For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पूजा में चढ़ाए गए नारियल के ये 5 बेहतरीन उपयोग, बढ़ा सकता है खाने का स्‍वाद: Uses of Puja Coconut

नारियल बाहर से जितना सख्‍त होता है उतना ही अंदर से नर्म और न्‍यूट्रीशन से भरपूर होता है।
06:00 AM Sep 18, 2023 IST | Garima Shrivastava
पूजा में चढ़ाए गए नारियल के ये 5 बेहतरीन उपयोग  बढ़ा सकता है खाने का स्‍वाद  uses of puja coconut
Advertisement

Uses of Puja Coconut: किसी भी शुभ काम या पूजा में नारियल का एक विशेष स्‍थान होता है। खासकर हिन्‍दु धर्म में नारियल की पूजा भी की जाती है। नारियल को महाराष्‍ट्र में श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि नारियल देना और लेना समृद्धि व धन का प्रतीक होता है। इसलिए हर तीज व त्‍योहार में नारियल उपहार स्‍वरूप भी दिया जाता है। नारियल बाहर से जितना सख्‍त होता है उतना ही अंदर से नर्म और न्‍यूट्रीशन से भरपूर होता है। हालांकि इसे छीलना या तोड़ना काफी झंझटभरा होता है जिस वजह से ये कई बार घर में रखा रह जाता है। वहीं कई बार पूजा में चढ़ा हुआ आधा नारियल बच जाता है, जिसका सही इस्‍तेमाल कैसे करें इस बात को लेकर कंफ्यूजन बना रहता है। तो क्‍यों न इस बार पूजा में बचे हुए नारियल का सही उपयोग किया जाए और उससे कई स्‍वादिष्‍ट रेसिपी बनाई जाए। तो चलिए जानते हैं बचे हुए नारियल के रीयूज के बारे में।

नारियल बर्फी या लड्डू

Uses of Puja Coconut
Uses of Puja Coconut-coconut barfi or laddu

नारियल की गिरी में प्राकृतिक रूप से मीठापन होता है इसलिए बचे हुए नारियल से आप विभिन्‍न प्रकार की स्‍वादिष्‍ट मिठाइयां बना सकते हैं। नारियल में खोया, घी और शक्‍कर का बूरा मिलाकर नारियल की बर्फी बनाई जा सकती है। साथ ही इसके लड्डू भी खासा पसंद किए जाते हैं। गणेश उत्‍सव के दौरान नारियल के मोदक और खीर भी बनाई जा सकती है।

नारियल कुकीज और मफिन

नारियल से बनी कुकीज और मफिन दुनियाभर में बड़े चाव से खाए जाते हैं। पूजा में बचे हुए नारियल को बेकिंग में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये सबसे आसान तरीका है नारियल को यूज करने का। यदि आप घर में कुकीज या मफिन बनाते हैं तो उसका टेस्‍ट बढ़ाने के लिए उसमें नारियल को कद्दूकस करके डाला जा सकता है।

Advertisement

मूंगफली और नारियल चटनी

डोसे और इडली के साथ लगभग हम सभी ने नारियल की चटनी जरूर खाई होगी। यदि आपका पूजा का नारियल बचा है तो आप स्‍वादिष्‍ट नारियल की चटनी बना सकते हैं। इस चटनी को और अधिक स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए इसमें मसालें और मूंगफली का पेस्‍ट मिलाया जा सकता है। ये चटनी डोसे के अलावा उत्‍पम और परांठे के साथ भी खाई जा सकती है।

य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba

Advertisement

नारियल ड्रेसिंग

Coconut Dressing
Coconut Dressing

यदि आपको नारियल की चटनी या लड्डू खाना पसंद नहीं है तो आप इसका उपयोग ड्रेसिंग के तौर पर भी कर सकते हैं। चना, छोला या स्‍प्राउट्स के सलाद का स्‍वाद बढ़ाने के लिए आप नारियल को ड्रेसिंग के रूप में शामिल कर सकते हैं। किसा हुआ नारियल सलाद का स्‍वाद बढ़ाने के साथ फु‍लर भी फील कराएगा। नारियल के साथ आप थाइम सीजनिंग, चिली फ्लैक्‍स और नींबू का रस भी डाल सकते हैं।

कोकोनट राइस

कोकोनट राइस किसे पसंद नहीं होगा। ये डिश आपको साउथ इंडिया की याद दिला सकता है। पका हुआ चावल, किसा हुआ नारियल, करी पत्‍ता और ड्राई फ्रूट इस डिश को यूनिक बनाते हैं। ये एक बेहतरीन ऑप्‍शन है बचे हुए नारियल को रीयूज करने का। कोकोनट राइस का स्‍वाद और निखारने के लिए इसपर नींबू का रस निचोड़कर और नारियल की चटनी के साथ सर्व किया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement