ट्रेंडी बोहो ज्वेलरी जो लुभा ले दिल: Boho Jewellery
Boho Jewellery: ज्वेलरी अगर ट्रेंडी हो और साथ ही स्टाइलिश भी, तो एक बेजान लुक में भी जान डालने का काम कर सकती है। यहां कुछ ऐसे ही ज्वेलरी पीसेज के बारे में बताया जा रहा है, जो ट्रेंडी होने के साथ स्टाइलिश लुक भी दे सकते हैं।
ऑरेंज ह्यू ईयररिंग्स

ऑरेंज शेड की यह ईयररिंग्स कितनी प्यारी लग रही है! इसे व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ कैरी करने से बहुत प्यारा लुक आएगा।
मैट गोल्ड डैन्गलर्स

यह मैट गोल्ड शेड में डैन्गलर्स बहुत स्मार्ट और बोहो लुक दे रहे हैं। इसे आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के लुक के साथ पेयर कर सकती हैं।
टेराकोटा ईयररिंग्स

टेराकोटा ईयररिंग्स फिर से ट्रेंड में हैं। कॉटन साड़ियों और कॉटन सूट के साथ ये बहुत खूबसूरत दिखती हैं।
पर्पल ईयररिंग्स

पर्पल शेड सबसे अलग दिखता है और इसी वजह से खास भी है। इसे आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं।
ब्लू ईयररिंग्स

ब्लू कलर की ये ईयररिंग्स ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न में है। इसे आप व्हाइट कलर की शर्ट या कुर्ती के साथ पहनिए, मस्त दिखेंगी।
मेटैलिक डैन्गलर्स

ये डैन्गलर्स मेटल में हैं और इन पर ब्लू और यलो शेड है। इसे पहनने के बाद किसी और जूलरी को पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फिंगर रिंग्स

ब्लू शेड में ये फिंगर रिंग्स अपने आड़े-तिरछे आकार की वजह से बेमिसाल दिख रही हैं। इन्हें पहनने के बाद तो हाथों की खूबसूरती अपने आप बढ़ जाएगी।