For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

कच्चे आम के फायदे और उन्हें इस्तेमाल करके बनाई जाने वाली कुछ रेसिपीज: Raw Mango Benefits

09:30 AM May 14, 2024 IST | Divya Agarwal
कच्चे आम के फायदे और उन्हें इस्तेमाल करके बनाई जाने वाली कुछ रेसिपीज  raw mango benefits
Raw Mango Benefits
Advertisement

Raw Mango Benefits: आजकल आम का सीजन चल रहा है I फलों का राजा यह फल सभी को बहुत पसंद होने के साथ साथ न्यूट्रिएंट्स और विटामिन सी से भरपूर होता है I कच्चा आम भी लोग बड़े शौक से इस्तेमाल करते हैं I गर्मियों में शरीर को लू से बचने के लिए कच्ची अमिया से बना आम पन्ना लगभग हर घर में बनाया जाता है I यह विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर होता है I यह डिहाइड्रेशन को रोकता है और हमारी बॉडी में सोडियम क्लोराइड को पूरा करता है I

कच्चा आम कब्ज, अपच, ब्लोटिंग और डायरिया जैसे पेट के डिसऑर्डर्स को ठीक करने में भी मदद करता है I यह लीवर को डिटॉक्सिफाई करता है और बाइल एसिड के सिक्रेशन को प्रमोट करता है I इसमें कैल्शियम, विटामिन सी, मैग्नीशियम आदि उच्च मात्रा में होते हैं जो शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करते हैं I इसमें नियासिन भी उच्च मात्रा में होता है जो हार्ट हेल्थ के लिए काफी उपयोगी माना जाता है I हैल्दी कोलेस्ट्रॉल लैविल, हार्ट डिजीज, स्ट्रोक ओर हार्ट अटैक के रिस्क को कम करता है I कच्ची कैरी स्किन और बालों के लिए भी काफी अच्छी होती है I

कुछ डिशेज जिसमें हम कच्ची कैरी का इस्तेमाल करके बना सकते हैं –

Advertisement

Also read : कैसे तीन सप्‍ताह में अपर बैक फैट से पाएं छुटकारा, ये टिप्‍स हैं काम की

आम पन्ना

Raw Mango Benefits
Aam Panna

यह गर्मियों में बनाए जाने वाला लोगों का सबसे फेवरेट ड्रिंक है I यह हमारी बॉडी को अंदर से हाइड्रेटेड और ठंडा रखने में मदद करता है और हमें तेज हीट और डिहाइड्रेशन से बचाता है I यह रिफ्रेशिंग और एनर्जाइजिंग ड्रिंक कच्चे आम, चीनी और पुदीने से तैयार किया जाता है I

Advertisement

अमिया सलाद

Raw Mango Salad
Raw Mango Salad

आम के शौकीन लोगों को यह रेसिपी बहुत पसंद आने वाली है I इसमें कच्चे आम के साथ प्याज, मिर्च, पुदीना, लैट्यूस और चीनी डाली जाती है I यह खट्टा, मीठा, मसालेदार सलाद टेस्टी होने के साथ-साथ हैल्दी भी होता है

दाल में अमिया

It Will Add Taste And Health Benefits
Add Raw Mangoes In Your Dal

आप दाल में कच्चा आम डालकर उसका टेस्ट बढ़ा सकते हैं I इस शानदार फल को आपकी डाइट में शामिल करने का यह एक आसान तरीका है I यह आपकी दाल का स्वाद बढ़ा देगा I अरहर और मलका में तो इसका कॉम्बिनेशन काफी मैच करता है I

Advertisement

चावल में कच्चा आम

Tasty And Healthy
Raw Mangoes

चावल में कच्चा आम डालकर हम एक बहुत ही टेस्टी रेसिपी बना सकते हैं I इस चावलों में कच्चा आम, करी पत्ता, मूंगफली और भुनी हुई दाल डाली जाती है I इसे गर्मियों में आसानी से बनने वाली एक लाइट, सिंगल पॉट मील की तरह खाया जा सकता है I इसे आप दाल के कांबिनेशन के साथ भी खा सकते हैं I

Advertisement
Tags :
Advertisement