करीना, कैटरीना, सारा की तरह पाएं स्मोकी आई इफेक्ट, जान लीजिए इनके सीक्रेट्स: Smokey Eye Effects
Smokey Eye Effects: आई मेकअप के बिना कोई भी मेकअप अधूरा है और अगर आप स्मोकी आई मेकअप करती हैं तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगना पक्का है। स्मोकी आई मेकअप इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ये आपको बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक देता है। यही कारण है कि बॉलीवुड ब्यूटीज भी इसे पसंद करती हैं। गर्ल्स स्मोकी आई मेकअप को कितना पसंद करती हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है साल 2022 में 21 मिलियन लोगों ने यह सर्च किया कि 'स्मोकी आई कैसे करें?'। चलिए आज हम देते हैं आपको इसका सही जवाब—
जानिए क्या है स्मोकी आई मेकअप

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर स्मोकी आई मेकअप क्या है। दरअसल, आंखों को उभारने के लिए गहरे रंग का आईशैडो यूज करना। और आंखों के किनारों पर लाइट शैडो में लाइट लुक देना यानी आंखों के किनारों से आईशैडो को लाइट रखना स्मोकी आई मेकअप है। खास बात यह है कि इसमें डार्क और मोटा आई लाइनर लगाया जाता है। जिसके कारण आंखें बड़ी और आकर्षक लगती हैं। एक परफेक्ट क्लासिक स्मोकी आई मेकअप में तीन अलग-अलग शेड्स के आईशैडो यूज किए जाते हैं।
ये हैं स्मोकी आई मेकअप के स्टेप्स
AdvertisementView this post on InstagramAdvertisement
स्टेप 1
सबसे पहले आप अपनी आईलिड को साफ करें और अपनी आईब्रो को एक आइब्रो पेंसिल से शेप दें। अब अपनी आईलिड पर प्राइमर या फिर ब्राइटनिंग कंसीलर लगाएं। इससे आंखें चिकनी होंगी और मेकअप अच्छे से आपकी आईलिड पर फैलेगा। यह आंखों की डार्कनेस को कम करता है, जिससे आईशैडो का अच्छा कलर आएगा।
स्टेप 2
क्लासिक स्मोकी आई मेकअप के लिए तीन शेड्स के आईशैडो लें। कोशिश करें कि आप ब्लैक, ब्राउन, डार्क ब्राउन, नेवी ब्लू या फिर डार्क ग्रीन कलर के आईशैडो पसंद करें। बहुत हल्के या फिर बहुत ज्यादा रंग के आईशैडो न चुनें। आंखों के ऊपर मिडियम डार्क शेड, क्रीज पर सबसे गहरा और आंखों के एंड्स को हाइलाइट करने के लिए लाइट कलर का शेड यूज किया जाता है। अगर आपकी आंखें बहुत ज्यादा छोटी हैं तो बहुत डार्क ब्लैक आईशैडो यूज न करें। आप डार्क ब्राउन या मीडियम ब्राउन कलर का आईशैडो यूज करें।
स्टेप 3
अच्छा लुक पाने के लिए यह जरूरी है कि आप यही आईशैडो ब्रश का यूज करें। आई मेकअप के लिए हमेशा एक फ्लैट आईशैडो ब्रश का उपयोग करें। अब शैडो को टेप करके आंखों पर लगाएं। एक बार में बहुत ज्यादा आईशैडो न लें। दो रंगों के शैड को मिलाने के लिए ब्लेंडिंग ब्रश यूज करें। आप शैडो को छोटे गोलाकार तरीके से पलकों के बीच से लगाना शुरू करें। एक बार बेस तैयार होने के बाद आईशैडो को फैलाएं और शेप दें।
स्टेप 4
जब आप क्रीज पर डार्क और आईलिड पर मीडियम शैडो अच्छे से लगा लें, उसके बाद बारी आती है हाइलाइट की। हल्का तटस्थ शैडो लगाएं, जो आपकी आई क्रीज से लेकर भौंह की हड्डी तक जाता हो। यह क्रीज लाइन आपके बाकी शैडो से एक या दो शेड हल्की होनी चाहिए। इससे आपको ग्रेडिएंट असर नजर आएगा। थोड़ी ज्यादा चमक के लिए आंखों के अंदरूनी कोनों पर हाइलाइटर लगाएं।
स्टेप 5
स्मोकी आई इफेक्ट के लिए सबसे जरूरी है आईशैडो को अच्छे से लगाना। तीनों शेड्स का आपस में अच्छे से ब्लेंड होना बेहद जरूरी है। ये जितना अच्छा होगा, आपका स्मोकी आई मेकअप उतना ही शानदार होगा। मुलायम ब्रश से आईशैडो को तब तक ब्लेंड करें, जब तक तीनों रंगों के बीच साफ अंतर न नजर आने लगे।
स्टेप 6
स्मोकी आई मेकअप के लिए जितना जरूरी है आईशैडो, उतना ही इंपॉर्टेंट है आई लाइनर। इसके लिए आप लिक्विड या जेल लाइनर का यूज करें। आप आंखों को जैसी शेप देना चाहती हैं, वैसा लाइनर लगाएं। आंखों की ऊपरी लैश लाइन और निचली लैश लाइन दोनों को कवर करें। अगर आप आंखों को ज्यादा हाईलाइट नहीं करना चाहती तो पेंसिल लाइनर यूज करें। इसके बाद पलकों पर मस्कारा लगाएं। डे मेकअप में ब्राउन आईशैडो का उपयोग करें।
अच्छा लगेगा शिमरी स्मोकी आई मेकअप
शिमरी स्मोकी आई इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। पार्टी या फिर डेट के लिए यह परफेक्ट च्वाइस हो सकता है। इसमें आंखों की ऊपर और नीचे की आईलिड पर शिमरी सिल्वर आईशैडो लगाया जाता है। जिन गर्ल्स की आंखें छोटी होती हैं। उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें ब्रो बॉन यानी आइब्रो की हड्डी और आंखों के भीतरी कोनों पर शिमर या फिर लाइट मैट आईशैडो लगाया जाता है।
कलरफुल स्मोकी आई
एक समय था जब सिर्फ डार्क शैड्स ही स्मोकी आई मेकअप के लिए उपयोग में लिए जाते थे। लेकिन अब इसमें भी रंगों के साथ प्रयोग होने लगे हैं। हालांकि इसमें भी सेम फॉर्मूला उपयोग में लिया जाएगा। आंखों की क्रीज पर गहरा, पहलों पर मीडियम और हाइलाइट के लिए हल्के रंग का आईशैडो यूज करें। इसे आप अपनी ड्रेस के रंग के अनुसार चुन सकती हैं। हालांकि इसमें आपको आईलाइनर और पलकों पर खास ध्यान देना होगा।
मिनिमम स्मोकी आई मेकअप
मिलिमल और नो मेकअप लुक इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऐसे में स्मोकी आई मेकअप में भी इसे लागू किया गया है। हालांकि इसका लुक बहुत ही शानदार रहता है। इसके लिए आप ब्राउन आईशैडो का यूज करें। इसमें क्रीज को बहुत डार्क न करें और लाइनर भी हल्का ही लगाएं। बस निचली आईलैश लाइन पर डार्क लाइनर का उपयोग करें और पलकों पर मस्कारा लगाएं। यह आपको परफेक्ट लुक देगा।
क्लासिक स्मोकी आई
क्लासिक स्मोकी आई मेकअप सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला आई मेकअप है। इसमें डार्क कलर आईशैडो यूज किया जाता है और आंखों के ऊपर व नीचे डार्क कलर का आईशैडो और लाइनर लगाया जाता है। यह आई मेकअप पार्टीज के साथ ही आपको हर इवेंट पर अलग और ग्लैमरस लुक देगा।
ब्राउन इफेक्ट स्मोकी आई
अगर आप स्मोकी आई मेकअप चाहती हैं, लेकिन मेकअप को बहुत ज्यादा हाइलाइट भी नहीं करना चाहती तो ब्राउन स्मोकी आई आपके लिए परफेक्ट है। इसमें ब्राउन आईशैडो यूज किया जाता है। इससे आंखें बड़ी तो नजर आती है, लेकिन लुक सिंपल आता है। आप इसे ऑफिस या फिर किसी भी डे पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।