इन अरेबिक बेल मेहंदी डिज़ाइन को देखकर हर कोई करेगा तारीफ: Arabic Bel Mehndi Design
Arabic Bel Mehndi Design : मेहंदी महिलाओं के सोलह श्रृंगार का एक सबसे अहम हिस्सा होता है। अगर शादी-पार्टी या फिर तीज-त्यौहार के मौके पर मेहंदी न लगाए, तो हाथ काफी ज्यादा आधूरा-अधूरा सा लगता है। भारत में अधिकतर विवाहित महिलाएं तीज-त्यौहारों पर मेहंदी लगाने के लिए उत्साहित होती हैं। वहीं, कई अविवाहित लड़कियों को भी मेहंदी लगाना काफी ज्यादा पसंद होता है। मार्केट में आपको मेहंदी के कई खूबसूरत डिजाइन्स लगाने के लिए मिल जाएंगे, जो आपको काफी आकर्षक लग सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में अरेबिक बेल मेहंदी डिजाइन्स की कुछ लिस्ट बताएंगे। आइए जानते हैं अरेबिक बेल मेहंदी डिजाइन्स-
प्रकृति से प्रेरित है ये अरेबिक बेल मेहंदी

आप में से कई लोगों ने इस तरह के बेल अपने हाथों पर बनाया होगा। अगर आप सिंपल और शोवर लुक चाहती हैं, तो अरेबिक बेल डिजाइन में इस तरह के मेहंदी डिजाइन अपने हाथों पर बना सकती हैं। यह काफी ज्यादा खूबसूरत और प्यारे लग सकते हैं। नुकीले स्ट्रोक इस डिज़ाइन को काफी अलग बनाते हैं और इस डिजाइन में मेहंदी की अरबी शैली की प्रमुख विशेषता हैं। डिजाइन में मुख्य रूप से प्रकृति से प्रेरित है, जिसमें पुष्प कला, पत्ती पैटर्न, चेकर्ड डिजाइन और वास्तुकला को अंकित किया गया है।
छोटे समारोह के लिए अरेबिक बेल मेहंदी

यह प्यारा सा और खूबसूरत सा अरेबिक बेल मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकता है। इस सिंपल से बेल डिजाइन को आप किसी छोटे-मोटे फंक्शन जैसे- दिवाली, रोका, सगाई जैसे मौके पर अपने हाथों पर बना सकते हैं। खासतौर पर अगर आफ गाउन या स्टाइलिश आउटफिट पहन रही हैं, तो इस तरह के डिजाइन आपके हाथों के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन

यह खूबसूरत ज्वेलरी स्टाइल अरेबिक मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर काफी ज्यादा प्यारा लग सकता है। सिंपल मोटिफ वाली इस डिजाइन में फूल और बेल का आकार दिया गया है। यह डिज़ाइन आपके हाथ को ज्यादा हैवी लु नहीं देगा, फिर भी आपके हाथ काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ सकते हैं। इस तरह के मेहंदी डिजाइन को आप कैजुअल वेस्टर्न, फ्यूजन और ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ अपने हाथों पर बना सकती हैं।
इंट्रीकैट पैटर्न अरेबिक बेल मेहंदी
"बेल" के रूप में यह खूबसूरती से डिजाइन किया गया मेहंदी आपके बैक साइड हैंड की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। यह पैटर्न पारंपरिक अरबी मेहंदी डिजाइन्स से काफी अलग है। अधिकतर बेल फ्लावर पैटर्न या फिर पत्ती पैटर्न और चेक में बनाए जाते हैं, लेकिन इसे थोड़ा अलग तरह से तैयार किया गया है। आप इस खूबसूरत से डिजाइन को अपने हाथों पर बनवा सकती हैं।
मेहंदी के इन प्यारे से खूबसूरत अरेबिक बेल डिजाइन को अपने हाथों पर बना सकती हैं।