For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

नेशनल अवार्ड जीतने वाली इन अभिनेत्रियों के फैशन स्टाइल का हर कोई है कायल: Fashionable Award Winning Actresses

शबाना आजमी से लेकर कंगना तक, कई नेशनल अवार्ड विजेता एक्ट्रेस बेहद फैशनेबल हैं। आप इनके खास लुक्स को ट्राई कर तहलका मचा सकती हैं।
10:00 AM Sep 20, 2023 IST | Renuka Goswami
नेशनल अवार्ड जीतने वाली इन अभिनेत्रियों के फैशन स्टाइल का हर कोई है कायल  fashionable award winning actresses
Advertisement

Fashionable Award Winning Actresses: फिल्मी जगत की बात हो तो हर किसी का अपना फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस होते हैं। किसी की एक्टिंग कमाल है तो किसी का रूप बेहद खास है। कोई बेहद स्टाइलिश है तो कोई बेहतरीन डांसर है। सिनेमा जगत का हर सितारा अपने आप में खास है, लेकिन कुछ फिल्मी सेलेब्स ऐसे होते हैं, जो अपनी मजबूत एक्टिंग से लेकर अपने फैशन सेंस तक हर एरिया में स्ले करते हैं। इस आर्टिकल में खास नजर डालते हैं उन बेहद अजीज अदाकारों को जिन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजा गया और उनके फैशन सेंस का हर कोई कायल है। आइए जानते हैं, पांच बेस्ट नेशनल अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस के पांच खूबसूरत लुक्स।

Read More : कृति सेनन और नूपुर सेनन, दोनो बहने मचा रही अपने फैशन स्टाइल से तहलका: Sizzling Sanon Sister

नेशनल अवार्ड विनिंग अभिनेत्रियों का खूबसूरत और फैशनेबल अंदाज

शबाना आजमी

अजीम शायर जावेद अख्तर जिस हसीना को दिल दे बैठे, वे शबाना आजमी अपने आप में बेहद अजीम और खास हैं। अभी तक कुल पांच पर शबाना को नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा जा चुका है। बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड की विजेता रही शबाना अपने जमाने में बेहद खूबसूरत हुआ करती थी, लेकिन आज उम्र के ढलान में भी उनका जलवा बरकरार है। एलिगेंस, ब्यूटी, ब्रेन और तहजीब वाली शबाना आजमी ने एक खास मौके पर व्हाइट गोल्डन लाइनिंग पैटर्न साड़ी को गोल्डन वर्क ब्लाउज के साथ कैरी किया था, जिसमे वो किसी महारानी की तरह दिख रही थी। शबाना के इस खास लुक के कई दीवाने हैं। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

तबू

तबस्सुम की तरह खूबसूरत और अपने शार्प लुक्स से लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री तबू को भी नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इस खूबसूरत बला ने हर मौके पर अपनी खूबसूरती से काफी तारीफे बटोरी हैं। तबू ने अपने एक खास लुक को इतनी एलिगेंस से कैरी किया कि फैशन के जानकारों ने उनकी खूब तारीफ की। येलो गोल्डन वर्क का ब्लाउज एक मेहरूम और ग्रीन साड़ी के साथ पेयर कर ये खूबसूरत अभिनेत्री और भी ज्यादा खास दिख रही हैं। बालों में गुलाब वाले इस खास साड़ी लुक को आप भी कैरी कर सकती हैं।

कंगना रानौत

बॉलीवुड की क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत, शबाना आजमी के बाद सबसे ज्यादा नेशनल अवार्ड जीतने वाली अभिनेत्री हैं। अपनी दमदार एक्टिंग, खूबसूरती और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत के इस खास लुक को काफी सराहना मिल रही है। वेलवेट ब्लाउज को एक रस्ट गोटा पैटर्न लहंगे के साथ कंगना ने इतनी खूबसूरती से कैरी किया कि हर कोई हैरान हो गया। फ्लोई हेयर, कानों में झुमके और सेप्टम नोज पीस ने इस लुक में चार चांद लगा दिए।

आलिया भट्ट

स्टूडेंट ऑफ दि ईयर से सिनेमा जगत में कदम रखने वाली आलिया को इस साल फिल्म गंगुबाई में अप्रतिम एक्टिंग के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने वाला है। देखा जाए तो आलिया एक के बाद एक दमदार फिल्मे कर रही हैं और चारो तरफ तहलका मचाया हुआ है। इन दिनों आलिया ने अपनी एक खास तस्वीर साझा की जिसमे वो एक ग्रीन फुल लेंथ फिशकट गाउन में नजर आ रही थी। फ्रिल्ड एबडोमन वाला आलिया का ये आउटफिट सुपर कूल है। आप चाहें तो आलिया के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

कृति सैनन

मिमी फिल्म से सामाजिक संदेश देकर कृति ने नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम कर लिया है। बॉलीवुड की ये सुपरहॉट बला ट्रेडिशनल से लेकर कैजुअल तक हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखती हैं। लेकिन इस खास आउटफिट से कृति ने तहलका मचा दिया है। ब्लैक फुल स्लीव, राउंड नेक का ये शॉर्ट ड्रेस ब्लैक स्टोकिंस के साथ करती पर खूब जंच रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement