For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

एंटी एजिंग टिप्स, एजिंग को रोकने के लिए कुछ मॉर्निंग रिचुअल्स: Anti Aging Tips

11:00 AM Apr 13, 2024 IST | Divya Agarwal
एंटी एजिंग टिप्स  एजिंग को रोकने के लिए कुछ मॉर्निंग रिचुअल्स  anti aging tips
Advertisement

Anti Aging Tips: उम्र के बढ़ने के साथ-साथ हमारी स्किन में भी एजिंग साइग्न्स जैसे फाइन लाइंस, रिंकल्स, दाग धब्बे आदि दिखने लगते हैं I अपने डेली मॉर्निंग रूटीन में कुछ सरल टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करके हम अपनी स्किन हेल्थ को इंप्रूव कर सकते हैं और अपनी स्किन एजिंग के प्रोसैस को स्लो कर सकते हैं I योगा प्रैक्टिस और अपने दिन की शुरुआत हेल्दी फैट्स व प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट के साथ करके हम अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं I आईए जानते हैं कुछ इफेक्टिव टिप्स के बारे में-

Also read: स्टिफ पर्सन सिंड्रोम क्या है? क्या आप भी हैं इन लक्षणों से परेशान: Stiff Person Syndrome

सुबह की ठंडी धूप में बैठें

Anti Aging Tips
Morning Sun Is An Excellet Source of Vitamin D

सुबह की ठंडी धूप विटामिन डी से भरपूर होती है I यह कॉर्टिसोल को बैलेंस करने और मेलाटोनिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में भी मदद करती है I यह एक ऐसा हार्मोन होता है जो हमारी स्लीप साइकिल को बेहतर करता है I अच्छी नींद लेने से हमारी स्किन भी हेल्दी और ग्लोइंग बनती है I विटामिन डी भी हमारी स्किन को यंग बनाने में हमारी मदद करता है I

Advertisement

दिन की शुरुआत हेल्दी फैट्स के साथ करें

Healthy Fats
Start Your Day With Healthy Fats

हेल्दी फैट्स हमारे बॉडी और माइंड के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं I यह न केवल हमें पूरा दिन एनर्जेटिक रखते हैं बल्कि हमारी मेमोरी पावर और कॉग्निटिव स्किल्स को भी बढ़ाने में हमारी मदद करते हैं I आवोकाडो, फ्लेक्स सीड्स, बादाम अखरोट आदि जैसे हैल्दी फैट्स से अपने दिन की शुरुआत करें I

एंटी एजिंग प्राणायाम टेक्निक्स

Praanayaam Techniques
Practise Anti Ageing Praanayaam Techniques

अनुलोम विलोम इफेक्टिव एंटी एजिंग प्राणायाम तकनीक में से एक है I यह हमारी बॉडी के सेल्स को रिज्यूविनेट करता है और उसे फ्रेश ऑक्सीजन से नरिश करता है I इसके अलावा यह हमारे शरीर में ऑक्सीजन के फ्लो को कम करके हमारे स्ट्रेस लेवल्स को कम करता है I

Advertisement

तांबे के बर्तन में रात भर पानी रख कर पिये

Copper Utensil
Water Filled In A Copper Utensil has Antibicrobial Properties

तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है I यह हमारे डाइजेशन को इंप्रूव करता है I यह कब्ज़ और एसिडिटी को रोकने में भी हमारी मदद करता है I कॉपर वैसल में रखा पानी एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है I

हर दिन अपनी स्किन पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

Sunscreen
Apply Sunscreen Regularly To Keep Your Skin Youthful

स्किन एजिंग प्रोसेस को स्लो करने के लिए सबसे जरूरी है अपनी स्किन को धूप से बचाना क्योंकि यू वी रेज़ हमारी स्किन के सैल्स को नुकसान पहुंचाती हैं I इन रेज़ के हार्मफुल इफेक्ट्स से फाइन लाइंस, रिंकल्स और डार्क स्पॉट्स जैसी प्रॉब्लम्स होती हैं I हर दिन कम से कम 30 SPF वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें I

Advertisement

हाइड्रेटेड रहना हेल्दी स्किन के लिए बहुत जरूरी है

Stay Hydrated
Stay Hydrated

अपनी स्किन को हैल्दी रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है I यह टॉक्सिंस को हमारी बॉडी से बाहर निकालने में मदद करता है I दिन में कम से कम 8 ग्लास पानी पिये I कोकोनट वॉटर , लेमन वॉटर, को भी अपनी डाइट में शामिल करें I सलाद और फ्रूट्स को भी अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं I

Advertisement
Tags :
Advertisement