For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

जानें महिलाएं किस उम्र में कितना करें इन्वेस्टमेंट,क्या मिलेगा रिटर्न: Best Age For Investment

03:00 PM May 09, 2023 IST | Sudhanshu Tiwari
जानें महिलाएं किस उम्र में कितना करें इन्वेस्टमेंट क्या मिलेगा रिटर्न  best age for investment
Advertisement

Best Age For Investment: आज कल महंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है और तो और लाइफस्टाइल के खर्चे भी बढ़ते ही चले जा रहे हैं। आज हम बात करेंगे कि कॉन्ट्रैक्ट वाली नौकरीयों के दौर में पैसे कैसे बनाएं और उन्हें किस तरह से बढ़ाया जा सकता है। समय बहुत तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में निवेश करना बहुत जरूरी हो गया है। जो लोग कम उम्र में ही निवेश (Best Age for investment) शुरू कर देते हैं उन्हें बाद में इसके अनगिनत लाभ मिलते हैं कोरोना वायरस के दौर में बहुत से लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। ऐसे हालात फिर से आ सकते हैं। फाइनेंशियल एडवाइजर्स की माने तो हमें बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए और अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश में लगाना चाहिए जिससे कि ना सिर्फ हमारा वर्तमान बल्कि भविष्य भी सुरक्षित हो सके। बहुत से फाइनेंशियल एक्स्पर्ट पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन को निवेश (Best Age for investment) का सही तरीका मानते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

वित्तीय सलाहकार रुचि खेतल बताती है कि फ़ायदा पाने के लिए निवेश करने का सबसे अच्छा तारिका है पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन। इसका मतलब है कि हमें अपना सारा पैसा किसी एक जगह पर लगाने की जगह कई सारे अलग-अलग स्थानों पर लगान चाहिए। वह कहती है कि काई बार लोग पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन को गलत मानते हैं। लेकिन उनके मुताबिक इसके फायदे ज्यादा हैं और नुकसान कम वह यह भी कहती है कि हमें हमेशा अपने निवेश को इस तरह से बनाना चाहिए कि उसका परिकलित जोखिम प्रतिशत अच्छा लाभ मिल सके। वह कहती है कि बहुत से ऐसे डेवलपमेंट सेक्टर है जैसे की बिजनेस सेक्टर, टेक्नोलॉजी, फार्मा सेक्टर और दूसरे कंपनियां, जहां पर रोज़मर्रा के प्रोजेक्ट बनते हैं।

अगर हम अपनी कमाई का कुछ हिस्सा यहां पर निवेश (Best Age for investment) करें तो मुनाफा ज्यादा मिलता है। स्मॉल कैप सेक्टर में बढ़ोतरी तो काफी तेजी से होती है, लेकिन एक स्तर पर आकर रुक जाती है। यह आंकलन महिलाओं के लिए भी बहुत फायदेमंद है ना सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी थोड़ा-थोड़ा निवेश शुरू कर के एक अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं। हमें किस उम्र में कैसे निवेश करना चाहिए, यह जानने के लिए हमने इस आर्टिकल को 3 सेक्टर में बांटा है :

Advertisement

25 से 35 वर्ष के लोगों के लिए निवेश का तरीका

Best Age for investment
Best Age for investment

इस उम्र में लोगों की तनख्वाह कम होती है, लेकिन फिर भी वह बेफिक्र होकर खर्च करते हैं उम्र के लोग बेहद हौसला पूर्ण होते हैं और भविष्य में आने वाले फायदों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। रुचि कहती हैं उनके पास बहुत सारे युवा शॉर्ट टर्म गोल लेकर आते हैं जैसे किसी को 1 साल के बाद कार खरीदनी है और ₹3000 का निवेश (Best Age for investment) करना है। कई बार लोग आईफोन खरीदना चाहते होते हैं। जिसके लिए वह हर महीने ₹2000 निवेश करना शुरू कर देते हैं। इस उम्र में लोग निवेश को लेकर गंभीर बिल्कुल नहीं होते हैं। लेकिन यह एक ऐसी उम्र है कि अगर कोई गंभीरता से निवेश शुरू कर दे तो आने वाले कुछ सालों में इससे बहुत लाभ मिल सकता है। वे बताती हैं कि यदि कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र का है और वह हर माहीने ₹2000 की राशि निवेश करना शुरू कर देता है तो जब वह 60 साल का होगा तब उसके पास 1 करोड़ 35 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। यह आंकलन 12% ब्याज पर आधारित है।

35 से 50 वर्ष के लोगों को कैसे निवेश करना चाहिए

Best Age for investment
Best Age for investment

इस उम्र में लोग अपने कैरियर में सेटल हो चुके होते हैं। उनका लक्ष्य उनका नया घर, बुढ़ापे के लिए बचत, बच्चों की पढ़ाई और उनकी शादी पर केंद्रित होता है। रुचि बताती हैं कि आम तौर पर लोग रियल स्टेट में निवेश (Best Age for investment) करना शुरू करते हैं, लेकिन उनके मुताबिक उसमें ज्यादा मुनाफा नहीं मिलता है। वे कहती हैं कि यह चीज हर इंसान पर अलग-अलग तरह से काम करती है। कुछ लोग रिस्क लेने को भी तैयार होते हैं। इस उम्र में लोगों पर प्रेशर कम होता है और तनख्वाह ज्यादा, जो कि निवेश (Best Age for investment) करने के लिए एक बेहद ही सही समय माना जाता है। हर इंसान अलग-अलग तरह के प्लांस बनाता है कि वह कितने पैसा निवेश करना चाहता है। मुझे कहती है कि हमें उसी हिसाब से अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेकर एक नया प्लान बनाना चाहिए। वह कहती हैं कि हमें हमेशा अलग-अलग स्थान पर निवेश (Best Age for investment) करना चाहिए और अपने निवेश का 50% इक्विटी में लगाना चाहिए। वह यह भी कहती है कि आप अपने निवेश राशि का 30% बैलेंस फंड में डाल सकते हैं।

Advertisement

50 और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए

इस उम्र में हमारी कमाई फिर से कम हो जाती है और हम जोखिम नहीं ले सकते हैं। इसलिए हमें बेहद सावधानी के साथ निवेश (Best Age for investment) करना चाहिए। हम अपने निवेश का 35% इक्विटी में लगा सकते हैं एक्सपर्ट की माने तो बाकी बचे पैसो में से 40% हाइब्रिड फंड में निवेश किया जा सकता है इस तरीके से हर महीने आप के बैंक खाते में एक निश्चित राशि आती रहती है जिससे कि आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। यह राशि आपके बुढ़ापे में आपका सहारा बनती है।

यह सलाह आपको जानकारी देने के लिए है कि आपको कैसे निवेश (Best Age for investment) करना चाहिए। इसके बावजूद सावधानी बातें और अपनी कमाई को निवेश करने से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह ले। उसके बारे में अपने सलाहकार की सलाह को ध्यान से समझे-परखे और फिर अपना पैसा निवेश करें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement