For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

खूबसूरत वाटर लिली से सज गए तालाब: Bangladesh Water Lily

12:00 PM Mar 24, 2023 IST | Sonal Sharma
खूबसूरत वाटर लिली से सज गए तालाब  bangladesh water lily
Advertisement

Bangladesh Water Lily: बांग्लादेश में बरिसाल शहर से 60 किमी दूर सतला नामक गांव में वाटर लिली बहुतायत से उगती है। वाटर लिली को आमतौर पर बांग्लादेश में शाप्ला के नाम से जाना जाता है। पूरा गांव फूल की खेती में लगा हुआ रहता है। वाटर लिली नौ महीने तक बढ़ती है, मार्च से शुरू होकर नवंबर तक।

इस मौसम में अगर आप बरिसाल घूमने जाएं तो यह अद्भुत नजारा देख सकते हैं। सतला गाँव में पूरा नज़ारा तब बदल जाता है जब वाटर लिली पूरी तरह खिल जाती है। बांग्लादेश में, वाटर लिली के चार रंग देख सकते हैं – सफेद, गुलाबी, लाल और हल्का नीला। सफेद पानी लिली बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल और राज्य का प्रतीक है।

बांग्लादेश के इस राष्ट्रीय फूल में भी कई औषधीय गुण हैं। इसे करी में सब्जी के रूप में खाया जाता है। यह स्किन कंडीशन, लिवर संक्रमण, कैल्शियम की कमी और मधुमेह जैसी बीमारियों के इलाज में मदद करता है।

Advertisement

यह भी देखे-कुदरत का कमाल, पेड़ की छाल है इंद्रधनुष के रंगों जैसी: Rainbow Eucalyptus

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement