बड़े पर्दे पर जल्द होगा इन बॉलीवुड फिल्मों का क्लैश, सितारे देंगे एक दूजे को कड़ी टक्कर: Bollywood Movies Clash
Bollywood Movies Clash: बड़े पर्दे पर कुछ दिनों पहले ही गदर 2 और ओमजी 2 रिलीज हुई है, जो जबरदस्त धमाल मचाती हुई दिखाई दे रही है। इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा क्लैश कहां जा रहा था लेकिन गदर 2 कई मायने में ओमजी 2 को पछाड़ते हुए आगे निकल चुकी है। आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर और भी कई फिल्मों की टक्कर होने वाली है और चलिए आपको इन्हीं के बारे में बताते हैं।
फुकरे 3 और वैक्सीन वॉर

सितंबर के महीने में द वैक्सीन वॉर जो विवेक अग्निहोत्री की पिक्चर है और फुकरे 3 जिसका निर्माण फरहान अख्तर ने किया है बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई देगी। हालांकि, यह दोनों फिल्में और उनके सब्जेक्ट अलग-अलग हैं जिस वजह से इन्हें अपने-अपने दर्शन मिल सकते हैं।
रानीगंज और दोनों

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन रानीगंज के साथ बॉक्स ऑफिस पर 5 अक्टूबर को धमाल मचाएंगे। इसी दिन सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर अपनी डेब्यू फिल्म दोनों के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे।
टाइगर 3 और सालार

जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 और पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार भी एक ही महीने में रिलीज होगी और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी।
तेजस और गणपत

टक्कर की इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस और हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत शामिल है, जो एक दूसरे से टक्कर लेगी।
एनिमल और सेम बहादुर

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और विक्की कौशल दोनों की ही अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और दर्शक इन्हें अलग-अलग अंदाज में देखना पसंद करते हैं। यह दोनों कलाकार 1 दिसंबर को फिल्म एनिमल और सैम बहादुर के जरिए एक दूजे को कड़ी टक्कर देंगे।
योद्धा और मेरी क्रिसमस

सितंबर के महीने में कटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा आपस में टकराने वाली है।