For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

कुछ खास लोग जिन्हें अपनी डाइट में ज्यादा जिंक की आवश्यकता होती है: Zinc Rich Diet

08:00 AM Apr 11, 2024 IST | Divya Agarwal
कुछ खास लोग जिन्हें अपनी डाइट में ज्यादा जिंक की आवश्यकता होती है  zinc rich diet
Advertisement

Zinc Rich Diet: डी एन ए के फॉरमेशन, सैल्स की ग्रोथ, प्रोटीन को बिल्ड करने, डैमेज्ड टिशूज को रिपेयर करने और हैल्दी इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करने में जिंक हमारी बॉडी में एक मेजर रोल प्ले करता है I नुट्रिशनिस्ट और एक्सपर्ट्स के अनुसार यह पावर हाउस न्यूट्रिएंट कुछ लोगों के लिए विशेष रूप से आवश्यक होता है I इस तरह के लोगो को अपने जिंक इन्टेक पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है I आज हम इसी विषय पर बात करेंगे I

प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाएं

Breast Feeding Mothers Also Require Zinc Rich Foods
Include Zinc Rich Foods For Healthy Pregnancy

प्रेगनेंसी के दौरान और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए जिंक रिच फूड आइटम्स की आवश्यकता बढ़ जाती है I न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार हैल्दी प्रेगनेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के लिए अपनी डाइट में टोफू, चना और डेयरी जैसे फूड आइटम्स को अवश्य शामिल करें I

वेजिटेरिअंन्स और वेगन्स

Include Beans, DryFruits And Whole Grains In Your Meals
Vegetarians and Vegans need More Zinc As Plant Based Meals Are Not Rich in Zinc

न्यूट्रीशनिस्ट के अनुसार प्लांट बेस्ड डाइट में जिंक की मात्रा कम होती है I ऐसे लोगों को अपनी डाइट में मेवे, फलियां और साबुत अनाज का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए I इससे उनकी जिंक की रिक्वायरमेंट पूरी होने में मदद मिलेगी I

Advertisement

बुजुर्गों के लिए आवश्यक

Include Zinc Rich Food Items LIke Lean Meat , Dairy And Fortified Cereals In your Meals
Elderly People Need more Zinc Rich Food Items For Better Health

न्यूट्रीशनिस्ट के अनुसार जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारी बॉडी में जिंक का एबसोर्पशन स्लो हो जाता है जिससे उसकी कमी हो सकती है I ऐसे में बुजुर्ग लोगों को जिंक रिच फ़ूड आइटम्स जैसे डेयरी, लीन मीट और फोर्टिफाइड सीरिअल्स अपनी डाइट में अवश्य लेने चाहिए I

जो लोग बीमार हैं

Those Who Are Sick Needs More Zinc For Better Immunity

अगर आपकी तबीयत खराब है तो जिंक आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह आपके इम्यून फंक्शन को सपोर्ट करता है I किसी भी बीमारी से लड़ते समय आपकी इम्यूनिटी अगर अच्छी होती है तो आप जल्दी रिकवर करते हैं I डॉक्टर की सलाह अनुसार अंडे, पोल्ट्री और बीन्स आदि को अपनी डाइट में शामिल करें I

Advertisement

डाइजेस्टिव डिसऑर्डर

Include Zinc Fortified Food Items
Include Zinc Rich Diet If You Have Digestive Disorders

Also read : इंटरमिटेंट फास्टिंग से बढ़ सकता है हार्ट फेलियर होने का खतरा: Intermittent Fasting

क्रोहन ( Crohn’s ) या सीलिएक ( Celiac ) रोग जिंक अब्जॉर्प्शन को ऑब्सट्रक्त कर सकते हैं I एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आपको इस तरह के डाइजेस्टिव डिसऑर्डर्स हैं तो डॉक्टर से कंसल्ट करके आप जिंक फोर्टीफाइड फूड आइटम्स और सप्लिमैंट्स लेने के बारे में सोच सकते हैं I

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement