For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चों के साथ कुछ ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे ख़ास: Valentine Celebration With Kids

10:30 AM Feb 04, 2024 IST | Ankita A
बच्चों के साथ कुछ ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे ख़ास  valentine celebration with kids
Valentine Celebration With Kids
Advertisement

Valentine Celebration With Kids:जब भी वैलेंटाइन डे मनाने की बात आती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड या फिर पति-पत्नी का ही ख्याल आता हैI हमें लगता है कि यह स्पेशल दिन खासतौर पर सिर्फ इन लोगों के लिए ही होता है, पर ऐसा बिलकुल भी नहीं हैI वैलेंटाइन डे उन सभी लोगों के लिए है जिनसे हम प्यार करते हैं और जो हमारे लिए खास हैंI तो क्यों ना इस बार वैलेंटाइन डे पर कुछ खास किया जाए और उनके साथ मनाया जाए जो हमारे जिगर के टुकड़े हैं, जी हाँ हम बच्चों के साथ वैलेंटाइन डे मनाने की बात कर रहे हैंI आइए जानते हैं कि आप बच्चों के साथ वैलेंटाइन डे कैसे खास बना सकती हैं और उनके साथ खुलकर एन्जॉय कर सकती हैंI

Also read : वैलेंटाइन डे पर इन 14 पौधों को अपनों को गिफ्ट करें  : Valentine’s Day

Valentine Celebration With Kids
decorate your home

वैलेंटाइन डे है तो घर की सजावट भी तो होनी चाहिए ताकि घर के अन्दर भी इस दिन का फील आएI इसके लिए आप अपने बच्चों के साथ मिलकर अपने घर को अच्छे से सजाएँI घर सजाने के लिए आप फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं, आप चाहें तो इस दिन घर में खुशबू वाले कैंडल्स भी जला सकती हैं, इससे भी घर का माहौल काफी ज्यादा स्पेशल लगता हैI

Advertisement

prepare valentine special food
prepare valentine special food

वैलेंटाइन है तो खाना भी स्पेशल होना चाहिएI इस दिन के लिए आप बच्चों के साथ मिलकर पहले से ही एक मेन्यू तैयार कर लें कि उन्हें क्या स्पेशल खाना है ताकि इस दिन आपको परेशानी ना हो कि आप खाने में क्या बनाएंI कोशिश करें कि आप जो भी डिश बनाएं उसमें प्यार के रंग यानी इस दिन के थीम के अनुसार ही बनाएं ताकि बच्चों को भी स्पेशल फील हो और उन्हें इस दिन की अहमियत समझ आएI

movie date
movie date with the kids

इस स्पेशल दिन पर आप अपने बच्चों के साथ उनकी पसंदीदा फिल्म देख सकती हैंI इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप सिनेमा हॉल में जाकर ही मूवी देखेंI आप घर पर भी लैपटॉप व टीवी पर बच्चों की पसंदीदा फिल्म देख सकती हैंI जब आप घर पर बच्चों के साथ मूवी देखें तो कोशिश करें कि घर का माहौल बिलकुल सिनेमा हॉल की तरह ही रखें ताकि बच्चों को भी फिल्म देखने में मज़ा आए और हाँ अपने साथ पॉपकॉर्न रखना ना भूलेंI पॉपकॉर्न खाते हुए मूवी देखने का मज़ा ही कुछ और होता हैI घर पर बच्चों के साथ फिल्म देखने का फायदा ये होगा कि आप अपनी सुविधानुसार मूवी देख सकती हैं और आपका बजट भी कंट्रोल में रहेगाI

Advertisement

cards
Make cards together for each other

बच्चों के साथ वैलेंटाइन डे स्पेशल बनाने के लिए आप बच्चों के साथ मिलकर कार्ड बनाएं और इस दिन एकदूसरे को गिफ्ट करेंI आप चाहें तो एकदूसरे के जैसा ही कार्ड बना सकती हैं या फिर आप चाहे तो एकदूसरे को सरप्राइज देने के लिए छुपा कर भी कार्ड बना सकती हैं ताकि जब आप इस दिन एकदूसरे को कार्ड दें तो खास होने का एहसास होI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement