अनुष्का के कांस लुक ने मचाया धमाल, वायरल हुई तस्वीरें: Anushka Cannes Look
Anushka Cannes Look: इस समय दुनिया भर में कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 की धूम मची हुई है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे यहां पर अपने बेहतरीन लुक से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं और वहीं कुछ अजीबो गरीब लुक के चलते चर्चा में भी बने हुए हैं। इस साल बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है और अनुष्का शर्मा भी इन्हीं में से एक है।
ये पहली बार था जब अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की और अपनी एंट्री के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दी है। उनके इस लुक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
व्हाइट गाउन में नजर आई अनुष्का
अनुष्का शर्मा के लुक की बात की जाए तो कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वो खूबसूरत से 3D फूलों से सजे हुए गाउन में नजर आई। उनके इस आउटफिट को रिचर्ड क्वीन ने तैयार किया है।
शानदार ज्वेलरी
एक्ट्रेस ने अपने शानदार से लुक को मिनिमल डायमंड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है और सिग्नेचर स्लिक बन उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। अपने बेहतरीन लुक से उन्होंने फिल्म फेस्टिवल में फैशन का एक नया टेस्ट जोड़ा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है।
लॉरियल को किया रिप्रेजेंट
अनुष्का शर्मा इस वक्त अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जिंदगियों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक तरफ जहां उनकी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की चर्चा हो रही है तो दूसरी तरह को अपने ब्रांड एंडोसमेंट में भी बिजी हैं।
इस बीच लंबे समय से कान्स में उनके डेब्यू का इंतजार किया जा रहा था, जहां उन्होंने फेमस ब्रांड लॉरियल को प्रेजेंट करते हुए देखा गया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम से खुद अपनी तस्वीर शेयर की है जिन पर फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।