For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

जब देवर जी ने किया ब्लैकमेल-हाय मैं शर्म से लाल हुई

07:30 PM Sep 09, 2023 IST | Sapna Jha
जब देवर जी ने किया ब्लैकमेल हाय मैं शर्म से लाल हुई
Advertisement

Blackmail Funny Story: शादी की लंबी चौड़ी रस्में निभाकर जब मैं ससुराल पहुंची तो थक कर चूर हो चुकी थी। सुहाग कक्ष सजने में अभी देर थी तो मेरी सासू माँ ने मुझे अपने कक्ष में आराम करने भेज दिया। जून की भयंकर गर्मी , भारी ड्रेस और भारी ज्वेलरी से मैं परेशान थी। सासू मां के कक्ष में पहुंचकर बेड पर बैठी तो कूलर की ठंडी—ठंडी हवा से राहत मिली। मैंने कुछ भारी आभूषण उतार कर रख दिए और तकिए का सहारा लेकर बैठ गई ।पूरी लेट नहीं सकती थी क्योंकि कोई भी कमरे में आ सकता था ।मैंने सैंडल भी नहीं उतारे और पांव लटकाकर अधलेटी सी हो गई। पता ही नहीं लगा ठंडी ठंडी हवा में कब में गहरी नींद में सो गई। इसी मुद्रा में मेरे शरारती देवर ने मेरी कुछ तस्वीरें भी उतार ली। और उनके प्रिंट भी निकलवा लिए। मुझे कुछ पता नहीं था। शादी के कुछ दिनों बाद देवर जी ने मुझे वे प्रिंट दिखाएं तो मैं शर्म से लाल हो गई । पर देवर जी को तो मजा सूझ गया ।ब्लैकमेल करते हुए, मजे ले ले कर मुझसे कभी कुछ बनवाते ,कभी कुछ काम करवाते ।आज भी वे प्रिंट मेरे पास सुरक्षित है। पर जब भी उन्हें देखती हूं तो शर्म से लाल हो जाती हूं ।और वे मस्ती भरे दिन मुझे अंदर तक गुदगुदा जाते हैं।

यह भी देखे-देखकर नहीं चल सकते

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement