For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बीच पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें इस तरह के आउटफिट: Beach Party Outfits

04:30 PM Sep 14, 2023 IST | Anjali Mrinal
बीच पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें इस तरह के आउटफिट  beach party outfits
Beach Party Outfits
Advertisement

Beach Party Outfits: हर तरह की पार्टी में जाने के लिए हम अपने लुक को अलग अलग तरह से स्टाइल करते हैं। वहीं अगर बात आती है बीच पार्टी में जाने की तो कई बार सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसी पार्टी में हमें किस तरह से अपने आप को अपडेट करना चाहिए। ऐसे में हम जल्दबाजी में कुछ भी पहन लेते हैं और अपने लुक को खराब कर लेते हैं। अगर आप भी इस बात को लेकर अक्सर ही कंफ्यूज रहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश आउटफिट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बीच पार्टी में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं।

कूल दिखाई देती है मैक्सी ड्रेस

Beach Party Outfits
Beach Party Outfits-Maxi Dress

इस तरह की खूबसूरत मैक्सी डिजाइनर ड्रेस आप पहन सकते हैं। यह अक्सर ही बीच पार्टी में काफी पसंद की जाती है और इस तरह से मिलती-जुलती ड्रेस आपको 1000 से लेकर 1200 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के लुक को और आकर्षक बनाने के लिए आप शेड स्टाइल कर सकते हैं और बालों में कलरफुल थ्रेड की मदद से ब्रेड बना सकती हैं। इसी के साथ बचे बालो को ओपन ही रहने दें। आप इस तरह की ड्रेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकती हैं।

स्लिट कट ड्रेस लगती है बेहद ही स्टाइलिश

Slit Cut Dress
Slit Cut Dress

थाई हाई स्लिट कट ड्रेस बीच लुक के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। अगर बात की जाए इस तरह से मिलती-जुलती ड्रेस की तो यह आपको 800 से लेकर 1700 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी। यह ड्रेस साटन फैब्रिक की बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप फ्रंट ब्रेड बनाकर बचे वालों की लेंथ को ओपन छोड़ सकती हैं। साथ ही न्यूड कलर से मेकअप को कंप्लीट लुक दिया जा सकता है।

Advertisement

सिंगल शोल्डर ड्रेस होती है बेहद खूबसूरत

Single Shoulder Dress
Beach Party Outfits-Single Shoulder Dress

यह खूबसूरत सिंगल शोल्डर ड्रेस एक डिजाइनर ड्रेस है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लगभग 700 से लेकर 1500 रुपए तक आसानी से मिल सकती है। इस तरह के लुक में जान डालने के लिए आप लाइट मेकअप कर सकती हैं और ब्लश पिंक कलर को मेकअप के लिए चुन सकते हैं। इसी के साथ बालों के लिए वेवी कर्ल हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं। इससे आप का लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकती हैं।

बीचवेयर रैप सरौंग ड्रेस

Wrap Sarong
Beach Party Outfits-Wrap Sarong

अगर आप मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की डिजाइन ड्रेस भी पहन सकती हैं। यह बीच पार्टी के लिए बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश ड्रेस होती है। यह ड्रेस रिलैक्स्ड फ़ील, जल्दी सूखने वाला मटेरियल और ट्रॉपिकल प्रिन्ट, ये सब मिलकर इस ड्रेस को परफेक्ट बीच वेयर बनाते हैं। यह ड्रेस आपको मार्केट में 1000 से लेकर 1800 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएगी।

Advertisement

अगर आप भी बीच पार्टी में जाना चाहती है तो इस तरह की ड्रेस अपना सकती हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement