अपने लुक को खास बनाने के लिए सेलेब्स की इन ट्रेंडी ज्वेलरी से लें इंस्पिरेशन: Celebrity Trendy Jewellery
Celebrity Trendy Jewellery: अक्सर महिलाएं कार्यक्रम के हिसाब से कौन सी ड्रेस पहननी हैं, यह तो तय कर लेती हैं। लेकिन ड्रेस के साथ किस प्रकार की ज्वेलरी पहननी चाहिए इसमें वह बहुत कन्फ्यूज होती हैं। खूबसूरती को बढ़ाने में केवल मेकअप और ड्रेस ही नहीं बल्कि एसेसरीज भी बहुत काम करती हैं। कोई भी लुक एसेसरीज के बिना पूरा नहीं होता है।
हर साल ज्वेलरी में कुछ ना कुछ नया ट्रेंड जरूर आता है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने लुक के साथ अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। एक्ट्रेसस हमेशा ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए चर्चा में रहती है। ऐसे में हम आज आपके लिए इस लेख के द्वारा ऐसे लेटेस्ट सेलेब्स ज्वेलरी ट्रेंड लेकर आए हैं , जो किसी भी प्रकार के फंक्शन फिर चाहे पूजा, संगीत, शादी या पार्टी हो किसी भी फंक्शन में आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेंगी, तो चलिए जानते हैं।
दीपिका का चोकर पर्ल नेकलेस

पर्ल ज्वेलरी का जितना चलन पहले था आज भी उतना ही है। अक्सर दीपिका पादुकोण अपने रॉयल लुक्स में नजर आती है। हर कोई उनके फैशन स्टाइल का दीवाना है। अगर आप भी अपने लुक को रॉयल बनाना चाहती हैं, तो आप भी दीपिका पादुकोण की तरह ही चोकर पर्ल नेकलेस के साथ पेंडेंट वाला लंबा रानी हार कैरी कर सकती है। अगर आप अपने लुक को ज्यादा हैवी नहीं रखना चाहती है, तो आप चाहे तो सिर्फ पर्ल चोकर नेकलेस भी कैरी कर सकती है।
सोनम की ट्रेंडी लाइट वेट ज्वेलरी

अगर आप अपने लुक को लाइट रखने के लिए लाइट वेट ज्वैलरी कैरी करना चाहती है तो आपको सोनम कपूर से जरूर इंस्पिरेशन लेना चाहिए। लाइटवेट ज्वेलरी में चैन सेट या फिर स्टड्स सेट आदि खूब देखने को मिलते हैं। लाइटवेट ज्वेलरी आपके लुक को ग्रेसफुल बना सकती है। इस ज्वेलरी की खास बात यह है कि ये वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स के साथ जमती है।
कियारा की पोल्की डायमंड ज्वेलरी

कियारा आडवाणी जितनी अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर है उससे कहीं ज्यादा वह अपनी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उन्हें अक्सर डायमंड ज्वेलरी पहने देखा जा सकता है। अगर आप भी अपने लुक को रॉयल और हैवी रखना चाहती हैं तो आप कियारा आडवाणी की तरह पोल्की डायमंड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। रॉयल और रीगल टच वाली पोल्की ज्वेलरी बेहद सुंदर दिखती है। ऐसा कहते हैं कि पोल्की ज्वेलरी के बिना ब्राइडल जोड़ा अधूरा लगता है।
एक्ट्रेस की पसंद एमराल्ड ज्वेलरी

एमराल्ड ज्वेलरी का खूब चलन हैं। पिछले कई सालों से एमराल्ड ग्रीन स्टोन ज्वैलरी बहुत से लोगों की खास पसंद बन चुकी है। दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स की ये पसंदीदा ज्वेलरी हैं। अपने लुक को स्टनिंग और परफेक्ट बनाने के लिए आप इन सेलेब्स की तरह एमराल्ड ज्वेलरी कैरी कर सकती है। इस ज्वेलरी की खासियत यह है कि यह वेस्टर्न, मॉडर्न हर प्रकार के आउटफिट पर सूट करती है।
सोनाक्षी की यूनिक सी शैल ज्वेलरी

अगर आप अपने लुक को सोनाक्षी सिन्हा की तरह अलग अंदाज देना चाहते हैं, तो सी शैल ज्वेलरी आपके लिए बेस्ट है। सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सी शैल चोकर के साथ सी शेल लंबा नेकलेस भी पहना है। सी शैल ज्वेलरी बहुत ही यूनिक ज्वेलरी हैं। खासतौर पर इस ज्वेलरी को लोग गर्मियों में कैरी करना पसंद करते हैं। यह ज्वेलरी दिखने में भी लाइट होती है और वजन में भी लाइट होती है। इस ज्वेलरी को हर प्रकार की आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। जैसे की टॉप जींस, कुर्ता जींस, टॉप स्कर्ट, वेस्टर्न टॉप स्कर्ट आदि।
चोकर है पसंदीदा ज्वेलरी

चोकर की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। मार्केट में चोकर की कई वैरायटी आ चुकी है। दीपिका पादुकोण से लेकर भूमि पेडनेकर जैसे कई सेलेब्स अपने लुक को परफेक्ट और यूनिक बनाने के लिए चोकर कैरी करते हैं, जो उनके लुक को स्टनिंग बनाता हैं। अगर आप अपने आउटफिट के साथ ज्वेलरी कैरी करने के लिए कंफ्यूज हो रही है, तो अब ज्यादा कंफ्यूज होने की कोई जरूरत नहीं है। चोकर को साड़ी, लहंगे से लेकर कुर्ते और जींस टॉप जैसे हर आउटफिट पर कैरी किया जा सकता है।
विंटेज ज्वेलरी

विंटेज ज्वेलरी वो ज्वेलरी होती है जिसका लुक ट्रेडिशनल होता है और जिसमें ओल्ड फैशन की झलक नजर आती है। यह ज्वेलरी कई सालों से चलती आ रही है और आज भी इसका ट्रेंड बरकरार हैं। मार्केट में इस ज्वेलरी की कई वैरायटी देखने को मिल सकती है। सेलेब्स के द्वारा भी इस ज्वेलरी को खूब पसंद किया जाता है। जैसे आलिया भट्ट, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित समेत कई सेलेब्स को साड़ी के साथ ये ज्वेलरी कैरी करते हुए देखा होगा। खासतौर पर इस ज्वेलरी को बनारस, कांजीवरम, सिल्क जैसी साड़ियों पर कैरी किया जाता है। अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही है तो विंटेज ज्वेलरी कैरी करना ना भूले। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप चाहे तो बालों में गजरा भी लगा सकती है।