For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पाना चाहती हैं ब्राइट स्किन, तो लगाएं ये होम मेड फेस पैक: Bright Skin Pack

11:45 AM May 16, 2023 IST | Vandana Pandey
पाना चाहती हैं ब्राइट स्किन  तो लगाएं ये होम मेड फेस पैक  bright skin pack
Bright Skin Pack
Advertisement

Bright Skin Pack: गर्मियों का ये मौसम कई तरह की स्किन प्रॉबलम्स को साथ लेकर आता है। इसकी वजह से स्किन काफी डल हो जाती है और चेहरे की चमक कम हो जाती है। हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हमेशा चमकदार और ग्लोइंग बनी रहे। ऐसे में अगर आपकी भी स्किन डल हो गई है, तो केवल मुंह धोने से कुछ नहीं होगा।

यह भी देखें-पीरियड्स स्मेल को दूर करने के लिए आजमाएं ये उपाय, नहीं रहेगी टेंशन: Period Smell

अगर आप अपनी स्किन को ब्राइट बनाने के लिए बाजार में मिलने वाले कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं, तो आपको अब अपने घर में पड़े इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। घर में रखी कुछ चीजों की मदद से भी आप अपनी डल स्किन को फिर से ब्राइट बना सकती हैं। आइए आज आपको ब्राइट स्किन के लिए ऐसे ही कुछ होम मेड फेस पैक्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

संतरे से बनाएं फेस पैक

Bright Skin Pack
Make face pack with orange

संतरे के अंदर अच्छी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। विटामिन सी को स्किन के दाग-धब्बों को कम करने के लिए जाना जाता है। ये स्किन को ब्राइट बनाने के लिए जाना जाता है। इस पैक में इस्तेमाल होने वाला चंदन स्किन की रेडनेस और पिंपल को दूर करने के लिए जाना जाता है। वहीं इसमें इस्तेमाल होने वाला गुलाब जल स्किन को टोन करने का काम करता है।

संतरे के फेस पैक की सामग्री

  • 2 संतरे के छिलकों का पाउडर
  • 1 चम्मच चंदन का पाउडर
  • गुलाब जल

कैसे बनाएं फेस पैक

  • अगर आपके पास संतरे के छिलकों का पाउडर नहीं है, तो संतरे के छिलकों को 3 दिन धूप में सुखाएं।
  • छिलकों के सूख जाने पर इन्हें मिक्सी में अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें। 
  • अब इस पाउडर में चंदन का पाउडर और गुलाब जल मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बना लें। 
  • अब आपको ब्राइटनिंग फेस पैक लगाने के लिए बिल्कुल तैयार है। 

कैसे लगाएं फेस पैक

कैसे लगाएं फेस पैक
how to apply Orange Peel Face Pack
  • अब इस तैयार पैक को उंगलियों की मदद से आप चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। 
  • इसे अपने पूरे चेहरे पर स्क्रब करते हुए लगाएं। ध्यान रहे इसे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर लगाना ना भूलें। 
  • अब इस पैक को 20 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद इसे सादे पानी की मदद से साफ कर लें। 
  • बेहतरीन रिजल्ट के लिए इस पैक को आप हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं। 

गेंदा के फूल का फेस पैक

marigold flower face pack
marigold flower face pack

गेंदे से फूल का इस्तेमाल भी आप अपनी स्किन पर कर सकती हैं। इसमें आप हल्दी मिला सकते हैं। हल्दी में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं। ये स्किन को निखारने का काम करता है। साथ ही इस पैक में इस्तेमाल होने वाला दही डेड स्किन को साफ करने का काम करता है।

Advertisement

गेंदे के फेस पैक की सामग्री

  • गेंदे के फूल
  • दही
  • हल्दी

कैसे बनाएं फेस पैक

  • सबसे पहले गेंदे के फूलों को पानी से धो लें और इन्हें मिक्सी में पीस लें। 
  • इसके बाद इसमें दही और एक चुटकी हल्दी भी मिला लें। 
  • इस सभी चीजों को मिक्स करके आपका फेस पैक तैयार हो जाएगा। 

कैसे लगाएं फेस पैक

How to apply marigold face pack
How to apply marigold face pack
  • इस तैयार पैक को उंगलियों की मदद से आप चेहरे पर लगाएं।  
  • इसे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर लगाना ना भूलें। 
  • अब इस पैक के सूखने के बाद इसे सादे पानी की मदद से साफ कर लें। 
  • बेहतरीन रिजल्ट के लिए इस पैक को आप हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
Advertisement
Tags :
Advertisement