वेडिंग लहंगे पर डबल दुपट्टा पहनने से मिलते हैं ये फायदे: Bridal Lehenga Dupatta
Bridal Lehenga Dupatta: किसी की शादी की बात चल रही हो तो हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी में सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आए। विंटर वेडिंग के समय लड़कियां अपने लोग को परफेक्ट बनाने के लिए डबल दुपट्टा वाला स्टाइल कैरी करती हैं। डबल दुपट्टे वाला स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में भी चल रहा है और यह देखने में भी अच्छा लगता है। हालांकि पिछले कुछ समय से डबल दुपट्टे वाला स्टाइल कई ब्राइड कैरी भी कर रही हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत भी लगती है। इसलिए आज के समय में हर कोई यह स्टाइल कैरी करना चाहता है ताकि वह हर किसी से अलग लगे।
अलग-अलग फैब्रिक के कॉम्बिनेशन से लुक लगता है ब्यूटीफुल

आप विंटर वेडिंग के दौरान अपने लुक को अलग बनाना चाहती हैं तो आप डबल दुपट्टा स्टाइल कैरी कर सकती हैं जिससे आप को अलग-अलग कलर चुनने का ऑप्शन मिल जाता है। इसके साथ ही आप अलग-अलग फैब्रिक भी सुन सकती हैं जो आपको पसंद हो। आप एक दुपट्टा शियर लुक में ले सकती है तो दूसरा दुपट्टा सिल्क या वेलवेट स्टाइल में भी हो सकता है। अब आप हैवी दुपट्टे को आप अपने कंधे पर रख सकती हैं तो हल्के दुपट्टे को आप अपने सिर पर घुंघट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
सिर को ढकना अधिक आसान

आप डबल दुपट्टा कैरी करते हैं तो आपके सिर को ढकना भी बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है। आप डबल दुपट्टा केरी करते हैं तो स्टाइलिश लुक भी काफी अलग नजर आता है। शादी के समय पंडित महिला को कई तरह की रस्में निभाने के लिए कहता है और इन रस्मों के दौरान दुल्हन को अपना सिर ढक कर रखना होता है। इस समय आप डबल दुपट्टे में से एक दुप्पटे को अपने सिर पर रख कर उसे ढक सकती हैं और दूसरे को अपने कंधे पर रख सकती हैं। इस तरह आप का लुक भी काफी स्टाइलिश लगेगा और आपकी सारी रस्में भी आसानी से हो जाएंगी।
विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट

अगर आप वेडिंग के सीजन में डबल दुपट्टा पहन कर रखती हैं तो इससे आपको ठंड का सामना तो करना पड़ सकता है लेकिन डबल दुपट्टे से आपको ठंड भी नहीं लगेगी। अक्सर सर्दियों में शादी करने पर दुल्हन को यही चिंता रहती है कि वह है सर्दी से कैसे बचेगी? अगर आपकी शादी के समय अधिक सर्दी पड़ रही है तो आप वेलवेट फैब्रिक में दुपट्टा इस्तेमाल कर सकते हैं जो दिखने में भी काफी खूबसूरत लगेगा और मोटा होने के कारण आपको सर्दी भी कम लगेगी।
अलग-अलग कलर के दुपट्टे

ज्यादातर दुल्हन बनने वाली लड़की अपने लहंगे के साथ ही मैचिंग कलर का दुपट्टा कैरी करती है लेकिन का मोनोक्रोम लुक अपनाने से आप को नॉर्मल लड़की की तरह ही समझा जाएगा और आपके लुक में कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं और डिफरेंट कलर ऐड करना चाहती है तो डबल दुप्पटा में आप अलग-अलग कलर सुन सकती हैं। अगर आप चाहे तो रेड के साथ ग्रीन या फिर एक ही कलर के अलग-अलग शेर के दुपट्टे चुन सकती हैं।
मिलता है रॉयल लुक

लड़की की शादी होती है तो वह चाहती है कि वह एक शाही अंदाज में रानी की तरह नजर आए। हर लड़की अपनी शादी में एक रानी की तरह लगना चाहती है और उसी की तरह खूबसूरत और रॉयल लुक चाहती हैं। आप डबल दुपट्टा लुक को कैरी कर सकते है। अगर आप डबल दुपट्टा लुक कैरी करते हैं तो काफी खूबसूरत और रॉयल लगेंगे। चाहे तो विंटेज लुक भी कैरी कर सकते हैं या फिर रीगल लुक क्रिएट करना चाहे तो वो भी कर सलते है। इससे आपका लुक एकदम परफेक्ट हो जाएगा।
अपनी शादी के समय डबल दुपट्टा लुक कैरी करने के बारे में जरूर सोचे यह काफी खूबसूरत लगेगा। डबल दुपट्टा आपको सबसे यूनिक और ब्यूटीफुल लुक भी देगा।