अनुपमा के इन किरदारों से बोर हुए दर्शक, बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा काम: Anupamaa Gossip
Anupamaa Gossip: अनुपमा टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो है, जो टीआरपी के मामले में नंबर वन बना रहता है। अनुपमा और अनुज की जिंदगी में आने वाले उतार चढ़ाव दर्शकों को इस शो से बांधे रखते हैं। अपनी शुरुआत के साथ से ही ये शो दर्शकों का पसंदीदा है लेकिन अब शो का ट्रैक दर्शकों को बोर कर रहा है और उन्हें कुछ सितारों का काम और कहानी बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।
इन किरदारों से बोर हुए दर्शक
वनराज

शो में वनराज के किरदार को दर्शक सबसे ज्यादा नापसंद करते हैं। अनुपमा के प्यार में पड़ वो जिस तरह की हरकते करता है वो फैंस को रास नहीं आता है।
अनुपमा
वैसे तो अनुपमा शो की मेन लीड है और उसी के इर्द गिर्द सारी कहानी बनी गई है लेकिन शाह हाउस के लिए उसका हर बार अनुज और छोटी अनु को छोड़ देना दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है।
बापूजी

बापूजी का किरदार शो में ज्यादा अहम भूमिका नहीं निभा पा रहा है। दर्शकों का मानना है कि वो सबसे बड़े है उसके बावजूद भी किसी के आगे उनकी एक नहीं चलती है।
समर

शो में जब भी किसी महिला किरदार को एंट्री होती है समर को उसके इश्क में डूबा हुआ देखा जाता है। यही बात अब दर्शकों को खलने लगी है और उन्हें समर का हर किसी के प्यार में पड़ना पसंद नहीं आ रहा है।
बा

शो में वैसे तो बा का किरदार काफी अहम है लेकिन ये दर्शकों के लिए सिर दर्द से कम भी नहीं है। उन्हें हमेशा अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाते देखा जाता है और ये देख कर दर्शक ऊब गए हैं।