For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पैरों की मजबूती के लिए नियमित रूप से करें ये योगासन: Yoga For Legs

08:00 AM Aug 30, 2023 IST | Nikki Mishra
पैरों की मजबूती के लिए नियमित रूप से करें ये योगासन  yoga for legs
Advertisement

Yoga for Legs : आधुनिक समय में हर व्यक्ति अपने काम-काज में इतना अधिक व्यस्त रहता है कि उसे अपने खानपान और लाइफस्टाइल की परवाह नहीं होती है। ऐसी स्थिति में कई तरह की समस्याएं होने की संभावना रहती है। इन समस्याओं में पैरों में दर्द, ऐंठन, सूजन जैसी समस्याएं शामिल है। अगर आपको आपको भी पैरों में बिना वजह दर्द या फिर ऐंठन महसूस होता है, तो यह पैरों की कमजोरी की ओर इशारा कर रहा है। ऐसी स्थिति में आपको अपने लाइफस्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत होती है।

मुख्य रूप से पैरों को मजबूत करने के लिए खानपान के साथ-साथ शारीरिक गतिविधि पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके पैर मजबूत हों, तो इसके लिए आप कुछ योगासन की मदद ले सकते हैं। इन योग की मदद से आपके पैरों की मजबूती को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह पैरों के दर्द और ऐंठन से भी आपको आराम दिला सकता है। आइए जानते हैं पैरों की मजबूती बढ़ाने वाले योगासन?

Yoga For Legs
Yoga For Legs

सेतुबंधासन का करें अभ्यास

इस आसान को ब्रिज पोज के नाम से भी जाना जाता है। नियमित रूप से सेतुबांधासन का अभ्यास करने से आपको पैरों में दर्द, ऐंठन और सूजन से आराम मिलगा। दरअसल, इस योगासन से आपके पैरों की मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जो पैरों को मजबूती प्रदान कर सकता है। नियमित रूप से इस योग के अभ्यास से आपके शरीर का वजन भी तेजी से कम होगा।

Advertisement

Setu Bandhasana
Setu Bandhasana

विपरीतकरणी योग

पैरों को मजबूती प्रदान करने के लिए आप रोजाना विपरीतकरणी का अभ्यास करें। यह पैरों के दर्द को दूर करने में आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। नियमित रूप से इस योग के अभ्यास से पैरों की मांसपेशियों में दर्द और जकड़न से आराम मिलता है। इतना ही नहीं, यह योग आपके मस्तिष्क की ऊर्जा को भी बढ़ावा दे सकता है।

Viparita Karni Asana
Viparita Karni Asana

उत्तानासन है प्रभावी

पैरों की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए आप रोजाना उत्तानासन का अभ्यास करें। इस योग से आपके कुल्हों को भी मजबूती मिलती है। साथ ही घुटनों में होने वाले दर्द और सूजन से आराम मिल सकता है। कमर और रीढ़ की हड्डी में होने वाले दर्द को कम करने के लिए भी आप रोजाना उत्तानासन का अभ्यास करें।

Advertisement

चाइल्ड पोज़ का करें अभ्यास

पैरों को मजबूत करने के लिए चाइल्ड पोज यानी बालासन योग का अभ्यास करें। इस योग से सांस लेने में होने वाली परेशानियों को भी कम किया जा सकता है। साथ ही यह पेट की चर्बी को भी घटा सकता है। अगर आप पैरों में दर्द या फिर ऐंठन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो रोजाना इन योग का अभ्यास जरूर करें।

child pose
child pose

पैरों की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करने के लिए नियमित रूप से शारीरिक एक्टिविटीज करें। आप इसके लिए इन योगासन को अपने अभ्यास में शामिल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको किसी तरह की शारीरिक परेशानी है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की सलाह पर ही इन योगासन का अभ्यास करें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement