सोशल मीडिया पर छाए अनुज कपाड़िया, अब 'अनुपमा' में आएगा नया ट्विस्ट: Anupama New Twist
Anupama New Twist: अनुपमा स्टार प्लस का एक फेमस टीवी शो है जिस की कहानी दर्शकों का लंबे समय से मनोरंजन करती आ रही है। इसमें अनुपमा और अनुज की जिंदगी में कोई ना कोई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं। आने वाले एपिसोड में एक और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जब यह दोनों एक दूसरे से टकरा जाएंगे, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है। लंबे समय के बाद फैंस को यह पल देखने के लिए मिलने वाला है।
टकराएंगे अनुज और अनुपमा
बता दें कि समर और डिंपी की शादी होने वाली है और इसी की खरीदारी करने के लिए अनुपम अनुपमा बाजार पहुंचे हैं और खरीदारी करते समय एक दूसरे से टकरा जाएंगे और मिले बिना नहीं रह सकेंगे। अनुपमा, अनुज से पूछेगी कि उस दिन को क्या बोलना चाहता था जो उसने नहीं कहा। अनुज सच बताने वाला था लेकिन उसे माया की कुछ बातें याद आ जाएगी और वह खामोश हो जाएगा।
लड़ेंगे डिंपी और समर
इधर डिंपी और समर शादी के पहले एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा कर लेंगे जहां समर कहेगा की शादी में अभी वक्त है अगर कोई दिक्कत हो रही है तो सोच लो। इधर माया को एक बार फिर अनुज के करीब जाने की कोशिश करते हुए देखा जाएगा।
डिंपल और समर की लड़ाई हनीमून जाने की बात पर होगी डिंपी चाहती है कि वह लंदन या पेरिस जाए और समर कहता है कि उसका इतना बजट नहीं है जिस पर डिंपी कहती है कि वह अनुज से कह लेगी कि वो खर्चा उठा ले यही बात सुनकर समर भड़क जाता है।
नकुल और अनुपमा का कॉम्पिटिशन
इस लड़ाई के दौरान डिंपल समर से यह भी कह देगी कि वह पापा से बात कर उनका कमरा अपने लिए ले क्योंकि उसका कमरा बहुत छोटा है। यह सुनकर समर साफ शब्दों में कह देता है कि अभी भी सोच लो शादी करनी है या नहीं। उधर डांस एकेडमी में नकुल और अनुपमा का कॉम्पिटिशन होगा, जिसमें अनुपमा जीतेगी और मालती से अनुपमा की तारीफ है सुन नकुल को जलन होने लगेगी।
सुर्खियों में छाए अनुज कपाड़िया
अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा कर गौरव का नाम घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।
इस समय वह अपनी वाइफ आकांक्षा चामोला को लेकर सुर्खियों में है क्योंकि यह बताया जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट है। हालांकि, अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए गौरव ने सच बताया है। एक्टर ने कहा कि दोस्तों मेरी वाइफ प्रेगनेंट नहीं है इन दिनों वह अपने तरीके से जिंदगी जी रही है और बार-बार एक ही तरह का सवाल हम दोनों से बिल्कुल ना करें।