For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

गर्मियों में ग्लोइंग हेल्दी स्किन के लिए 5 कॉफी ब्यूटी हैक्स: Coffee Beauty Hacks

05:00 PM May 31, 2023 IST | Ankita A
गर्मियों में ग्लोइंग हेल्दी स्किन के लिए 5 कॉफी ब्यूटी हैक्स  coffee beauty hacks
Coffee Beauty Hacks
Advertisement

Coffee Beauty Hacks: कॉफी में सुंदरता निखारने के कई गुण होते हैंI जिस तरह से कॉफी पीने से हमारे शरीर को एनर्जी मिलती है, ठीक उसी तरह से इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन हेल्दी व ग्लोइंग होती हैI  कॉफी में एंटी ऑक्सीडेंट व पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा में निखार लाने का काम करते हैंI ये फ्री रेडिकल्स को दूर कर डैमेज स्किन सेल्स को ठीक करने का काम करता है, जिससे आपकी स्किन हेल्दी व ग्लोइंग नज़र आने लगती हैI

कॉफी आइस क्यूब्स से करें स्किन की पफीनेस को कम

Coffee Beauty Hacks
Coffee Ice Cubes

अगर आप सनबर्न, टैनिंग, दाग- धब्बे, मुहांसे, चेहरे पर पफीनेस व डल स्किन से गुजर रही हैं तो कॉफी आइस क्‍यूब आपके लिए बेहद फायदेमंद हैI इसे आइस के रूप में इस्तेमाल करने से आँखों के आसपास की सूजन कम होती है और डार्क सर्कल भी हल्का होने लगता हैI कॉफी आइस क्यूब्स बनाने के लिए स्ट्रांग फ्लेवर कॉफी को पानी में अच्छी तरह से घोल लेंI इसके बाद इसे आइस ट्रे में डाल कर जमा लेंI इस कॉफी आइस क्यूब्स को सर्कल मोशन में अपने चेहरे पर अप्लाई करेंI इससे न केवल आप फ्रेश व रिफ्रेशिंग महसूस करेंगी बल्कि आपकी त्वचा ग्लोइंग भी होगीI

कॉफी स्क्रब से करें डेड स्किन रिमूव

Coffee Scrub
Coffee Scrub

कॉफी पाउडर दानेदार होता है, जो स्क्रब की तरह काम करता हैI कॉफी में ऐसे कई गुण होते हैं जो डेड स्किन का सफाया कर उसे चमकदार और खूबसूरत बनाता हैI कॉफी स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर लें अब इसमें एक चम्मच चीनी मिला कर स्मूथ पेस्ट बनायेI इसे चेहरे पर लगायें और हाथों को गोल गोल घुमाते हुए 4-6 मिनट के लिए चेहरे को इससे स्क्रब करें I इस उपाय से आपकी त्वचा की गन्दगी पूरी तरह से साफ हो जाएगी और आपको मिलेगी रेशम सी दमकती त्वचा I

Advertisement

कॉफी से हटाएं टैनिंग

कॉफी से हटाएं टैनिंग

गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्या आम है I टैनिंग के कारण त्वचा की रंगत फीकी नज़र आने लगती है और स्किन डल  हो जाती है I लेकिन कॉफी चुटकियों में स्किन से टैनिंग की समस्या को खत्म कर देता है I  इसके लिए बस आपको कॉफी में जैतून का तेल मिक्स कर चेहरे पर अप्लाई करना है और थोड़े देर के बाद ठंडे पानी से धो लेना है I अगर आप जैतून के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो कॉफी में थोड़ी सी हल्दी और दही मिक्स करके लगायें, इससे आपकी टैनिंग की समस्या तो खत्म होती ही है साथ ही स्किन हाइड्रेटेड भी होती है I

हेयर केयर के रूप में करें कॉफी का इस्तेमाल

Coffee for Hair
Coffee for Hair

बालों पर कॉफी के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है I बालों के लिए कॉफी का इस्तेमाल आप नेचुरल हेयर डाई व हेयर मास्क के रूप में कर सकती हैंI हेयर डाई बनाने के लिए चम्मच कॉफी में थोड़ा सा पानी मिला कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें अब इसे अपने बालों में ठीक उसी तरह से अप्लाई करें जैसे आप मेहंदी लगाती हैं, इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धों लेंI आप देखेंगे कि बालों में एक नेचुरल खूबसूरत सा कलर दिखाई देगा और ग्रे हेयर की समस्या भी खत्म हो जाएगीI

Advertisement

कॉफी फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन

Coffee Face Pack
Coffee Face Pack

त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में भी कॉफी काफी मददगार है I कॉफी फेस पैक बनाना बेहद आसान हैI इसे बनाने  के लिए एक चम्मच कॉफी लें इसमें थोड़ा सा शहद डालें फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स करेंI अगर आपको लग रहा है कि ये पैक काफी गाढ़ा है तो इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल के भी आप डाल सकती हैंI आप चाहें तो  नींबू के रस की कुछ बूंदें भी डाल सकती हैं, नींबू त्वचा से दाग धब्बे कम करने में मदद करता हैI इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लेंI ये पैक आपको रिफ्रेश करने के साथ साथ ग्लोइंग स्किन भी देता हैI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement