For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बेल स्लीव्स चुनते हुए बरतें ये 5 सावधानियां, वरना बिगड़ सकता है आपका लुक: Bell Sleeves Style

07:30 PM Sep 16, 2023 IST | Manisha Jain
बेल स्लीव्स चुनते हुए बरतें ये 5 सावधानियां  वरना बिगड़ सकता है आपका लुक  bell sleeves style
Advertisement

Bell Sleeves Style: आजकल स्टाइलिश दिखना किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन स्टाइलिश बनना महंगा हो गया है, जिसके चलते फैशन के अलग-अलग मापदंड सामने आ गए है, जिसमें शामिल है बेल स्लीव्स। कोई अपने कपड़ों को खुद डिजाईन करने लगा है तो कोई रणवीर और उर्फी जावेद जैसे कपड़ों के साथ अलग-अलग लुक को ट्राई करते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसे एक्सपेरिमेंट करते हुए हम खुद का मज़ाक़ भी बनवा लेते है। तो आज इसी मजाक से बचने और अपने स्टाईल को बरकरार रखने के लिए ट्रेंड में चल रही बेल स्लीव्स डिजाइन वाले ड्रेस को पहनते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं-

बॉडी टाइप के अनुसार ही चुने स्लीव लेंथ

Bell Sleeves Style
Bell Sleeves Style according to body shape

बेल स्लीव्स को सिलवाते या खरीदते समय आपको ध्यान रखना है कि आपकी बॉडी टाइप क्या है। क्योंकि बेल स्लीव्स आपके हाइट के अनुरूप ही होनी चाहिए। जैसे अगर आपकी हाइट कम और आप हेल्थी दिखती है तो आप शॉर्ट बेल स्लीव्स को चुन सकती हैं, लेकिन अगर आप पतली और आपकी हाइट में लंबी है तो लंबी बेल स्लीव्स को चुनना आपके लिए बेहतर होगा, यह दो बातें आपके लुक को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

कैजुअल और फॉर्मल चुनते हुए रखे ध्यान

बेल स्लीव्स को वैसे तो कभी भी पहना जा सकता है, लेकिन कभी-कभी खास अवसरों पर इसे ध्यान से चुनना चाहिए जैसे अगर आप किसी कैज़ुअल आउटिंग के लिए जा रहीं है तो इसमे आप जींस या शॉर्ट्स के साथ फ्लोई बेल स्लीव्स टॉप को पेयर कर सकती है। और दूसरी तरफ किसी फॉर्मल पार्टी में स्टाइलिश लुक के लिए आप लैस वर्क बेल स्लीव्स वाले टॉप को पेंट के साथ पेयर कर सकती है।

Advertisement

नए-नए डिज़ाइन को करे ट्राई

Bell Sleeves Style
New Design Bell Sleeves Style

बेल स्लीव्स को पहनना सबको अच्छा लगता है लेकिन उसको हर कोई नए-नए तरीके से ट्राई नहीं करता, तो सबसे अलग दिखने के लिए आप कुछ ऐसे ही डिज़ाइन को चुन सकती है। जैसे फ्लोइंग, बोहेमियन और नेट बेल स्लीव्स लुक। यह कुछ लुक आपको दूसरे से अलग दिखाते हैं। और आपके लुक को भी कम्प्लीट करते है।

एथनिक ही नहीं, वेस्टर्न के साथ भी जचेगा

बेल स्लीव्स को लेकर यह टैबू है कि बेल स्लीव्स एथनिक वियर के साथ ही पेयर हो सकता है। लेकिन यह सिर्फ धारणा है क्योंकि आप इसमें आप वेस्टर्न लुक भी क्रिएट कर सकती है। जैसे आप बेल स्लीव्स टॉप को स्किनी जींस और बूट्स के साथ पेयर कर सकती है। वहीं आप बेल स्लीव्स टॉप के साथ हाई-वेस्ट पैंट या स्कर्ट को भी स्टाइल कर सकते है।

Advertisement

एक्सेसरीज़ को चुनते हुए रखे ध्यान

बेल स्लीव्स को स्टाइल करते समय,अपनी एक्सेसरीज को भी सोच-समझकर चुनना चाहिए। बेल स्लीव्स स्टाइल करते समय कम से कम एक्सेसरीज़ को ही पहने। बेल स्लीव्स के साथ कभी भी हेवी नेकलेस और बड़े इयररिंग पहनने से बचे, खासकर के जब, जब आपकी हाइट छोटी हो, इससे आपका लुक खराब हो सकता है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement