For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

टिफ़िन खोलने के बाद आती है बुरी स्मेल तो अपनाएं ये कारगार टिप्स

लंच बॉक्स साफ़ करने के लिए कुछ बेहद ही खास ट्रिक्स अपना सकते हैं जो सफाई के लिए बेहतरीन हो सकती हैं I
01:30 PM Aug 23, 2023 IST | Garima Shukla
टिफ़िन खोलने के बाद आती है बुरी स्मेल तो अपनाएं ये कारगार टिप्स
अगर टिफ़िन धोने के कुछ देर पहले इन घरेलू चीज़ों को लगा कर रखते हैं तो ये पहले से ज्यादा चमकदार हो सकते हैं
Advertisement

लंच बॉक्स पैक करने के लिए टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं फिर चाहे बच्चों को स्कूल जाना हो या फिर ऑफिस जाना ही क्यों न हो । हर जगह ही लंच बॉक्स ले जाने की जरूरत होती हैं I  इन टिफिन बॉक्स को अपनी सुविधा के अकॉर्डिंग रखते हैं। शाम को घर वापस आने के बाद जब इन टिफ़िन बॉक्स को निकालते हैं तो इन्हें खोलने के बाद काफी तीव्र गंध आती हैं कई बार इन बॉक्स को साफ़ करने के बाद इसकी स्मेल नहीं जाती है I इसके लिए कुछ खास तरह के ट्रिक्स या हैक्स अपना सकते हैं जो स्मेल दूर करने में काफी मददगार होते हैं।

कच्चे आलू की लें मदद

ये उपाय लंच बॉक्स की दुर्गन्ध खत्म करने के लिए के लिए बेस्ट है

कच्चा आलू खाने के अलावा  क्लीनिंग के लिए भी काम आता है। विशेषकर यह टिफिन बॉक्स से आने वाली तीखी गंध से छुटकारा पाने के लिए भी बेहद मददगार होता है। इसके लिए आप आलू के टुकड़ों को नमक से कोट कर लें। बॉक्स के अंदरूनी हिस्से पर इस आलू को रगड़ें और करीब 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर टिफ़िन को साफ़ कर लेंI

दालचीनी का करें इस्तेमाल

दालचीनी के इस्तेमाल से भी टिफिन बॉक्स से आने वाली दुर्गन्ध हो खत्म किया जा सकता हैI

दालचीनी के इस्तेमाल से भी टिफिन बॉक्स से आने वाली दुर्गन्ध हो खत्म किया जा सकता हैI दालचीनी में ऐसे एंटी वायरस गुण होते हैं जो टिफिन बॉक्स से आने वाली गंध को कम करने में हेल्पफुल होते हैं। एक पैन में थोड़ा पानी और दालचीनी स्टिक डालें। अब इस दालचीनी वाले पानी को बॉयल्ड कर लें। उबले हुए पानी को टिफिन बॉक्स में डालें और 10-15मिनट के लिए रख कर छोड़ दें।  आखिरी में टिफिन बॉक्स को गर्म पानी से धो लें।

Advertisement

नींबू के छिलके आएंगे काम

नींबू के छिलके क्लीनिंग में मददगार साबित हो सकते हैं

 वास्तव में नींबू के छिलके क्लीनिंग में मददगार साबित हो सकते हैं। नींबू के छिलकों में साइट्रिक एसिड होता हैं जो न सिर्फ क्लीनिंग करता है, बल्कि टिफिन बॉक्स से आने वाली स्मेल को भी दूर करने में मददगार है। इसके लिए ताज़े नींबू के छिलकों को पानी में बॉयल्ड कर लें। इसके नीबू के पानी को टिफिन बॉक्स में डाल दें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब पानी की मदद से टिफिन बॉक्स को क्लीन करें।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement