For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

स्कूल के लिए बच्चे हो जाते हैं लेट, इन तरीकों से नहीं होगी परेशानी: Parenting Tips

12:30 PM Apr 09, 2024 IST | Ankita A
स्कूल के लिए बच्चे हो जाते हैं लेट  इन तरीकों से नहीं होगी परेशानी  parenting tips
Child reach school on time
Advertisement

Parenting Tips: अधिकांश घरों में सुबह का माहौल काफी भागदौड़ भरा होता है, आखिर बच्चों को समय से स्कूल जो भेजना होता हैI सुबह की हड़बड़ी में पेरेंट्स के लिए सब कुछ अच्छे से मैनेज करना काफी मुश्किल भरा काम होता हैI बच्चे भी सुस्ती से तैयार होते हैं, जिसकी वजह से कई बार पेरेंट्स को गुस्सा आ जाता है और वे सुबह-सुबह ही बच्चों को डांट भी देते हैंI ऐसा करके दिन भर उन्हें भी अच्छा नहीं लगता है और बच्चों को भी डांट पड़ जाती हैI ऐसे में पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे कुछ आसान तरीके अपनाएं, जिससे उन्हें सुबह बच्चों को स्कूल भेजने में आसानी होI ये कुछ आसान टिप्स हैं जिससे आपके बच्चे समय से स्कूल के लिए तैयार हो जाएंगे और आप भी सुबह की भागमभाग से बच सकती हैंI

Also read: करियर का चुनाव करने में माता-पिता करें बच्चों की मदद: Kids Career Choice

prepare for the morning in advance

अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा सुबह स्कूल के लिए समय से तैयार हो  जाए तो आप इसकी आधी तैयारी रात में ही करके रखें, जैसे बच्चों का स्कूल ड्रेस तैयार करके रख दें, उनका स्कूल बैग रेडी रखें ताकि सुबह उन्हें स्कूल बैग तैयार करने में और चीजों को खोजने में मेहनत ना करना पड़ेI और हाँ, सबसे जरूरी चीज़ आप बच्चों से रात में ही पूछ लें कि वे सुबह क्या टिफ़िन लेकर जाना चाहते हैं और हो सके तो इसकी थोड़ी तैयारी रात में ही कर लेंI

Advertisement

Teach children to keep things in the right place

सुबह आपका और बच्चों का ज्यादा समय चीजों को खोने में बर्बाद होता है और वे स्कूल के लिए लेट हो जाते हैंI लेकिन अगर आप अपने बच्चों में यह आदत डेवेलप करें कि वे चीजों को सही से एक जगह पर रखें, तो आपको सुबह उनके साथ चीजें खोजने की टेंशन से छुटकारा मिल जाएगा और बच्चे समय से स्कूल के लिए तैयार भी हो जाएँगेI

set the clock forward

बच्चों को सुबह समय से स्कूल भेजने के लिए आप घर की घड़ी को थोड़ा आगे रखेंI अगर बच्चों को इसके बारे में पता चल जाएगा तो वे अपने हिसाब से टाइम कैलकुलेट कर के तैयार  होंगे और स्कूल के लिए लेट हो जाएँगे, इसलिए इसके बारे में बच्चों को बिलकुल भी ना बताएं ताकि वे समय से पहले उठ सकें और उन्हें तैयार होने के लिए ज्यादा समय मिल सकेI

Advertisement

Explain the importance of time to children

आप अपने बच्चों को समय के मूल्यों का महत्व समझाएं और उन्हें सिखाएं कि समय से उठना और सही तरीके से काम करना क्यों जरूरी होता है और इसके क्या फायदे होते हैं, ताकि आपका बच्चा समय का महत्व जान सके और स्कूल के लिए समय से तैयार होने की आदत डालेंI

make a habit of sleeping on time

जब तक घर के सभी सदस्य नहीं सोते, तब तक बच्चों को भी नींद नहीं आती है, वे भी कुछ ना कुछ करते ही रहते हैंI आप अपने घर में यह नियम बनाएं कि परिवार के सभी सदस्य रात 10 बजे तक सो जाएँगे, ताकि बच्चे समय से सो जाएँ और उन्हें सुबह जल्दी उठने में आसानी होI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement