For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

गाजर, बालों के विकास में उपयोगी, कैसे करें इस्तेमाल: Carrot for Hair Growth

02:00 PM Apr 14, 2024 IST | Divya Agarwal
गाजर  बालों के विकास में उपयोगी  कैसे करें इस्तेमाल  carrot for hair growth
Carrot for Hair Growth
Advertisement

Carrot for Hair Growth: हम सभी अपने बालों को चमकदार, मुलायम और मजबूत बनाने के लिए सैलॉन में जाकर बहुत सारा पैसा और समय खर्च करते हैं I क्या आप जानते हैं कि हमारे घरेलु नैचुरल ट्रीटमेंट्स सैलॉन ट्रीटमेंट से बेहतर हो सकते हैं I बालों के लिए एक ऐसा ही होम ट्रीटमेंट गाजर है I इसमें विटामिन ए,B6,B1,B2,B3,K और C के साथ-साथ पोटेशियम, फाइबर, जिंक ,आयरन, फास्फोरस, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं I गाजर में पाया जाने वाला बायोटीन हमारी हेयर ग्रोथ में सहायता करता है I यह सभी न्यूट्रिएंट्स आपकी स्किन हैल्थ को बेहतर बनाने की क्षमता रखते हैं I आईए जानते हैं बालों के लिए गाज़र का इस्तेमाल कैसे करें–

Also read: नाखून को और खूबसूरत बना देंगे ये कमाल के नेल आर्ट डिजाइंस, आप भी करें ट्राई: Nail Art Designs

हेयर ग्रोथ में सहायक

Carrot for Hair Growth
Carrot Helps In Hair Growth

गाजर में पाए जाने वाले ग्रोथ प्रमोटिंग न्यूट्रिएंट्स जैसे कि बायोटीन और विटामिन ए , केराटिन को डेवलप करने में मदद करते हैं I गाजर में विटामिन सी और ई भी होता है जो एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और बालों की मजबूती को बढ़ाता है I यह विटामिन ब्लड फ्लो को बढ़ाते हैं I डर्मेटोलॉजिस्ट की राय में भी अगर आप गाजर को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करते हैं तो आपके बाल कुछ ही महीनो में लंबे और घने हो सकते हैं I

Advertisement

बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है

Apply Carrot Mask And Make Your Hair strong and Healthy
Helps In Reducing Hair Fall

गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए होता है जो आपके स्कैल्प को कंडीशन करने और बालों को झड़ने से रोकने में आपकी मदद करता है I क्लीनिकल केस रिपोर्ट्स में पब्लिश्ड एक केस स्टडी के अनुसार विटामिन ए की कमी से हमारे बाल रूखे और पतले हो जाते हैं I अपने हेयर केयर रूटीन में गाजर का इस्तमाल करके आप अपने बालों को हैल्दी बना सकते हैं I

स्कैल्प में इन्फेक्शन को रोकता है

Carrot Has Anti Bacterial And Anti Fungal properties
Protects Your Scalp From Infections

गाजर के तेल में मौजूद लाइकोपीन, कैरोटोल, कैफिक एसिड, पॉलीएसिटिलीन, एंथोसायनिन आपके बालों को बैक्टीरिया और फंगस जैसे इंफेक्शन से बचाते हैं I गाजर में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज होती हैं और यह दाद और एक्ने आदि से हमारी स्कैल्प को सुरक्षित रखता है I

Advertisement

स्कैल्प को डैंड्रफ से सुरक्षित रखता है

Application of Carrot mask Regularly can Help reducing Dandruff
Protects The Scalp From dandruff

गाजर और गाजर सीड ऑयल में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज डैंड्रफ को नियंत्रित करने में मदद करते हैं I गाजर के एंटीफंगल गुण कैरोटोल और एंथोसायनिन के कारण होते हैं जो मालासेजिया ग्लोबोसा के विकास को रोकते हैं I यह एक ऐसा फंगस है जिसके कारण आपके सिर में रूसी हो जाती है I इसके साथ ही गाजर हमारे स्कैल्प को ऑयली होने से रोकती है जिससे डैंड्रफ को रोकने में मदद मिलती है I

बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है

Carrot mask Helps In Reducing Oxidative Stress
Prevents Premature Greying Of Hair

बालों का झड़ना और समय से पहले सफेद होना ज्यादातर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के कारण होता है I गाजर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण यह बालों के लिए सुपर फूड माना जाता है I बीटा कैरोटीन, विटामिन ई, विटामिन सी, कैफिक एसिड, फ्लेवोनोइड और एंथोसायनिन बालों से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने का काम करते हैं I

Advertisement

बालों के विकास में उपयोगी कुछ हेयर मास्क

Make Your Hair healthy With These Carrot hair mask
Carrot hair Mask
  1. गाजर, केला और दही से बना हेयर मास्क
    गाजर और केले को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट कर दो चम्मच दही के साथ पीस लें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें I अब इस हेयर मास्क को अपने सिर पर लगाकर शावर कैप से ढक लें I आधे घंटे बाद किसी माइल्ड शैंपू से सिर धो लें I
  2. गाज़र, पपीता और दही से बना हेयर मास्क
    गाजर और पपीते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर दो चम्मच दही के साथ पीस लें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें I इस हेयर मास्क को अपने सिर पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें I इसके बाद शैंपू से अपना सिर धो लें I
  3. गाजर और नारियल के तेल का हेयर मास्क
    गाजर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर दो टीस्पून नारियल का तेल मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें I आधे घंटे के लिए इसे अपने सिर पर लगाकर छोड़ दें I बाद में एक माइल्ड शैंपू से अपना सिर धो लें I
  4. गाजर, शहद और एवाकाडो हेयर मास्क
    दो गाजर और आधा एवाकाडो के छोटे छोटे टुकड़े काट कर मिक्सी में एक पेस्ट बना लें I उसमें दो टेबल स्पून शहद मिलाए और अपने बालों में लगाए I आधा घंटे के लिए छोड़ दें और शैम्पू से सिर धो लें I

5. गाजर, जैतून का तेल, प्याज और नींबू का हेयर मास्क
गाजर और प्याज के छोटे-छोटे पीस काट कर मिक्सी में पीस लें I इसमें दो चम्मच नींबू का रस और ओलिव ऑयल मिलाए I आधे घंटे बाद एक माइल्ड शैम्पू से अपना सिर धो लें I

Advertisement
Tags :
Advertisement