बसंत पंचमी का त्योहार -गृहलक्ष्मी की कविता
04:09 PM Feb 04, 2022 IST | grehlakshmi hindi
Advertisement
आया बसंत पंचमी का त्योहार
जीवन में भरी खुशियां अपार।
मां शारदे आई मेरे द्वार
अपने वाहन हंस पर होके सवार ।
कलम में देकर मेरी ताकत मां,
अब दूर करो मेरा भी अंधकार ।
ज्ञान बुद्धि से भर दो मां ,आत्मसात करू अच्छा व्यवहार ।
धूप दीप फल मेवा लेकर
आशा की ज्योति जला कर
कब से खड़ी हूं इसे करो स्वीकार।
संयम, सत्य, स्नेह देकर
दे दो मां मुझ में अच्छा संस्कार ।
कमल पुष्प पर बैठ मां,
लेकर तुम सरस्वती अवतार।
कहती कीचड़ का तुम कमल बनो ,
अपने कर्म का वन पतवार।
यह भी पढ़ें | काश-गृहलक्ष्मी की कविता
Advertisement