For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मालती बेहोशी में खुद को कहेगी अनुज की मां, अनुपमा और घरवाले होंगे हैरान: Anupama Episode Update

12:24 PM Sep 15, 2023 IST | Manisha Jain
मालती बेहोशी में खुद को कहेगी अनुज की मां  अनुपमा और घरवाले होंगे हैरान  anupama episode update
Advertisement

Anupama Episode Update: अनुपमा आजकल ट्रेंड पर है, वहीं कई लोग सीरियल में चल रहे ट्रेक से काफी परेशान है जिसमें पाखी को रोमिल प्रेंक के चक्कर मे किडनेप कर लेता है और उसका शक अधिक पर जाता है क्योंकि रोमिल का प्रेंक गलत हो जाता है और कुछ चीजें उसके सोच समझ के अनुसार नहीं होती है। लेकिन जब पाखी वापस घर आती है तो सभी घरवाले रोमिल को पुलिस के हवाले करना चाहते है लेकिन अंकुश रोमिल का साथ देता है और आखिर में सब लोग रोमिल को माफ कर देते है।

मालती देवी होगी पेनिक

आने वाले एपिसोड में अनुपमा में देखने को मिलेगा कि कपाड़िया मेंशन में मालती से कांच का कुछ शोपीस टूट जाएगा जिसपर वो परेशान हो जायेगी और जोर-जोर से चिलाएगी कि "मैंने कुछ नहीं किया, मैंने कुछ नहीं किया "। जिसपर अनुपमा उसे शांत रहने को कहेगी कि कुछ नहीं हुआ है, कांच ही तो है टूट गया तो टूट गया। उसी समय मालती उस कांच के टुकड़ों पर दौड़ती हुई अनुज के गले से लग जाएगी और कहेगी कि "मुझे यहां नहीं रहना है, मुझे यहां से ले जा, अपनी मां को यहां से ले जा"। जिसे सुनकर अनुज समेत सब मौजूदा लोग हैरान हो जायेंगे।

मालती की शो में वापसी

इससे पहले के एपिसोड में मालती वाला ट्रेक काफी ट्रेंड पर था जब मालती ने अनुपमा की गुरु मां बनकर उसके सपनों को पूरा करने में मदद की थी। और बाद में उसके ही खिलाफ हो गई थी। उसके बाद शो से मालती का किरदार और कहानी खत्म हो गई थी लेकिन अब यह फिर शो में देखने को मिलेगी क्योंकि जब इसकी वापसी हुई है तो मालती की याददाश्त जा चुकी है और इसका जिम्मेदार नकुल है। अब अनुपमा को मालती का खयाल रखते हुए दिखाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement