For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बालों की परेशानियां दूर करते हैं सेमल के फूल, जानिए फायदे और इस्तेमाल का तरीका: Semal Flower for Hair

02:00 PM Sep 07, 2023 IST | Nikki Mishra
बालों की परेशानियां दूर करते हैं सेमल के फूल  जानिए फायदे और इस्तेमाल का तरीका  semal flower for hair
Advertisement

Semal Flower for Hair: हर सीजन में बालों को स्वस्थ रखना किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि आधुनिक समय में कई ऐसे कारक हैं, जिसकी वजह से आपके बाल खराब हो सकते हैं। इन कारणों में न सिर्फ बदलता मौसम है, बल्कि धूल-मिट्टी, प्रदूषण, खानपान, सही लाइफस्टाइल फॉलो न करना जैसे कई कारक हैं। हम में से कई लोग आज के समय में बालों से जुड़ी परेशानियां जैसे- सफेद बाल, झड़ते बाल, बेजान बाल, डैंड्रफ इत्यादि से जूझ रहे हैं। बालों की इन परेशानियों को दूर करने के लिए कई लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बालों से जुड़ी समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ सकती है। इस स्थिति में आपको नैचुरल उपायों से अपने बालों की परेशानी को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।

आप चाहती हैं कि बालों की परेशानी कम हो, तो इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं। इन घरेलू नुस्खों में सेमल के फूल भी शामिल हैं। जी हां, सेमल के फूलों में मौजूद गुण कई परेशानियों जैसे डैंड्रफ, टूटते बाल जैसी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका-

डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

Semal Flower for Hair
Semal Flower for Hair-Dandruff

डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी सेमल का फूल फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो बालों से डैंड्रफ की समस्या को रोकने में असरदार हो सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप डैंड्रफ की समस्या को कम करें, तो इसका हेयर मास्क अपने बालों में जरूर लगाएं।

Advertisement

बालों का झड़ना करे कम

Hairfall
Hairfall

झड़ते और टूटते बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए सेमल के फूल काफी ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं। इससे आपके बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है। साथ ही यह बालों के फॉलिकल्स को मजबूत कर सकता है। इससे आप अपने बालों को अंदर से मजबूत बना सकते हैं।

बालों को सॉफ्ट बनाने में करे मदद

 Hair Smooth
Semal Flower for Hair Smooth

बालों को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए आप सेमन के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फूल में मॉइस्चराइजिंग गुण होता है, जो बालों को पोषण प्रदान कर सकता है। इससे बालों की सॉफ्टनेस और चमक अच्छी हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल मुलायम और चमकदार दिखे, तो सप्ताह में कम से कम 1 बार इसे अपने बालों में जरूर लगाएं।

Advertisement

बालों को रुखापन करे कम

Dry Hair
Dry Hair

सेमल के फूलों का बालों में इस्तेमाल करने से आप बालों के रुखेपन को कम कर सकते हैं। इससे बालों को नमी प्रदान होती है, जो आपके बालों को हाइड्रेट कर सकता है। सप्ताह में 1 से 2 बार सेमल के फूलों से बने हेयर मास्क लगाने से आप अपने बालों की ड्राईनेस को कम कर सकते हैं। यह हेयर मास्क बालों को हाइड्रेट करने में असरदार है।

बालों में कैसे लगाएं सेमल के फूल?

Semal Flower
Semal Flower

सेमल के फूलों का बालों में प्रयोग करने के लिए आप सेमल के फूलों को जमा करके इसे सूखाकर इसका पाउडर बना लें। अब जरूरत पड़ने पर इसे शैंपू या फिर तेल में मिक्स करके अपने बालों में लगाएं। इसके अलावा ताजे फूलों का पेस्ट बनाकर इसे दही में मिक्स करके भी बालों में लगाया जा सकता है।

Advertisement

सेमल के फूल बालों के लिए काफी हेल्दी हो सकते हैं। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है। हालांकि, अगर आप पहली बार इसे अपने बालों में एप्लाई कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

Advertisement
Tags :
Advertisement