ब्लैकहेड्स हो या ओपन पोर्स हर समस्या को दूर करेंगे ये 4 फेस मास्क: Blackhead Face Mask
Blackhead Face Mask: लड़कियों में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होती हैं, जिनको लेकर अक्सर वो परेशान रहती हैं। ऐसे ही ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और ओपेन पोर्स की समस्या भी काफी आम है, लेकिन ये आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। ये आपकी खूबसूरती के लिए किसी दाग जैसे हो सकते हैं। इसके लिए लड़कियां ना जाने कितने ही महंगे कैमिकल बेस ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसके बाद भी रिजल्ट जीरो ही होता है।
यह भी देखें-पीरियड्स को ट्रैक करना है बहुत जरूरी, जानिए क्या हैं इसके फायदे: Periods Tracking Benefits
अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से हैं और इन स्किन प्रॉबलम्स की वजह से आप अपनी पसंद से मेकअप नहीं कर पातीं, तो आपको घर पर कुछ आसान होम रेमेडीज ट्राई करनी चाहिए। घर के किचन में रखे कुछ इंग्रीडिएंट आपकी इस समस्या को हल कर सकते हैं।
आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 4 फेस मास्क के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और ओपेन पोर्स की समस्या से राहत दिला सकते हैं। आइए जानें इन फेस मास्क को बनाने और लगाने का तरीका।
क्यों होते हैं ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स

आमतौर पर ऑयली स्किन वालों को ब्लैकहेड्स की दिक्कत होती है। वहीं जिनके ओपन पोर्स होते हैं, उनकी स्किन से ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस होने की वजह से वो पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और उनमें गंदगी जमा होने लगती है, जिसके चलते व्हाइटहेड्स की समस्या होने लगती है। ओपन पोर्स एक ऐसी समस्या है, जो कई और समस्याओं का कारण भी बनती है। ओपन पोर्स भी व्हाइटहेड्स की एक मुख्य वजह है।
ओट्स और गुलाब जल फेस मास्क
- ओट्स के पैक को तैयार करने के लिए पहले ओट्स को अच्छे से पीस लें।
- इसके बाद एक चम्मच पीसे हुए ओट्स के अंदर गुलाब जल मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार करें।
- इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके सूखने पर इसपर गुलाब जल लगाकर इसे स्क्रब करते हुए साफ करें।
मुलेठी का फेस पैक

- इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले मुलेठी पाउडर में शहद औऱ गुलाबजल मिला लें।
- सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें।
- इसे स्किन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में त्वचा को मसाज करें।
- 15 मिनट के बाद इसके सूखने पर इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
हल्दी और नींबू का फेस मास्क
- आधा चम्मच हल्दी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- इसे अपनी स्किन पर 20 मिनट के लिए लगाएं।
- सूख जाने पर इसे फिर से गीला करें और सर्कुलर मोशन में फेस पर मसाज करें।
- बेहतरीन रिजल्ट के लिए आप इसे हफ्ते में 2 बार यूज कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

- 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच हल्दी, पानी, दूध, नींबू का रस और नीम पाउडर डालें।
- सभी चीजों को एक साथ अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- 15 मिनट इसे लगाएं रखें और सूख जाने पर इसे नॉर्मल गुनगुने पानी की मदद से साफ कर लें।
- बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए इसे आप हफ्ते में 2 बार यूज कर सकते हैं।
इसके अलावा स्किन की बेहतर देखभाल के लिए सीधे सूरज के संपर्क में आने से बचें। स्किन को हमेशा पानी की मदद से अच्छे से क्लीन करें।