For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चे को नहाना नहीं है पसंद, ऐसे बनाएं ‘बाथ टाइम’ मजेदार: Children Bathtime

12:30 PM Apr 15, 2024 IST | Ankita A
बच्चे को नहाना नहीं है पसंद  ऐसे बनाएं ‘बाथ टाइम’ मजेदार  children bathtime
Children Bathtime
Advertisement

Children Bathtime: एक माँ के लिए अपने बच्चे को नहलाना काफी मुश्किल भरा काम होता हैI किसी दिन तो बच्चे बड़े आराम से नहा लेते हैं और किसी दिन नहाने के नाम पर रोना शुरू कर देते हैंI ऐसे में माँ को बच्चे की साफ-सफाई को लेकर टेंशन होना लाजिमी हैI वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहने लगती हैं, क्योंकि माँ को अपने बच्चे को साफ़ व स्वस्थ जो रखना होता है, लेकिन बिना बच्चे की आँखों में आंसू देखेI अगर आपको भी अपने बच्चे को नहलाने में परेशानी होती है तो आप इन टिप्स को जरूर अपनाएंI

Also read: क्या आप भी करते हैं नवजात बच्चे को किस, जानिए कितना सही है प्यार जताने का यह तरीका: New Born Baby Care

Children Bathtime
Choose bath toys

बच्चों को खिलौने काफी ज्यादा पसंद होते हैं, इसलिए आप उन्हें नहलाने के समय बाथ टॉय का इस्तेमाल करेंI रंगबिरंगे और आकर्षक बाथ टॉयज को देख कर बच्चे ना सिर्फ खेलते हैं, बल्कि नहाते समय रोते भी नहीं हैंI इसके अलावा, ये बाथ टॉय बच्चों के साथ अपनी बॉन्डिंग को मज़बूत बनाने और उनसे बातचीत करने में भी मदद करते हैंI बाथ टॉय से बच्चों का दिमाग़ी विकास अच्छे से होता है और वे चीज़ों को भी बेहतर तरीक़े से सीख पाते हैंI

Advertisement

baby products
Choose baby products carefully

बच्चों की त्वचा काफी नाज़ुक व संवेदनशील होती हैI ऐसे में अगर नहाते समय साबुन या शैम्पू उनकी आँखों में चला जाता है तो वे रोना शुरू कर देते हैं और अगली बार लगवाने से भी डरते हैंI इसलिए आप इन प्रोडक्ट्स के चुनाव में सावधानी बरतें और माइल्ड प्रोडक्ट्स का चुनाव करें, जो बच्चे की त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ पोषण भी देने वाला होI

water temperature
check the water temperature

बच्चों को नहलाते समय यह जरूर ध्यान रखें कि पानी का तापमान सही होI अगर आप बहुत ज्यादा ठंडे पानी से बच्चों को नहलाएंगी तो उन्हें ठंड लग जाएगी और ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करेंगी तो उनकी त्वचा रुखी हो जाएगीI इसलिए बच्चों को नहलाते समय पानी का सही तापमान रखें और पहले अपनी त्वचा पर पानी डाल कर देखें, जब यह आपको नार्मल लगे, तभी आप बच्चों को नहलाएंI

Advertisement

अगर आप सोचेंगी कि आप बच्चे को बाथ रूम में सामान्य तरीके से नहलाएंगी और वे नहाते समय खुश रहेगा, तो आपका ऐसा सोचना गलत हैI अगर आप चाहती हैं कि आपके बच्चे ख़ुशी-ख़ुशी नहाएं तो आप इसके लिए बाथ टब जरूर खरीदें और इसमें पानी भर कर बच्चों को नहलाएंI टब में बच्चे खेलते भी हैं और उन्हें नहाने में भी काफी मज़ा आता हैI इस दौरान आप एक बात का जरूर ध्यान रखें कि टब में आप बच्चे को बहुत देर तक ना रखें, वरना बच्चे को ठंड भी लग सकती हैं और उसकी तबियत भी ख़राब हो सकती हैI

baby
talk to baby while bathing

नहलाने के समय को मजेदार बनाने के लिए आप इस समय बच्चे से बात करें और उसकी बातें सुनेंI ऐसा करने से आप दोनों के बीच एक प्यारा सा बॉन्ड भी बनेगा और बच्चे का पूरा ध्यान आपकी बातों पर रहेगा, जिससे वह नहाने के दौरान रोएगा नहींI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement