ती करेंगे, खुशी भरा पल परिवार के साथ बिताएंगेI इससे नानी-दादी को भी अच्छा लगेगा और बच्चों की छुट्टियाँ भी यादगार बनेंगीI
छुट्टियों में खरीदें स्टोरी बुक्स

आजकल के बच्चे 5 मिनट भी बिना फोन के नहीं रख पाते हैं, यहाँ तक कि छोटे बच्चे जब तक फोन में वीडियो नहीं देखते तब तक खाना भी नहीं खातेI उनकी ये आदत बदलने के लिए छुट्टियों में उनके लिए स्टोरी बुक्स खरीदेंI छुट्टियों में उन्हें बैठा कर स्टोरी सुनाएँ और उनमें भी बुक्स पढ़ने की आदत डालेंI
ऑनलाइन कोर्स करवाएं

आजकल कई तरह के ऑनलाइन कोर्स भी होने लगें हैं, जैसे पब्लिश स्पीकिंग कोर्स, कोडिंग कोर्स, क्रिएटिव राइटिंग कोर्स, डांस, इंस्ट्रूमेंट कोर्स, इनमें से आप अपने बच्चे को उसकी रूचि के अनुसार कोई भी कोर्स करवा सकती हैंI
एक्सरसाइज़ करना सिखाएं

अपने बच्चों को फिट रखने के लिए घर पर ही एक्सरसाइज सिखाएंI घर में ये रूटीन बना दें कि हर दिन सुबह परिवार के सारे सदस्य पहले साथ में एक्सरसाइज करेंगेI इससे बच्चों की सेहत भी अच्छी रहेगी और उनका विकास भी सही तरह से होगाI
अक्सर माँएँ ऐसी छोटी छोटी चीजें कर देती हैं जो बच्चे के लिए नुकसानदायक होती हैं, इसलिए ये चीजें करने से बचें-
- बच्चा जब आपके साथ समय बिताना चाहे तो उसे ये बोल कर मना ना करें कि आप अभी घर के काम में व्यस्त हैं. अभी जा कर टीवी देखो, या खुद से खेलो, मेरे पास अभी टाइम नहीं हैI ऐसा ना करें बल्कि अपना काम जल्दी जल्दी खत्म करके खुद से अपने बच्चों के साथ समय बिताएं, उनके साथ खेलेंI
- छुट्टियों में बच्चों पर पढ़ाई का ज्यादा प्रेशर ना डालेंI कई पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा छुट्टियों में ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करे ताकि आगे एग्जाम के समय उसे परेशान ना होना पड़ेI इस समय बच्चों पर पढ़ाई का बहुत ज्यादा प्रेशर ना बनायें, बच्चों को थोड़ा रिलैक्स करने देंI आप अपने बच्चों के लिए पढ़ाई का एक समय तय कर दें, और उनसे कहें कि वे इसी समय पर हर दिन थोड़ी पढ़ाई जरूर करें ताकि वे समय पर अपना हॉलिडे होम वर्क भी पूरा कर सकेंI
- छुट्टियों में बच्चे घर पर रहते हैं तो सुबह देर से सो कर उठते हैं, नाश्ता लेट करते हैं, कई बार दिन का खाना भी स्किप कर देते हैंI ऐसे में उनके खाने-पीने का शेड्यूल बिगड़ जाता है, इसलिए बच्चों के खाने-पीने के समय का ध्यान रखेंI
- कोशिश करें कि बच्चे कम से कम फोन का इस्तेमाल करेंI