For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बालों की ग्रोथ और शाइन के लिए इस तरह करें बादाम का इस्तेमाल: Almond for Hair Growth

02:00 PM Sep 17, 2023 IST | Manisha Jain
बालों की ग्रोथ और शाइन के लिए इस तरह करें बादाम का इस्तेमाल  almond for hair growth
Advertisement

Almond for Hair Growth: हमने अक्सर अपने घरों में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना है कि बादाम खाने से दिमाग तेज होता है और हेल्थ भी अच्छी बनी रहती है। क्योंकि ये हेल्थ के लिए काफी लाभकारी होते हैं। इसी के साथ-साथ बादाम बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं। अक्सर हम सब इसका प्रयोग बादाम तेल के रूप में करते हैं लेकिन अब बादाम को भिगोकर अपने बालों में लगाएं। इससे बाल तेजी से बढ़ेगे, साथ ही घने और हेल्दी नजर आएंगे। इसके लिए बस इन छोटे-छोटे तरीकों को ट्राई करना है।

बादाम हेयर पैक बनाने का तरीका 

Almond for Hair Growth
Almond for Hair Growth-Almond Pack
  • पैक बनाने के लिए 6-7 बादाम रात में भिगो दें। और अगले दिन इसे छिलका उतार कर पीस लें।
  • अब बादाम के पेस्ट में अंडा फेटकर डालें। और अच्छे से मिला ले। इस पेस्ट को हेयर ब्रश या फिर हाथों की मदद से स्कैल्प पर लगाएं।
  • इस पेस्ट को 1 घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें। इस पैक को हफ्ते में एक बार कुछ हफ्तों तक लगाने से कुछ ही महीनों में आपको बाल लंबे नजर आने लगेंगे। इससे बालों में शाइन भी आती है।
  • अगर आप बादाम भिगोना भूल गए हैं तो आप बादाम का पाउडर बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप बादाम को मिक्सर में पीस लें और पाउडर में पानी डालकर मिक्स करके 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इस पास्ट में अंडा मिलकर इस्तेमाल करें।

बालों को नेचुरली करता है कंडीशनिंग

अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से कंडीशनर करना चाहते हैं तो बादाम का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप बादाम को दूध के साथ प्रयोग करें। इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।

बालों के लिए फायदेमंद है बादाम

बादाम में ओमेगा फैटी एसिड, विटामिन बी 12, विटामिन ए, बी2, और बी 6 पाए जाते हैं। जिससे बाल को पोषण मिलता है साथ ही उनकी लेंथ भी बढ़ती है। आप इसका प्रयोग बढ़ते बालों के लिए भी कर सकते हैं। इसलिए आप चाहे तो हफ्ते में वरना महीने में एक बार इस पैक का इस्तेमाल अपने बालों में जरूर करें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement