For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बड़े पर्दे पर जल्द होगा इन बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश, सितारे देंगे एक दूजे को कड़ी टक्कर: Bollywood Movies Clash

04:00 PM Sep 16, 2023 IST | Richa Mishra Tiwari
बड़े पर्दे पर जल्द होगा इन बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश  सितारे देंगे एक दूजे को कड़ी टक्कर  bollywood movies clash
Advertisement

Bollywood Movies Clash: बड़े पर्दे पर कुछ दिनों पहले ही गदर 2 और ओमजी 2 रिलीज हुई है, जो जबरदस्त धमाल मचाती हुई दिखाई दे रही है। इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा क्लैश कहां जा रहा था लेकिन गदर 2 कई मायने में ओमजी 2 को पछाड़ते हुए आगे निकल चुकी है। आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर और भी कई फिल्मों की टक्कर होने वाली है और चलिए आपको इन्हीं के बारे में बताते हैं।

फुकरे 3 और वैक्सीन वॉर

Bollywood Movies Clash
Bollywood Movies Clash-Fukrey 3 vs The Vaccine War

सितंबर के महीने में द वैक्सीन वॉर जो विवेक अग्निहोत्री की पिक्चर है और फुकरे 3 जिसका निर्माण फरहान अख्तर ने किया है बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई देगी। हालांकि, यह दोनों फिल्में और उनके सब्जेक्ट अलग-अलग हैं जिस वजह से इन्हें अपने-अपने दर्शन मिल सकते हैं।

रानीगंज और दोनों

BOLLYWOOD CELEBRITIES
Bollywood Movies Clash-Mission Raaniganj vs Dono

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन रानीगंज के साथ बॉक्स ऑफिस पर 5 अक्टूबर को धमाल मचाएंगे। इसी दिन सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर अपनी डेब्यू फिल्म दोनों के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे।

Advertisement

टाइगर 3 और सालार

tiger 3 vs salar
Bollywood Movies Clash-tiger 3 vs salar

जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 और पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार भी एक ही महीने में रिलीज होगी और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी।

तेजस और गणपत

Tejas vs Ganpath
Bollywood Movies Clash-Tejas vs Ganpath

टक्कर की इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस और हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत शामिल है, जो एक दूसरे से टक्कर लेगी।

Advertisement

एनिमल और सेम बहादुर

BOLLYWOOD FILMS
BOLLYWOOD FILMS

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और विक्की कौशल दोनों की ही अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और दर्शक इन्हें अलग-अलग अंदाज में देखना पसंद करते हैं। यह दोनों कलाकार 1 दिसंबर को फिल्म एनिमल और सैम बहादुर के जरिए एक दूजे को कड़ी टक्कर देंगे।

योद्धा और मेरी क्रिसमस

BOLLYWOOD FILMS
BOLLYWOOD FILMS

सितंबर के महीने में कटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा आपस में टकराने वाली है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement