प्रिंटेड शर्ट को स्टाइल करने के लिए इन अभिनेत्रियों से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी स्टाइलिश: Printed Shirt Style
Printed Shirt Style: बॉलीवुड अभिनेत्रियां फैशन के मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। आम महिलाएं भी उनके फैशन सेंस की दीवानी है। ऐसे में आजकल लड़कियों के बीच प्रिंटेड शर्ट काफी पॉपुलर हो रहा है। हालांकि, कॉलेज गोइंग गर्ल्स को समझ नहीं आता है कि आखिरकार इसे स्टाइल कैसे करना चाहिए। इसलिए, आज हम आपकों बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ ऐसे प्रिंटेड शर्ट लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी यह लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
कटरीना कैफ

इस फोटो में कटरीना कैफ ने रंगीन टेक्स्ट प्रिंटेड शर्ट के साथ नियॉन ग्रीन कार्गो ट्राउजर पेयर किया है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है। साथ ही ग्लॉसी मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है। आप चाहें तो ऐसे शर्ट के साथ सिंपल व्हाइट जीन्स ट्राई कर सकती हैं।
आलिया भट्ट

आलिया ने ब्लैक डिस्ट्रेस्ड डेनिम शॉट्स के साथ बड़े साइज का शर्ट मैच किया है। जो लक्जरी फैशन लेबल बैलेंसिआगा से लिया गया है। ऑफ व्हाइट ओवरसाइज शर्ट पर ब्लैक कलर के प्रिंट खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं, पोनीटेल के साथ गोल्डन हूप्स और ब्लैक सनग्लासेज उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
जाह्नवी कपूर

जाह्नवी ने एयरपोर्ट के लिए फ्लोरल प्रिंटेड फुल स्लीव्स शर्ट के साथ व्हाइट स्ट्रेट फिट ट्राउजर पेयर किया है। इस आउटफिट में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने एक टोटे बैग भी कैरी किया है। खुले बाल और कानों में हूप्स इयरिंग्स अच्छे लग रहे हैं।
श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर येलो फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट और बूटकट जींस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को उन्होंने क्रॉस बैग से कंप्लीट किया है। ग्लोइंग मेकअप और हाई पोनीटेल लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। आप चाहें तो ऐसे शर्ट के साथ शॉर्ट्स या स्कर्ट पेयर कर सकती हैं।
प्रियंका चोपड़ा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फैशन के मामले में बहुत आगे है। एयरपोर्ट के लिए अभिनेत्री ने मल्टी कलर्ड शर्ट के साथ वाइन कलर का वाइड लेग पैंट पहना है। उनका ये लुक काफी कैजुअल है। आप भी आउटिंग के लिए ऐसे आउटफिट ट्राई करें।
सारा अली खान

इस फोटो में सारा ने ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट के साथ लाइनिंग वाला पैंट पेयर किया है। उन्होंने हूप्स इयरिंग्स के साथ कोहल आईज़ मेकअप किया है, जो काफी जच रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला रखा है।
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बेज कलर के फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट और डेनिम जीन्स में बेहद हॉट लग रही हैं। उनकी ये तस्वीर एक फैशन शो की है। एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट करने के लिए मेकअप बिल्कुल लाइट रखते हुए बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई है और बालों को ओपन रखा है।
अदिती राव हैदरी

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने इस फोटो में सी ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट के साथ नियॉन रंग का शॉर्ट्स पेयर किया है। उनका यह आउटफिट काफी सिंपल और सोबर लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने शर्ट को टक इन करके पहना है, जिससे उनका लुक निखर रहा है। उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ हेयर ओपन रखा है।