For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सोशल मीडिया पर छाए अनुज कपाड़िया, अब 'अनुपमा' में आएगा नया ट्विस्ट: Anupama New Twist

03:29 PM May 23, 2023 IST | Richa Mishra Tiwari
सोशल मीडिया पर छाए अनुज कपाड़िया  अब  अनुपमा  में आएगा नया ट्विस्ट  anupama new twist
Advertisement

Anupama New Twist: अनुपमा स्टार प्लस का एक फेमस टीवी शो है जिस की कहानी दर्शकों का लंबे समय से मनोरंजन करती आ रही है। इसमें अनुपमा और अनुज की जिंदगी में कोई ना कोई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं। आने वाले एपिसोड में एक और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जब यह दोनों एक दूसरे से टकरा जाएंगे, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है। लंबे समय के बाद फैंस को यह पल देखने के लिए मिलने वाला है।

टकराएंगे अनुज और अनुपमा

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें कि समर और डिंपी की शादी होने वाली है और इसी की खरीदारी करने के लिए अनुपम अनुपमा बाजार पहुंचे हैं और खरीदारी करते समय एक दूसरे से टकरा जाएंगे और मिले बिना नहीं रह सकेंगे। अनुपमा, अनुज से पूछेगी कि उस दिन को क्या बोलना चाहता था जो उसने नहीं कहा। अनुज सच बताने वाला था लेकिन उसे माया की कुछ बातें याद आ जाएगी और वह खामोश हो जाएगा।

Advertisement

लड़ेंगे डिंपी और समर

इधर डिंपी और समर शादी के पहले एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा कर लेंगे जहां समर कहेगा की शादी में अभी वक्त है अगर कोई दिक्कत हो रही है तो सोच लो। इधर माया को एक बार फिर अनुज के करीब जाने की कोशिश करते हुए देखा जाएगा।

डिंपल और समर की लड़ाई हनीमून जाने की बात पर होगी डिंपी चाहती है कि वह लंदन या पेरिस जाए और समर कहता है कि उसका इतना बजट नहीं है जिस पर डिंपी कहती है कि वह अनुज से कह लेगी कि वो खर्चा उठा ले यही बात सुनकर समर भड़क जाता है।

Advertisement

नकुल और अनुपमा का कॉम्पिटिशन

इस लड़ाई के दौरान डिंपल समर से यह भी कह देगी कि वह पापा से बात कर उनका कमरा अपने लिए ले क्योंकि उसका कमरा बहुत छोटा है। यह सुनकर समर साफ शब्दों में कह देता है कि अभी भी सोच लो शादी करनी है या नहीं। उधर डांस एकेडमी में नकुल और अनुपमा का कॉम्पिटिशन होगा, जिसमें अनुपमा जीतेगी और मालती से अनुपमा की तारीफ है सुन नकुल को जलन होने लगेगी।

सुर्खियों में छाए अनुज कपाड़िया

अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा कर गौरव का नाम घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।

इस समय वह अपनी वाइफ आकांक्षा चामोला को लेकर सुर्खियों में है क्योंकि यह बताया जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट है। हालांकि, अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए गौरव ने सच बताया है। एक्टर ने कहा कि दोस्तों मेरी वाइफ प्रेगनेंट नहीं है इन दिनों वह अपने तरीके से जिंदगी जी रही है और बार-बार एक ही तरह का सवाल हम दोनों से बिल्कुल ना करें।

Advertisement
Tags :
Advertisement