For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

ये 3 खर्च आज ही करें कम, सेविंग को मिलेंगे पंख: Best Saving Tips

07:30 PM May 19, 2023 IST | Sudhanshu Tiwari
ये 3 खर्च आज ही करें कम  सेविंग को मिलेंगे पंख  best saving tips
Advertisement

Best Saving Tips: ज्यादातर लोग बिना सोचे समझे फिजूलखर्ची कर देते हैं जिससे बाद में उनके घर के खर्च के लिए बजट डगमगा जाता है। बहुत से ऐसे खर्च हैं जिन्हें कम कर के आप न केवल पैसे बचा सकते हैं बल्कि एक अच्छी फाइनेंसियल प्लानिंग करके अपना मुनाफा बना सकते हैं। यदि आपके परिवार में कोई एक इंसान भी फिजूलखर्ची करता है तो उससे पूरी आमदनी पर फर्क पड़ता है और इसका खामियाजा पूरे परिवार को उठाना पड़ता है। इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि आप अपने बच्चों को बचत का पाठ पढ़ाएं और उन्हें फिजूलखर्ची (Best Saving Tips) करने से रोके बहुत से ऐसे लोग हैं जो बचत करना तो चाहते हैं पर वह यह नहीं जानते कि वह कहां पर फिजूल खर्च कर रहे हैं और उनकी आमदनी कहां बर्बाद हो रही है।
तो आज हम आपको तीन ऐसे फिजूलखर्च (Best Saving Tips) बताएंगे जिन्हें आप अपनी जिंदगी से दूर करके बचत कर सकते हैं।

डिस्काउंट का लालच

बहुत बार ऐसा होता है जब हम कोई सामान खरीदने मार्केट जाते हैं तो डिस्काउंट (Best Saving Tips) के झांसे में आकर ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं। मार्केट का कोई भी सामान जैसे कपड़े, राशन, खिलौने, जूते, फर्नीचर इत्यादि सभी आपको डिस्काउंट के जाल में फंसाते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने एक सामान पर एक फ्री कर देती है जिससे आपको लगता है कि आपका मुनाफा हो रहा है लेकिन असल में आपका नुकसान हो रहा होता है। बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग एप्स को बार-बार चेक करते हैं जिससे उन्हें डिस्काउंट मिले और वह अपने मन पसंद सामान खरीद सके। लेकिन असल में यह एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी है जो कि आपको सामान खरीदने की बुरी लत लगा देती है। इसकी वजह से कई बार आप सस्ते सामान को भी महंगा खरीद लेते हैं।
इसलिए आपके फोन में जो भी ऑनलाइन शॉपिंग एप्स हो उन्हें डिलीट कर दें (Best Saving Tips) और जरूरत पड़ने पर ही उन्हें चेक करें। टाइमपास के लिए भी इन एप्स पर ना जाएं। इसलिए जब भी आप कुछ खरीदारी करने जाएं तो वही सामान खरीदें जिसकी आप लिस्ट बना कर लाए हैं और डिस्काउंट के जाल में फसकर कोई भी एक्स्ट्रा सामान ना खरीदें। इससे ना केवल आप की बचत होगी बल्कि आप फिजूल का सामान अपने घर में भरने से भी बचेंगे।

पार्टी करना

Best Saving Tips
Best Saving Tips : Avoid Parties

बहुत से लोगों को नए-नए लोगों से मिलना जुलना बेहद पसंद होता है। जिसके लिए वे कभी-कभी अपने घर पर गेट टुगेदर तो कभी बाहर जाकर पार्टी (Best Saving Tips) करते हैं। ऐसा करने की वजह से उनके बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। पार्टी या गेट टुगेदर करना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन बार-बार पार्टी और गेट टुगेदर करना आपको कंगाल करके छोड़ेगा। इसमें कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरों को अपने पैसों खर्च नहीं करने देते हैं और खुद आगे बढ़ चढ़कर सारा पैसा खर्च कर देते हैं।
ऐसे लोग महीने के शुरुआत में तो बहुत आराम से दिन गुजारते हैं लेकिन महीने का अंत आते-आते उनके पास पैसों की कमी हो जाती है। इसलिए अगर आप किसी भी तरह की पार्टी या गेट टुगेदर करना भी चाहते हैं तो सबके साथ मिलकर कॉन्ट्रिब्यूशन ले और तो और साप्ताहिक या रोज़ाना पार्टी ना करें। मंथली गोल बनाएं कि आपको 1 महीने में एक या दो बार ही पार्टी करनी है। इससे ना सिर्फ आपका पैसा बचेगा (Best Saving Tips) बल्कि आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। क्योंकि आए दिन पार्टी करने वाले लोगों को बाहर का खाना खाना पड़ता है जिससे कि आपकी इम्यूनिटी कम हो सकती है और आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं। बहुत से नॉनवेज खाने वाले लोगों का कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ जाता है।

Advertisement

ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना

Best Saving Tips
Best Saving Tips : Order Less Online food

जंक फूड खाना किसे नहीं पसंद होता है। ऐसे में लोग रोज कुछ न कुछ ऐसे बहुत जंक फूड बहुत से खाते जरूर हैं। आजकल ऐसे एप आ गए हैं जिससे आप घर बैठे खाना मंगवा सकते हैं। जिन लोगों को खाना बनाने का समय नहीं मिलता है उनके लिए तो यह एप ठीक है लेकिन जो लोग घर का खाना न खाने के लिए बाहर से खाना मंगवाते हैं उनके लिए यह एप एक बहुत बुरी लत है। इससे न केवल आपकी सेहत खराब हो रही है साथ ही साथ आप आलसी भी होते जा रहे हैं। इन एप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल युवा पीढ़ी कर रही है। जबकि युवा पीढ़ी को अभी अपने स्वास्थ्य और इम्यूनिटी पर ध्यान देना चाहिए। यही उम्र है कि वह बचत करना शुरू कर दें। लेकिन यह रोज-रोज खाना मंगवाने की आदत की वजह से बचत तो छोड़िए उनके पास पैसों की कमी होती जा रही है। इन एप्स पर डिस्काउंट का जाल दिखाकर वह आपको मजबूर करते हैं कि आप अपनी भूख से ज्यादा खाना ऑर्डर कर ले।
यह एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी (Best Saving Tips) है जिससे आपको बचने की जरूरत है। यदि आप बाहर का खाना खाना भी चाहते हैं तो पिक अप का ऑप्शन का चुनाव करें। क्योंकि इन एप्स पर डिलीवरी चार्ज बहुत ज्यादा होता है। यदि आप खाना ऑर्डर करने के बाद खुद उसे लेने जाएंगे तो आपका डिलीवरी चार्ज का खर्चा बच जाएगा और आपको खाना सस्ता पड़ेगा। इसलिए हो सके तो इन एप्स को डिलीट कर दीजिए और सिर्फ मजबूरी होने पर ही इनसे खाना ऑर्डर करिए। छोटी-छोटी चीजों को खुद घर पर बनाने की आदत डालिए। इससे आपको पौष्टिक आहार भी मिलेगा और आपके पैसे भी बचेंगे।

हमें उम्मीद है कि आप ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करेंगी तो आपको बचत (Best Saving Tips) करने में बेहद आसानी होगी और आने वाले समय के लिए आप बड़ी आसानी से पैसे बचा सकेंगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement