अधूरी रह जाएगी अनुज और अनुपमा की बात, माया चलेगी नई चाल: Anupama Upcoming Story
Anupama Upcoming Story: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा हैं। अनुज जल्द ही अनुपमा को अपने दिल की बात बोल देगा। अनुपमा और अनुज एक बार फिर से साथ हो जाएंगे। लेकिन उनका साथ होना इतना आसान नहीं है। माया किसी भी कीमत पर अनुज और अनुपमा को एक होने नहीं देगी। आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है।
गुरु मां और अनुपमा के बीच होगी बातचीत

आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गुरु मां अपने सभी स्टूडेंट्स को कपड़ों की वजह से डांट लग रही होती है। तभी गुरु मां अनुपमा से कहेगी मैंने तुम्हें पहले ही कहा था कि अगर गुरुकुल के साथ काम करना है तो पैरों में घुंघरू बंधे होने चाहिए, जिम्मेदारियों की बेड़ियां नहीं। इस पर अनुपमा बोलती है कि मुझे याद है लेकिन मैं कैसे भूल जाऊं की मैं एक मां हूं।
नकुल को इस बात का होगा डर
गुरु मां बात करते हुए अनुपमा के हाथ में अनुज की मेहंदी देख लती है। पूछती है कि क्या अभी भी वो तुम्हारे मन में है। इस पर अनुपमा कहती है कि तन की सांस छूट जाती है लेकिन मन का रिश्ता नहीं टूटता है। इसके बाद गुरु मां खुद से कहती हैं कि तुम बहुत ऊंचा उड़ सकती हो, लेकिन अनुज का प्यार तु्म्हारा सफर न रोक दे। आगे का सफर काफी लंबा भी है। वहीं दूसरी तरफ नकुल को डर होता है कि कहीं गुरु मां गुरुकुल की सारी जिम्मेदारी अनुपमा को न दे दे।
काव्या ने नहीं बताया वनराज को सच

परिवार के सभी लोगों के आगे-पीछे होने के बाद वनराज काव्या से पूछेगा कि सब ठीक है न, लेकिन फिर भी काव्या वनराज को बच्चे के बारे में सच नहीं बताएगी। वहीं दूसरी तरफ नकुल और अनुपमा के बीच माहौल बदलेगा। नकुल अनुपमा से कहेगा कि ये मत समझो कि तुम अपनी मनमर्जी चलाओगी। एक गलती और अम्मा तुम्हें बाहर निकाल देंगी।
शो में आ रहे ट्विस्ट के बीच ट्विटर पर बॉयकॉट
अनुपमा ट्रेंड कर रहा है। शाह हाउस में खलबली की तरह ही ट्विटर पर भी खलबली मच गई है। समर-डिंपी की शादी के दौरान अनुज-अनुपमा के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शो के मेकर्स ने कुछ ऐसे सीन डाल दिए हैं, जिसको लेकर बवाल मच गया है। मेकर्स की ये चूक अब उन पर भारी पड़ रही है। शो को बड़े प्यार से देखने वाले लोग भड़क गए हैं।
भारतीय संस्कृति का उड़ाया जा रहा मजाक
ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इस शो के जरिए भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने का प्रयास हो रहा है। कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की। एक ने तो इस मामले पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिख दिया है। अपने ट्वीट में यूजर ने लिखा, 'अनुपमा शो भारतीय संस्कति और हिंदू धर्म का अपमान कर रहा है। शो में दिखाया जा रहा है अनुपमा जो अब किसी और की पत्नी है अपने एक्स हस्बैंड, वो शख्स जो अब किसी और का पति है के साथ बैठकर पूजा करती है। ऐले में वनराज की पत्नी काव्या देखती रहती है। वहीं समर और डिंपी से कोई भी तालुक न रखने वाली माया, अनुज के साथ पूजा में बैठ जाती है। घर के बड़े-बुजुर्ग इस ड्रामे को देखते हैं।'
मेकर्स को लगाई लताड़
वहीं एक दूसरे यूजर्स ने भी शो के मेकर्स को लताड़ लगाई है। उसने लिखा कि एक्स हस्बैंड और वाइफ पूजा कर रहे हैं। ऐसा कहां होता है। बच्चों के मौजूदा मां-बाप पूजा नहीं कर सकते क्या? रीति-रिवाजों की शो में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इन पोस्ट के साथ ही दोनों ही यूजर्स ने बॉयकॉट अनुपमा हैशटैग का प्रयोग किया है। इनके पोस्ट को रिट्वीट कर के बॉयकॉट अनुपमा हैशटैग ट्रेंड कराया जा रहा है। वहीं कई लोग शो के सीन्स की तस्वीरें पोस्ट कर के शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
शो में आ रहे ट्विस्ट
वैसे शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज को अपनी गलती का अहसास हो गया है औऱ अनुपमा से अपनी चूक की माफी मांगेगा, लेकिन अनुपमा उसे माफ करने को तैयार नहीं होगी। वहीं समर और डिंपी की शादी भी टूटने वाली है। शो में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं।