For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बसंत पंचमी का त्योहार -गृहलक्ष्मी की कविता

04:09 PM Feb 04, 2022 IST | grehlakshmi hindi
बसंत पंचमी का त्योहार  गृहलक्ष्मी की कविता
basant panchami poem
Advertisement

आया बसंत पंचमी का त्योहार 
 जीवन में भरी खुशियां अपार।
 मां शारदे आई मेरे द्वार
 अपने वाहन हंस पर होके सवार ।
कलम में देकर मेरी ताकत मां,
अब दूर करो मेरा भी अंधकार ।
ज्ञान बुद्धि से भर दो मां ,आत्मसात करू अच्छा व्यवहार ।

धूप दीप फल मेवा लेकर
आशा की ज्योति जला कर
कब से खड़ी हूं इसे करो स्वीकार।
 संयम, सत्य, स्नेह देकर
दे दो मां मुझ में अच्छा संस्कार ।
कमल पुष्प पर बैठ मां,
 लेकर तुम सरस्वती अवतार।
कहती कीचड़ का तुम कमल बनो ,
अपने कर्म का वन पतवार।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement