सलमान खान ने बिगबॉस 17 का प्रोमो किया रिलीज, इस सीजन दिखेंगे बिगबॉस के तीन अवतार: Bigg Boss 17 Promo
Bigg Boss 17 Promo: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी बिगबॉस का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। बिगबॉस 17 का प्रोमो सलमान खान के साथ अनोखे अंदाज में सामने आया है। इस सीजन सलमान के स्वैग के साथ बिगबॉस के भी कई अवतार देखने को मिलने वाले हैं। जियो सिनेमा ने बिगबॉस 17 का प्रोमा रिलीज किया है। दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर इस शो को लेकर खासा उत्साह रहता है। सीजन शुरू होने से पहले ही वे इसकी थीम और कंटेस्टेंट के बारे में जानना चाहते हैं। प्रोमो सामने आने से शो के बाद अंदाजा लगा रहे हैं कि शो इस बार तीन थीम में होने वाला है। हालांकि अभी सलमान ने सिर्फ शो में बिगबॉस के अंदाज के बारे में बात की है।
बिगबॉस के तीन अवतार
बिगबॉस के सेट पर सलमान प्रोमो में शो के बारे में बात करते हुए इस सीजन की पहली झलक दिखा रहे हैं। वे कहते हैं कि अब तक आपने बिगबॉस की सिर्फ आंख देखी है अब देखेंगे दिल, दिमाग और दम। इस दौरान सलमान एक दरवाजा खोलते हैं और कव्वाली के गेटअप में नजर आते हैं और इस कमरे में चारों तरफ पिंक थीम नजर आ रही है। इस कमरे से बाहर निकलकर सलमान दूसरे कमरे में जाते हैं और वहां वे एक जासूस के गेटअप में नजर आते हैं। सबसे आखिर में सलमान सोल्जर जैसे लुक में बिगबॉस के दम की बात करते नजर आ रहे हैं। उसके बाद वे कहते हैं अभी के लिए इतना ही प्रोमा हुआ खत्म। 25 सेकंड के इस प्रोमो में सलमान ने दर्शकों के मन में शो के प्रति एक बार फिर उत्सुकता बढा दी है।
शो कब होगा ऑनएयर और क्या होगी थीम
आपको बता दें 16 सफल सीजन देने के बाद बिगबॉस का 17वां सीजन दस्तक देने को तैयार है। खबरों के मुताबिक शो अक्टूबर माह में शुरू होने की उम्मीद है। यही नहीं इस बार के थीम को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। कुछ रिपोट् र्स के मुताबिक शो की थीम कपल वर्सेज यूट्यूबर होने वाली है। इस सीजन टीवी के जाने माने कपल्स इस शो का हिस्स बन सकते हैं। शो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, अंकिता लोखंडे और विकी जैन के शामिल होने की चर्चा हो रही है।