For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

ऑफिस में बॉसी लुक चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना से सीखें रेशमी बालों को संवारना: Celebrity Hairstyle Look

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी क्यूटनेस से सबको इंप्रेस करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने सिंपल अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। रश्मिका अक्सर नो मेकअप लुक और स्टाइलिश हेयर स्टाइल में नजर आती हैं।
02:00 PM Sep 14, 2023 IST | Ankita Sharma
ऑफिस में बॉसी लुक चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना से सीखें रेशमी बालों को संवारना  celebrity hairstyle look
Advertisement

Celebrity Hairstyle Look: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी क्यूटनेस से सबको इंप्रेस करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने सिंपल अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। रश्मिका अक्सर नो मेकअप लुक और स्टाइलिश हेयर स्टाइल में नजर आती हैं। ये ऐसी हेयर स्टाइल्स हैं, जो बिना किसी सेटिंग स्प्रे और जेल के बनाई जा सकती हैं और काफी इंप्रेसिव भी हैं। अगर आप भी अपने ऑफिस में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इन्हें ट्राई कर सकती हैं।

मिड पार्ट बन

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

मिड पार्ट बन रश्मिका की फेवरेट हेयर स्टाइल्स में से एक है। इसे बनाना भी काफी आसान है और समर सीजन के लिए यह बेस्ट है। इसके लिए आप बालों को सेंटर पार्ट से डिवाइड करें और एक मैसी बन बनाएं।

Advertisement

फ्रिंज हेयर स्टाइल

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

फ्रिंज हेयर स्टाइल आपको कूल लुक देगी। इसमें आपके माथे पर हेयर  फ्रिंज रहते हैं। साथ में आप चाहें तो रश्मिका की तरह एक लूज हाफ हेयर नॉट बनाएं। यह हेयर स्टाइल उन गल्र्स के लिए बेस्ट है, जिनका फोरहेड ज्यादा बड़ा होता है।

बन जाएं पंजाबी कुड़ी

कभी-कभी ऑफिस लुक चेंज करना अच्छा रहता है। ऐसे में अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट या सूट वियर कर रही हैं तो ये पंजाबी कुड़ी लुक अपना सकती हैं। बालों को सेंटर पार्ट से डिवाइड कर एक चोटी बनाएं और अपना लुक डिफरेंट करें।

वेवी हेयर लुक

वेवी हेयर लुक इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। यह आपको बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक देगा। इसके लिए आप हेयर कर्लर का यूज कर सकती हैं। इन दिनों आपको इलेक्ट्रिक और नॉन इलेक्ट्रिक दोनों ही तरीके के हेयर कर्लर आसानी से मिल जाएंगे। ध्यान रखें अगर आप इलेक्ट्रिक कर्लर यूज कर रही हैं तो हीट प्रोटेक्शन स्प्रे जरूर लगाएं।

फ्रंट बैंगज हेयरडू  

फ्रंट बैंगज हेयर स्टाइल आपको बॉसी लुक देगी। अगर आप भी अपनी पुरानी हेयर स्टाइल से बोर हो गई हैं तो आप यह न्यू स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। अगर आप अपना हेयर कट करवाने का रिस्क नहीं लेना चाहती तो आजकल बाजार में आसानी से आपके बालों से मैच करता हुआ एक्सटेंशन मिल जाएगा। आप उसे ट्राई करके न्यू लुक क्रिएट करें। ये एक्सटेंशन काफी नेचुरल लगते हैं।

साइड पार्ट हाफ क्लच

ऑफिस के सिंपल लुक के लिए साइड पार्ट हाफ क्लच एक परफेक्ट हेयर स्टाइल है। इसे बनाकर आप भी रश्मिका की तरह इंप्रेसिव लग सकती हैं। ये हेयरस्टाइल वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही तरीके के आउटफिट्स में अच्छी लगेगी।

ओपन वेव्स

ओपन वेव्स हेयर स्टाइल आपको नेचुरल लुक देगी। इसमें बालों को बहुत ज्यादा कर्ल नहीं किया जाता, बल्कि हल्के वेव्स दिए जाते हैं। इससे आपके बालों को वॉल्यूम मिलता है और बाल हैवी लगते हैं।

स्ट्रेट हेयर

स्ट्रेट लॉन्ग हेयर डू हमेशा से ही शानदार लुक देता है। यह हर समय ट्रेंड में भी रहता है। आप इसके लिए हेयर स्ट्रेटनर का यूज कर सकती हैं। इसके उपयोग से पहले हीट प्रोटेक्टर स्प्रे जरूर यूज करें।

टाई अप पोनीटेल

कभी-कभी सादगी भी बहुत अच्छी लगती है। ऐसे में आप टाईअप पोनीटेल हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। इसमें पोनीटेल को थोड़ा उपर बनाया जाता है और आगे से बालों को पफ लुक देते हैं। जिससे बाल चिपके हुए नहीं लगते।

लो पोनीटेल

अपने सिंपल हेयरस्टाइल से भी आप स्टाइलिश दिख सकती हैं। जैसा कि रश्मिका ने किया। एक्ट्रेस ने सिंपल लो पोनीटेल बनाई है। हालांकि डार्क मेकअप से अपने लुक को संवारा है।

फ्रिंज टॉप

फ्रिंज टॉप हेयर स्टाइल वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही आउटफिट पर अच्छी लगती है। यह ऑफिस में आपको सबसे अलग और कॉन्फिडेंट लुक देगी।

मेसी बन

मेसी बन हेयर स्टाइल काफी स्टाइलिश लगती है। आप इसे ट्राई करके अलग ऑफिस लुक क्रिएट कर सकती हैं। यह काफी बोल्ड लुक देती है। इसे आप पार्टी और फंक्शन में भी बना सकती हैं। यह बॉलीवुड डीवाज की फेवरेट स्टाइल है।  

ट्विन ब्रेड

ऑफिस आउटिंग या फिर इवेंट पर आप ट्विन ब्रेड बना सकती हैं। खास बात यह है कि यह दिनभर खराब नहीं होगी और आपको लुक भी शानदार देगी। ये दो चोटियां बनाने जैसा ही है, लेकिन इसमें चोटियां फ्रेंच नॉट स्टाइल में बनाई जाती है। 

Advertisement
Tags :
Advertisement