इस तरह से उगाएं घर में एयर प्लांट और करें देखभाल: Air Plants Care
Air Plants Care: हम सब अपने घर को अपनी सहूलियत के हिसाब से सबसे ख़ूबसूरत लूक देना चाहते हैं। इसीलिए तरह-तरह के प्लांट भी लगाते हैं। यही कारण है कि वर्तमान में हमारे पास बाग़वानी के बहुत विकल्प हैं। कुछ लोग आउटडोर प्लांट लगा रहे हैं, तो कुछ लोग इंडोर। कुछ लोग अपने कीचेन गार्डेन में सब्ज़ियाँ उगा रहे हैं, तो कुछ लोग टैरेस गार्डन में फूल। इन सबसे बीच बाग़वानी के लिए जो सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण चीज़ है, वह स्पेस।
एयर प्लांट की देखभाल कैसे करें?

हम अपने घर में मौजूद स्पेस के हिसाब से तय करते हैं कि हमें अपने घर में कौन-सा पौधा लगाना है। लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से एयर प्लांट के बारे में बताने वाले हैं। एयर प्लांट बहुत ही लो मेंटेनेंस प्लांट पलांट्स होते हैं और स्पेस भी बहुत कम लेते हैं। इससे भी बड़ी बात यह कि इसे बढ़ने के लिए किसी तरह की मिट्टी की ज़रूरत नहीं होती है। हालाँकि बेहतर ग्रोथ के लिए एयर प्लांट को भी सही और अनुकूल वातावरण की ज़रूरत होती है। कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर इसे आप अपने घर में लगा सकते हैं।
पॉट और स्टाइलिंग

एयर प्लांट को आप हैंगिंग बकेट या फिर रस्सी से बांधकर हवा में लटका सकते हैं। टेरारियम सबसे अच्छा होता है। टेरारियम में रखने से एयर प्लांट की शोभा बढ़ जाती है। इसके लिए बाज़ार में आपको बहुत सारे सजावटी कंटेनर मिल जाएंगे, जो मूल रूप से एयर प्लांट के लिए ही बनाए गए हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं। कुछ लोग एयर प्लांट एपिफाइटिक ऑर्किड के बग़ल में रखना पसंद करते हैं, क्योंकि दोनों को ही एक समान देखभाल चाहिए होती है।
तापमान

एयर प्लांट के लिए 10 से 32 सेल्सियस तक का तापमान उपयुक्त माना जाता है। अगर तापमान अपने निम्न स्तर से नीचे चला जाता है, तो ये पौधे के लिए ठीक नहीं होता। इस तापमान को संतुलित रखने के लिए आपको कमरे में हीटर लगाने की ज़रूरत होगी। साथ ही साथ आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कमरे में रखा हीटर प्लांट के बहुत ज़्यादा क़रीब नहीं हो। ख़ासकर, सर्दियों के मौसम में इसका विशेष ध्यान रखना होगा।
सूरज की रोशनी

एयर प्लांट को सीधी धूप वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए। यह अपने प्राकृतिक आवास यानि कि एक पेड़ की छांव में ज़्यादा अच्छे से ग्रो करते हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह अप्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश में बढ़ने वाले पौधे होते हैं। अगर घर के अंदर जैसे कि बेडरूम, लिविंग रूम, बाथरूम अथवा किचन को सजाने के लिए कोई उपयुक्त पौधा ढूँढ रहे हैं, तो यह सबसे अच्छा विकल्प होगा।
एयर प्लांट को पानी कैसे दें?

एयर प्लांट को हर दिन नियमित रूप से पानी देने की ज़रूरत नहीं होती पर कुछ मामूली बातों पर ध्यान देना आवश्यक होता है। इससे उन्हें स्वस्थ रखने में सहूलियत मिलेगी। सप्ताह में एक बार एयर प्लांट को एक पानी से भरे जाग में लगभग 15 मिनट के लिए डुबो दें। फिर बाहर निकालने के बाद हिलाए ताकि पानी नीचे गिर जाए और एक साफ़ तौलिए पर तीन घंटे के लिए रख दें। फिर उन्हें यथावत अपने गमने में रख दें।