एलोवेरा गर्मियों में स्किन पर लाएगा ज्यादा निखार,जानिए कैसे: Aloe vera Benefits In Summer
Aloe Vera Benefits In Summer: एलोवेरा जो कि विटमिन और मिनरल्स से भरपूर होता है और इसका उपयोग हम अक्सर सेहत की मजबूती और त्वचा को निखारने के लिए करते हैं। अक्सर हमें ये नहीं पता होता है कि एलोवेरा का यूज (Aloe Vera Benefits In Summer) कैसे करें, जिससे हम इसका उपयोग तो करते हैं पर वो नतीजा नहीं निकल पाता जो हमने अपने सखियों - सहेलियों से सुना होता है।
आज हम आपको एलोवेरा (Aloe Vera Benefits In Summer) का इस्तेमाल कैसे करें जिससे आपकी त्वचा में निखार आ जाए इस आर्टिकल के जरिए बताएँगे। तो आइये नीचे एलोवेरा का यूज (Aloe Vera Benefits In Summer) करके स्कीन पर निखार कैसे लाएँ उसे पढ़ते हैं :
ऑलिव आयल के साथ

एक कटोरी में एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल (Aloe Vera Benefits In Summer) ले लीजिए, फिर उसमें कुछ ड्राप ऑलिव आयल को मिला लीजिये। रात को सोने से पहले इसे अपनी स्कीन पर लगा लें और सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धूल दें , इसको करने से आपकी स्कीन कभी भी ड्राई नहीं रहेगी सुंदरता आपकी स्कीन पर बनी रहेगी।
दही के साथ

एक कप में एलोवेरा जेल लें और उसमें दही बराबर में ले लीजिए, फिर इन दोनों को अच्छी तरह फेंट कर मिला लीजिए, जिससे एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। अब इस पेस्ट को अपनी स्कीन पर लगा लीजिए और थोड़ी देर बाद पानी से धुल लीजिए, इससे आपका चेहरा हाइड्रेटेड बना रहेगा और आपकी त्वचा कोमल रहेगी।
शहद और केले के साथ

अगर आप अपनी त्वचा के निखार (Aloe Vera Benefits In Summer) को बढ़ाना चाहती हैं तो आपको एलोवेरा जेल, केला व शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाना पड़ेगा। अब उस पेस्ट को लेकर चेहरे पर लगाएँ और स्कीन का मसाज करें फिर कुछ देर बाद गुनगुने पानी से इसे साफ़ कर दें। ऐसा लगभग हफ्ते भर करने के बाद आपकी त्वचा का निखार बढ़ जायेगा।
खीरे के साथ

अगर आपकी त्वचा पर रूखापन (Aloe Vera Benefits In Summer) आ गया है तो आपको एलोवेरा जेल और खीरे का जूस मिक्स करके चेहरे पर लगाना चाहिए। और फिर इसे लगभग 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रखकर पानी से साफ़ कर दीजिए। ऐसे करने से आपके स्किन का रूखापन खत्म हो जाएगा और स्किन पर एक अलग ग्लो देखने को मिलेगा।
हल्दी और नींबू के साथ

टैनिंग और पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम (Aloe Vera Benefits In Summer) सबसे ज्यादा गर्मियों में ही होती है। इससे बचने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएँ। अब अपने चेहरे को लगभग 20 मिनट बाद पानी से साफ़ कर लें। ऐसा रोजाना करने से पूरी गर्मी भर आपको टैनिंग या पिगमेन्टेंशन की कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही आपकी स्कीन में निखार और ज्यादा बढ़ जाएगा।
गुलाब जल के साथ

गुलाब जल अकेला ही स्किन की हर समस्या का समाधान खत्म करने के लिए काफ़ी होता है। पर अगर आप गुलाब जल और एलोवेरा (Aloe Vera Benefits In Summer) को मिक्स करके अपने चेहरे पर रोजाना लगाती हैं तो आपको कभी भी कील - मुंहासे या चेहरे पर दाग - धब्बे नहीं होंगे। इससे आपकी त्वचा की सुंदरता बनी रहेगी और लोग आपकी इस खूबसूरती का राज जानना चाहेंगे।