For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड से होने वाले फायदे, जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति: Folic Acid During Pregnancy

08:30 AM Sep 10, 2023 IST | Nikki Mishra
प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड से होने वाले फायदे  जानिए कैसे करें इसकी पूर्ति  folic acid during pregnancy
Advertisement

Folic Acid During Pregnancy : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लगभग सभी तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इसलिए अधिकतर हेल्थ एक्सपर्ट आपको संतुलित आहार खाने की सलाद देते हैं। बात अगर प्रेग्नेंसी की करें, तो इस अवस्था में महिलाओं को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। शुरुआती पहले माह से लेकर 9 माह तक महिलाओं को हर एक चीज पर ध्यान देने की जरूरत होती है। वहीं, इस दौरान डॉक्टर्स भी कई तरह से सप्लीमेंट्स देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड क्यों दिया जाता है? आखिर फोलिक एसिड हमारे स्वास्थ्य के लिए क्यों जरूरी है? अगर नहीं, तो आप इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड के क्या फायदे होते हैे?

प्रेग्नेंसी में फोलिक एसिड के क्या हैं फायदे?

  • प्रेग्नेंसी में फोलिट एसिड सप्लीमेंट्स लेने से गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याएं कम होती हैं।
  • इससे गर्भ में पल रहे नवजात शिशु का मानसिक विकास अच्छे से हो सकता है।
  • यह गर्भावस्था में होने वाली हार्ट डिजीज के खतरों को कम कर सकता है।
  • फोलिक एसिड का सेवन करने से भ्रूण का विकास बेहतर ढंग से होता है।
  • इतना ही नहीं, यह शरीर में कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकती है।
Folic Acid During Pregnancy
Folic Acid For Pregnancy

फोलिक एसिड की कमी से भ्रूण पर असर

अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान फोलिक एसिड का सेवन नहीं करते हैं, तो इससे गर्भ में पल रहे शिशु को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे-

  • नवजात का वजन काफी ज्यादा कम होना।
  • प्रीमैच्योर बर्थ होना।
  • क्लेफ्ट लिप का खतरा
  • क्लेफ्ट पेलेट की संभावना
  • समय से पहले शिशु का जन्म, इत्यादि।

कैसे करें फोलिक एसिड की पूर्ति?

Folic Acid
Folic Acid

हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में फोलिक एसिड की कमियों को दूर करने के लिए आप कई तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे- ब्रोकली, पालक, केल, गोभी इत्यादि का सेवन कर सकते हैं। इस तरह के खाद्य पदार्थ से शरीर में अन्य पोषक तत्व जैसे- फाइबर, विटामिन के, विटामिन-सी इत्यादि की पूर्ति की जा सकती है।

Advertisement

Vegetables
Green Vegetables

सिट्रस फ्रूटस

शरीर में फोलिक एसिड की कमी को दूर करने के लिए आप खट्टे फलों का सेवन कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी की प्रचुरता होती है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर कर सकता है। साथ ही भ्रूण के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। खट्टे फल के रूप में आप संतरा, मौसमी, बेरीज इत्यादि का सेवन कर सकते हैं।

Citrus Fruits
Citrus Fruits

साबुत अनाज

शरीर में फोलिक एसिड की पूर्ति के लिए आप साबुत अनाज का सेवन कर सकते हैं। इससे शरीर में फाइबर की कमी को दूर किया जा सकता है। साथ ही यह भ्रूण के विकास के लिए भी जरूरी होता है। इसके लिए आप अपने आहार में ब्राउन बेड, ब्राउन राइस, रागी, बाजरा, दलिया इत्यादि का सेवन कर सकते हैं।

Advertisement

Whole Grain
Whole Grain

प्रेग्नेंसी के दौरान फोलिक एसिड से भरपूर आहार बेहद ही जरूरी है। अगर आपके शरीर में फोलिक एसिड की कमी हो जाए, तो आप इन आहार का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सपर्ट की सलाह पर सप्लीमेंट्स लें।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement