For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

अपने घर को दें सेलिब्रिटी होम ट्विस्‍ट

से‍लिब्रिटीज के घरों में सब कुछ शानदार और आरामदायक होता है। उनके घरों में मॉर्डन फर्नीचर और एंटीक वॉल डिजाइंस को बखूबी सजाया गया है।
07:30 AM May 11, 2023 IST | Garima Shrivastava
 strong अपने घर को दें सेलिब्रिटी होम ट्विस्‍ट  strong
Home Decor
Advertisement

Celebrity Home Twist- हम में से ज्‍यादातर लोग स्‍टाइल और लुक के लिए सेलिब्रिटीज को फॉलो करते हैं। सेलिब्रिटीज का मेकअप और ड्रेसिंग सेंस ही नहीं बल्कि होम डेकोर भी लोगों पर अपनी छाप छोड़ता है। जिसे हम अपनाने की कोशिश करते हैं। से‍लिब्रिटीज के घरों में सब कुछ शानदार और आरामदायक होता है। उनके घरों में मॉर्डन फर्नीचर और एंटीक वॉल डिजाइंस को बखूबी सजाया गया है, जिसके लिए वह लाखों रुपए खर्च करते हैं। आलिया, परिणीति, मलाइका और करण जौहर का घर किसी महल से कम नहीं है। वहां कई फॉरेन होम डेकोर आइटम्‍स को भी जगह दी गई है। हालांकि घर में छोटे-छोटे बदलाव करके आप भी अपने घर को सेलि‍ब्रिटी लुक दे सकते हैं। जिसके लिए जरूरी नहीं कि बल्‍क में पैसा खर्च किया जाए। यदि आप भी अपने घर को सेलिब्रिटी होम ट्विस्‍ट देना चाहते हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्‍स के बारे में जिन्‍हें फॉलो करके आप अपने घर को सेलिब्रिटी के घर जैसा बना सकते हैं।

इंटीरियर लाइटिंग

सेलिब्रिटी के घर की तरह सजाएं अपना घर
Interior Lighting

घर की खूबसूरती को इंटीरियर लाइटिंग चार चांद लगा सकती है। अधिकतर सेलिब्रिटीज के घर काफी खुले और बड़े हैं, जहां दिन के समय घर के अंदर नेचुरल लाइट आती है। इसके अलावा घर में ऐसी लाइट्स उपलब्‍ध हैं जो घर को विंटेज और वॉर्म लुक देती हैं। यदि आप भी अपने घर का लुक बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले इंटीरियर लाइटिंग में बदलाव करें। इसके अलावा घर की दिवारों पर कांच और मैटल के शो पीस लगाएं ताकि रोशनी को रिफलेक्‍ट किया जा सके। कमरे में ब्‍लाइंड और लाइट कॉम्‍बीनेशन के कर्टेन लगाएं ताकि बाहर की रोशनी घर में आ सके।

लाइट कलर्स चुनें

सेलिब्रिटी के घर की तरह सजाएं अपना घर
Select light Colors

आपने देखा होगा कि अधिकतर सेलिब्रिटीज के घर का कलर डल और पेस्‍टल होता है। घर को बड़ा दिखाने और चीजों को हाईलाइट करने के लिए लाइट कलर्स का चुनाव बेहतर माना जाता है। वर्तमान में लिविंग और बेडरूम में डार्क और लाइट ग्रे कलर काफी पसंद किया जा रहा है। और इसी के अनुसार मेल खाता इंटीरियर होना चाहिए। इसके अलावा ऑफ व्‍हाइट और व्‍हाइट कलर भी घर को एलीगेंट लुक दे सकते हैं। दिवारों पर स्‍मार्ट लाइटिंग का यूज करके घर को सेलिब्रिटी लुक दिया जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

गो ग्रीन

सेलिब्रिटी के घर की तरह सजाएं अपना घर
Go Green

घर को आकर्षक बनाने में प्‍लांट्स का अहम योगदान होता है। आजकल घर को बायोफिलिक डिजाइन में सजाने का काफी चलन है। मेंटल और फंक्‍शनल हेल्‍थ के लिए इं‍टीरियर प्‍लांट्स का चुनाव किया जा रहा है। आप भी अपने घर को ग्रीन और फ्रेश लुक देना चाहते हैं तो सेकुलेंट्स, बोनसाई और टॉल प्‍लांट्स का चुनाव कर सकते हैं। इससे घर में पॉजिटिव और लाइवली वाइब्‍स आते हैं। साथ ही घर काफी खुला-खुला सा लगता है।

Advertisement

हैंडवर्क का करें प्रयोग

सेलिब्रिटी के घर की तरह सजाएं अपना घर
Use Of Handwork

घर को सेलिब्रिटी होम लुक देने के लिए हैंडीक्रॉफ्ट पर इंवेस्‍ट करें। घर के इंटीरियर में हाथ से बने आइटम्‍स, पेंटिंग और एसेसरीज का प्रयोग करें। सिथेटिक कार्पेट और रग की बजाय हैंडलूम के रग का इस्‍तेमाल करें। लग्‍जरी डेकोर के लिए आप वुडन मेटेरियल का चुनाव कर सकते हैं। यानी लकड़ी से बनी चीजें लोगों को अधिक आकर्षित करती हैं। पेंटिंग के कलर्स सटल और लाइट होने चाहिए। भूल कर भी डार्क और ब्राइट कलर का चुनाव न करें।

वुडन सीलिंग

सेलिब्रिटी के घर की तरह सजाएं अपना घर
Wooden Roof

आलिया भट्ट के कोजी डाइनिंग स्‍पेस में राफ्टर्स का प्रयोग किया गया है। राफ्टर्स यानी डाइनिंग स्‍पेस पर लकड़ी की सीलिंग। वुडन सीलिंग से पूरी छत को ढंकने की आवश्‍यकता नहीं होती बल्कि केवल डाइनिंग टेबल के ऊपर वाली छत को वुडन सीलिंग से कवर किया जा सकता है। एक ट्रेडिशनल लकड़ी की टेबल और गद्दीदार बेंच डाइनिंग स्‍पेस को परफेक्‍ट लुक दे सकती है। माहौल को वाइब्रेंट बनाने के लिए बीच में एक पेंडेंट लाइट भी लगवा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement